Bokaro Tourist Places In Hindi : झारखंड एक राज्य है जिसका बोकारो जिला प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहर से भरपूर है। यहां के अनगिनत प्राकृतिक स्थल और धार्मिक स्थल अपने प्राकृतिक खूबसूरती, वन्यजीवों, और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध हैं। इस पोस्ट में हम आपको झारखंड के एक छोटे से शहर बोकारो के बारे में बताएंगे और बोकारो में घूमने के 12 खूबसूरत स्थलों का परिचय देंगे।
बोकारो स्टील सिटी में घूमने की 12 खूबसूरत जगह | Bokaro Tourist Places In Hindi | Jharkhand Me Ghumne Ki Famous Jagah
झारखंड का एक प्रमुख और लोकप्रिय शहर बोकारो जिसे स्टील सिटी भी कहा जाता है। बोकारो में भारत का सबसे बड़ा स्टील प्लांट बनाया गया है जिसे सोवियत संघ की बनाया गया था इस स्थान के पर्यटन के लिए देश ही नहीं वरन विदेश से भी यात्री आते रहते हैं झारखंड का बोकारो जिला इस्पात उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है इस्पात उद्योग के अलावा यह स्थान अपने साफ-सुथरे और कई खूबसूरत पर्यटन स्थलों के कारण भी एक लोकप्रिय शहर है।
यहां पर आपको पर्यटन के लिए प्राचीन और भव्य मंदिर के साथ-साथ खूबसूरत प्राकृतिक स्थल,पार्क, स्टेडियम ,बांध तथा अन्य कई ऐसे खूबसूरत अस्थल यहां पर मौजूद हैं जो आपको बोकारो की तरफ से चलाते हैं,सबसे बड़ा इस्पात उद्योग वाला शहर होने के बाद भी या स्थान पर ही साफ सुथरा और खूबसूरत शहर है,तो यदि आप बोकारो का भजन करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में।
जगन्नाथ मंदिर बोकारो का प्रसिद्ध मन्दिर – Jagannath Temple Famous Temple of Bokaro In Hindi
जगन्नाथ मंदिर बोकारो का एक बेहद ही लोकप्रिय और धार्मिक स्थल है। यह मंदिर बहुत ही भव्य और विस्तृत क्षेत्र में बना हुआ है सफेद संगमरमर से बना यह मंदिर बेहद ही आकर्षक है,हर तरफ से तालाब से घिरे होने के कारण इस मंदिर की खूबसूरती और भी अधिक आकर्षक लगती है यह मंदिर उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर साफ प्रतीत होता है जिसमें आप भगवान जगन्नाथ के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं,भगवान जगन्नाथ को समर्पित इस मंदिर परिसर में आप अन्य देवी-देवताओं के मंदिर और प्रतिमाएं भी देख सकते हैं।
इस भव्य मंदिर परिसर में भगवान शिव, श्री गणेश, महालक्ष्मी जी तथा नवग्रहों के मंदिर भी बने हुए हैं तथा मंदिर के बाहर गार्डन और पार्क बने हुए हैं जहां पर आप बैठ कर अपना अमूल्य समय बहुत ही आनंद और शांति से बिता सकते हैं,इस भव्य मंदिर की शिल्पकला बेहद ही अनूठी है जिस कारण से मंदिर के दर्शन करने पर बहुत ही सुखद अनुभूति प्राप्त होती है मंदिर के आसपास तालाबों में आप मछलियां भी देख सकते हैं तथा उनको आप दानें भी खिला सकते हैं।
जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान बोकारो में घूमने की जगह – Jawaharlal Nehru Biological Park Places to visit in Bokaro In Hindi
बोकारो का एक प्रमुख और मुख्य आकर्षण स्थल है जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान झारखंड राज्य का सबसे बड़ा जैविक उद्यान भी है,इस उद्यान को 1980 में बनाया गया है,जहां पर आप को विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर देखने को मिलेंगे तथा यहां की कृत्रिम झील में आप नौकायन का भी आनंद ले सकते हैं,इसका देखरेख बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन के द्वारा किया जाता है,यहां पर यात्रियों के देखने के लिए हिरण, मगरमच्छ, तेंदुआ, बंदर, अजगर,लकड़बग्घा, चीता जैसे अन्य कई जानवर यहां पर मिल जाते हैं।
जानवरों के साथ साथ यहां पर आप हंस, ईमू तथा अन्य पक्षियों को भी देख सकते हैं तथा यहां के मछलीघर में आप अनेक प्रकार की मछलियों को भी देख सकते हैं जो विभिन्न प्रकार की खूबसूरत मछलियां मन को बहुत लुभाती हैं,तो यहां पर इस जैविक उद्यान में आपको देखने और करने के लिए बहुत सी चीजें उपलब्ध हैं जिस कारण से यह पर्यटकों में एक प्रमुख और लोकप्रिय स्थल हैजिस कारण से आप इस स्थान को अपने पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल कर सकते हैं।
सिटी पार्क बोकारो का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – City Park, Famous Tourist Destination of Bokaro In Hindi
बोकारो के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक सिटी पार्क जो मुख्य शहर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस खूबसूरत और हरे-भरे पार्क में देखने के लिए बहुत सी चीजें हैं ,यहां पर आने के बाद इस गार्डन की खूबसूरती रंग-बिरंगे फूल और हरियाली मन मोह लेते हैं यहां पास में आपको विभिन्न प्रकार के गुलाब के फूल भी देखने को मिलते हैं तथा यहां के झील में आप वोटिंग का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
यहां इस पार्क में स्थित लोटस लेक में ढेर सारे कमल के फूल भी उगाए गए हैं जो बहुत ही खूबसूरत दिखाई देते हैं, इस पार्क में ढेर सारी खूबसूरती के अलावा यहां एक म्यूजिकल फाउंटेन भी है जो इस बड़े से क्षेत्र में फैले हुए पार्क को और भी आकर्षक और मजेदार बना देता है पर्यटकों में यह पिकनिक गंतव्य के लिए एक खूबसूरत और प्रमुख लोकप्रिय स्थल है जिस कारण से यहां पर आपको पर्यटकों की काफी माता दिखाई दे जाती है यह स्थान बोकारो के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है।
सूर्य मंदिर बोकारो का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Sun Temple Famous Religious Place of Bokaro In Hindi
सूर्य मंदिर जैसा कि उसके नाम से ही पता चलता है कि यह मंदिर भगवान सूर्य देव को समर्पित है जो बोकारो के प्रमुख और मुख्य धार्मिक स्थलों में से एक है यह भव्य मंदिर लाल रंग का है जो बेहद ही खूबसूरत और भव्य मंदिर है इस मंदिर के पास में आपको तालाब दिखाई देता है जो इस मंदिर को और भी खूबसूरत बनाता है जिसे सूर्य तालाब में भी कहा जाता है, इस मंदिर की शिल्पकला बेहद ही अद्भुत है जो यहां पर आने वाली यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
मंदिर के गर्भ गृह में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित है जो बेहद ही खूबसूरत शिल्प कला का प्रतीक है,इस प्रतिमा में भगवान सूर्य को अपने घोड़ों के साथ रथ की सवारी करते हुए बहुत ही खूबसूरत शिल्प कला द्वारा उकेरा गया है जिससे उनका सारथी रथ को चलाते हुए दिखाया गया है,मंदिर की खूबसूरत वास्तु कला तथा इस मंदिर की प्रसिद्धि के कारण या पर्यटकों में बोकारो का एक लोकप्रिय स्थल है।
गरगा बांध बोकारो में घूमने की जगह – Garga Dam Places to visit in Bokaro In Hindi
दामोदर नदी की सहायक नदी गरगा पर बनाया हुआ यह बांध पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय और एक खूबसूरत पिकनिक स्थल के रूप में पसंद है यहां पर वर्ष भर में लाखों पर्यटक आपको पर्यटन के लिए आते दिख जाएंगे यह बोकारो के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जो शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित है यह बांध इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह शहर को पानी तथा बिजली की आपूर्ति प्रदान करता है।
इस बांध के चारों तरफ की बेहद ही खूबसूरत हरियाली तथा सुंदर और आकर्षक वातावरण पर्यटकों को बहुत ही आकर्षित करती है,मानसून के समय में यह बांध और भी खूबसूरत दिखाई देता है तथा यहां का आसपास का वातावरण और भी मंत्रमुग्ध कर देने वाला हो जाता है। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक लोकप्रिय गंतव्य स्थल है इस वजह से आप इस स्थान को अपने पर्यटन स्थल की सूची में शामिल कर सकते हैं
लुगूबरु घंटा बड़ी बोकारो पर्यटन स्थल – Lugubaru Ghanta Badi Bokaro Tourist Places In Hindi
लुगू बुरु घंटा बारी बोकारो में स्थित एक प्रमुख धार्मिक स्थल है,लुगु पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर संथाली आदिवासियों के धार्मिक गुरु को समर्पित मंदिर है, संथाल समाज के लिए विशिष्ट महत्व रखने वाला यह उनका आध्यात्मिक मंदिर ललपनिया के पास स्थित है जहां पर संथाल समाज के लोग देश के विभिन्न कोनो से यहां पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एकत्र होते हैं क्योंकि हर वर्ष यहां पर इस समय बहुत बड़ा मेले का आयोजन होता है।
झारखंड की सबसे बड़ी दूसरी पहाड़ी जिस पर यह मंदिर स्थित है जिसमें संथाल समाज के आराध्य देव की पूजा की जाती है,दरबारी चट्टानों के बीच गुफा में स्थापित देव की दर्शन करने लोग देश विदेश से आते हैं,उच्च स्थान पर स्थापित होने के कारण इस स्थान से आसपास के भव्य और खूबसूरत नजारे यहां आने वाले सैलानियों को बहुत ही लुभाते हैं,इस स्थान से हरे-भरे घने जंगल तथा पहाड़ियों के अद्भुत रूप देखकर सैलानियों को अति प्रसन्नता मिलती है।
यहां पास में ही सीता झरना नाम का एक झरना है जिसका पानी बहुत ही साफ और निर्मल है लगभग 40 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला जल बेहद ही अनूठा दृश्य प्रस्तुत करता है झरने के सामने ही गुफा भी स्थित है,यहां का खूबसूरत और रमणीय प्राकृतिक दृश्य आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। यह स्थान बोकारो के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जहां पर देश-विदेश से लोग पर्यटन के लिए आते हैं।
तेनुघाट बोकारो पर्यटन स्थल – Tenughat Bokaro Tourist Places In Hindi
दामोदर नदी पर बना हुआ यह खूबसूरत बांध बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा निर्मित करवाया गया है यह स्थल बोकारो के प्रमुख आकर्षक स्थलों में से एक है इस बांध पर बने हुए गेट के पास बड़ी-बड़ी चट्टानें हैं जिससे होकर जब जल बहता है तो ऐसा प्रतीत होता है मानो पहाड़ों से झरना निकल रहा हो यह एक बहुत ही खूबसूरत स्थान है जहां से बहुत ही मनोरम प्राकृतिक दृश्य भी देखने को मिलता है जिस कारण से यह आने वाले पर्यटकों के लिए एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है।
यहां आने वाले पर्यटक यहां पर स्नान करने का भी भरपूर मजा लेते हैं,बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा यहां पर एक व्यूप्वाइंट की स्थापना की गई है जहां से आप बांध के खूबसूरत दृश्य को खड़े होकर निहार सकते हैं,यहां से दिखने वाला दृश्य बेहद ही अनुपम और मंत्रमुग्ध करने वाला होता है यहां पर आने वाले सैलानी वोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं,अपनी प्राकृतिक सुंदरता तथा बोटिंग और मनोरम दृश्य के कारण बोकारो का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
श्री कालिका महारानी मंदिर बोकारो स्टील सिटी झारखण्ड – Shri Kalika Maharani Temple Bokaro Steel City Jharkhand
यह काली मंदिर बोकारो शहर में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 2010 में शुरू हुआ था तथा 2012 में यह पर्यटकों के दर्शन के लिए खोल दिया गया,इस मंदिर की स्थापत्य कला बहुत ही खूबसूरत है यह मंदिर मां काली को समर्पित है जिसमें मां काली की प्रतिमा स्थापित है जिन्हें शक्ति और ऊर्जा का अवतार माना जाता है इस मंदिर की शिल्प कला इस मंदिर को और भी भव्य बनाती है इस मंदिर का सफेद रंग इस मंदिर को और भी सुंदर और सुखद बनाता है।
एक विस्तृत इलाके में फैला हुआ यह मंदिर कालिका बिहार में स्थित है जहां पर माता के दर्शन के लिए प्रतिदिन भारी संख्या में पर्यटक आते हैं यह मंदिर बोकारो का ही नहीं वरन् झारखंड का एक लोकप्रिय और प्रसिद्ध मंदिर है। लगभग आधा एकड़ में फैला हुआ यह मंदिर जिसकी भव्यता देखते बनती है,जिस कारण से यह बोकारो का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।
बोकारो स्टील प्लांट बोकारो स्टील सिटी झारखण्ड – Bokaro Steel Plant Bokaro Steel City Jharkhand
स्टील प्लांट पंडित जवाहरलाल नेहरु के द्वारा स्थापित किया गया था जो भारत का ही नहीं वरन एशिया के सबसे बड़े इस्पात उद्योग केंद्र सबसे बड़े उद्योग केंद्रों में से जाना जाता है, इस स्टील प्लांट को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं तथा इस स्टील प्लांट ने इस खूबसूरत शहर को और भी अधिक खूबसूरत तथा सैलानियों को आमंत्रित करने वाला बनाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बोकारो स्टील प्लांट के कारण ही बोकारो को अधिक प्रसिद्धि प्राप्त हुई है,इस स्टील प्लांट की स्थापना 1964 ईस्वी में हुई थी जिसे सोवियत की मदद से बनाया गया इसलिए बोकारो स्टील प्लांट बोकारो के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है यहां पर देश-विदेश से पर्यटक इस स्टील प्लांट में आते हैं।
राम मंदिर बोकारो स्टील सिटी झारखण्ड – Ram Mandir Bokaro Steel City Jharkhand
यह बोकारो के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है,इस मंदिर को भगवान राम को समर्पित किया गया है जिसमें भगवान श्री राम के अलावा हनुमान जी, मां काली और राधा कृष्ण तथा अन्य कई देवी-देवताओं के मंदिर स्थापित है जहां प्रतिदिन अधिक मात्रा में दर्शन आरती दर्शन के लिए आते हैं किस मंदिर की प्रसिद्धि इसलिए भी है क्योंकि यहां पर काफी सुविधाएं प्रदान करके शादियां कराई जाती हैं शादियों के समय में यहां पर अत्यधिक भीड़ देखी जाती है यह बोकारो का एक लोकप्रिय और धार्मिक स्थल है जहां पर पर्यटक काफी मात्रा में पर्यटन और दर्शन के लिए आते हैं।
बोकारो सिटी सेंटर बोकारो का प्रमुख पर्यटन स्थल – Bokaro City Center is the main Tourist Destination of Bokaro In Hindi
बोकारो सिटी सेंटर के प्रमुख और लोकप्रिय स्थान है जो बोकारो जिले में स्थित एक लोकप्रिय स्थान है जहां पर आपको हर प्रकार के सामान उपलब्ध हो जाते हैं इस शॉपिंग सेंटर में आपको गाड़ी के शोरूम तथा अन्य हर प्रकार के खाने पीने के सामान ,रेस्टोरेंट बैंक एटीएम, एजुकेशन सेंटर,विद्यार्थियों के लिए होटल तथा अन्य कई प्रकार के सामान यहां पर इस शॉपिंग सेंटर में आपको उपलब्ध मिल जाते हैं यह शहर का एक व्यस्ततम शॉपिंग सेंटर है जहां पर प्रतिदिन आपको काफी अधिक मात्रा में व्यक्तियों की भीड़ दिखाई देगी।
तो यदि आप बोकारो पर्यटन के लिए जाते हैं तो आप इस सिटी सेंटर में आवश्यक घूमने जाए जहां पर आप अनेक प्रकार की शॉपिंग कर सकते हैं तथा विशाल शॉपिंग सेंटर के अंदर की खूबसूरती तथा मिलने वाले कई प्रकार के सामानों को देख सकते हैं तथा अपनी जरूरत की चीजों को यहां से खरीद सकते हैं।
पारसनाथ पहाड़ी बोकारो पर्यटन स्थल – Parasnath Hills Bokaro Tourist Places In Hindi
पारसनाथ छोटा नागपुर पठार पर स्थित है,पठार के पूर्वी छोर पर स्थित इस पर्वत शिखर का नाम भगवान पार्श्वनाथ के नाम के आधार पर रखा गया है जो जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर थे,यह स्थान जैन धर्म की आस्था का एक महत्वपूर्ण स्थान है जहां की मान्यता है कि यह स्थान मूछ प्राप्त करने की पवित्रता प्रदान करता है,इस स्थान की खूबसूरती यहां की प्राकृतिक सुंदरता हरे-भरे खूबसूरत वादियां और पहाड़ियां का शांत वातावरण सैलानियों को अपनी ओर खींच लाता है।
जैन धर्म के अनुयायियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण स्थान होने के साथ-साथ हर धर्म के लोगों के लिए यह एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है जिस कारण से यह बोकारो का एक लोकप्रिय स्थान है जहां के सुखद और शांत वातावरण तथा अद्भुत दृश्य को देखने के लिए सैलानी यहां पर वर्ष भर भारी मात्रा में आते हैं।
बोकारो घूमने के लिए अच्छा समय – Best time to visit Bokaro In Hindi
वैसे तो बोकारो की यात्रा के लिए आप वर्ष की किसी भी महीने में यह की यात्रा कर सकते हैं लेकिन सितंबर से लेकर फरवरी तक का समय काफी सुखद और सुहावना रहता है क्योंकि इस समय यहां का तापमान अनुकूल रहता है जिस कारण से यात्रा में पर्यटकों को भरपूर आनंद आता है,मानसून के समय में यहां पर बांध तथा उसके आसपास का वातावरण बहुत ही खूबसूरत है हो जाता है जिस कारण से ही यहां वर्ष भर सैलानी अपने यात्रा के लिए यहां आते रहते हैं।
बोकारो कैसे पहुंचे – How to Reach Bokaro In Hindi
बोकारो शहर काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है यहां पर आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी मार्ग के द्वारा यात्रा के लिए आ सकते हैं तो आइए जानते हैं हमारे इस लेख के द्वारा यहां पर पहुंचने के मार्गों के बारे में।
हवाई जहाज द्वारा बोकारो कैसे पहुंचे – How to Reach Bokaro by Aeroplan In Hindi
यदि आप बोकारो की यात्रा के लिए हवाई मार्ग का चुनाव करते हैं तो बता दे कि यहां का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा बिरसा मुंडा हवाई अड्डा है जो यहां से लगभग 84 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,जहां पर पहुंचकर आप बोकारो के लिए बस,टैक्सी अथवा ट्रेन के द्वारा आसानी से पहुंचकर अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं। आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है।
रेल मार्ग द्वारा बोकारो कैसे पहुंचे – How to Reach Bokaro by Train In Hindi
बोकारो में अपना रेलवे स्टेशन मौजूद है जो भारत के सभी प्रमुख शहरों से काफी अच्छे से जुड़ा हुआ है जहां से नियमित ट्रेनें बोकारो के लिए उपलब्ध है,तो यदि आप इस रेलमार्ग का चुनाव करते हैं करते हैं तो आप बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
सड़क मार्ग द्वारा बोकारो कैसे पहुंचे – How to Reach Bokaro by Road In Hindi
बोकारो सड़क मार्ग से भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से बहुत अच्छे से जुड़ा हुआ है तो यदि आप सड़क मार्ग का चुनाव करते हैं तो आसानी से आप बस अथवा टैक्सी या अपने निजी वाहन के द्वारा आसानी से बोकारो पहुंच सकते हैं आपकी अपनी सुविधानुसार सड़क मार्ग भी आपके लिए एक अच्छा और उत्तम चुनाव हो सकता है।
बोकारो क्यों प्रसिद्ध है?
झारखण्ड के छोटानागपुर पठार में स्थित जिला बोकारो अपने प्रकिर्तिक सौंदर्य के साथ साथ स्टील उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है जहाँ सालाना लगभग 0 लाख टन स्टील का उत्पादन किया जाता है।
बोकारो का दूसरा नाम क्या है?
झारखण्ड के जिला बोकारो को अपने सबसे अधिक स्टील उत्पादन के कारण “स्टील सिटी” के नाम से जाना जाता है।
निष्कर्ष –
बोकारो में घूमने के लिए यह 12 खूबसूरत जगहें आपके लिए एक प्राकृतिक और सांस्कृतिक आनंद का स्रोत हो सकती हैं। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ आपको झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर का भी अनुभव होगा, जिससे आपकी यात्रा यादगार बनेगी। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा “बोकारो स्टील सिटी में घूमने की 12 खूबसूरत जगह (Bokaro Tourist Places In Hindi)” के विषय में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में आप बताना ना भूलें। धन्यवाद
इसे भी देखें –
- रांची के 15 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Ranchi Best Tourist Places In Hindi
- देवघर के 10 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Deoghar Best Tourist Places In Hindi
- धनबाद में 12 प्रमुख पर्यटन स्थल जो है प्राकृतिक दृश्यों का खजाना
- नेतरहाट पर्यटन: झारखण्ड का अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य | छोटानागपुर की रानी में घूमने की जानकारी
- हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य झारखण्ड
- दलमा वन्यजीव अभ्यारण झारखंड
- पंच घाघ वाटरफॉल झारखण्ड
- पतरातू घाटी झारखण्ड – Patratu Valley Jharkhand In Hindi