Top 10 Tourist Places In Uttarakhand In Hindi

उत्तराखण्ड के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल – Top 10 Tourist Places In Uttarakhand In Hindi

Top 10 Tourist Places In Uttarakhand In Hindi : हैल्लो दोस्तो, आइये जानते हैं भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल देवभूमि उत्तराखण्ड में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह के बारे में जहाँ पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों का आनंद लेने जा सकते है। आपको बता दें, की उत्तराखण्ड परिवार के साथ साथ हनीमून में यहाँ आकर पहाड़ों पर चढंकर बहुत सारी पिक्चर क्लिक करके इस खास ट्रिप को ज़िन्दगी का खूबसूरत यादगार पल बना सकते है।

Table of Contents

उत्तराखण्ड के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल – Top 10 Tourist Places In Uttarakhand In Hindi – Best Places To Visit In India

Top 10 Tourist Places In Uttarakhand In Hindi
Top 10 Tourist Places In Uttarakhand In Hindi

भारत का एक बेहतर सुंदर और लोकप्रिय राज्य उत्तराखंड जो हिमालय के पास स्थित एक ऐसा पर्वत स्थल जिसे देवभूम भी कहा जाता है। हिमालय की खूबसूरती के साथ साथ उत्तराखंड अपने सांस्कृतिक सभ्यता और खूबसूरत प्राचीन मंदिरो के लिए भी प्रसिद्ध है। यहाँ आप व्हाइट वाटर राफ्टिंग, माउंटेन बाइकिंग,फ्लाइंग फॉक्स, बंजी जंपिंग और हिल स्टेशन पर कैम्पिंग जैसी एक्टिविटी का आनंद ले सकते है। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हिमालय की सुंदरता के साथ मंदिरो में जाकर एक शांत और सुखद अनुभव प्राप्त होता है। तो आइए जानते हैं Top 10 Tourist Places In Uttarakhand In Hindi, How To Reach Uttarakhand In Hindi, Famous Food Of Uttarakhand In Hindi, Best Time To Visit Uttarakhand In Hindi के बारे में।

उत्तराखण्ड में घूमने की जगह ऋषिकेश – Uttarakhand Tourist Place In Hindi Rishikesh

उत्तराखंड राज्य का एक लोकप्रिय स्थल ऋषिकेश, जो एक प्राचीन शहर होने के साथ-साथ हिंदुओं के लिए एक पवित्र स्थल है। पवित्र गंगा नदी के तट पर यह शहर हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है। यह लोकप्रिय शहर अत्यंत लौकिक और अनुपम सौंदर्य समेटे हुए हैं।

इस पवित्र और प्राचीन स्थल की अनेकों कथाएं पुराणों से जुड़ी हुई है। कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन से निकला विष भगवान शिव ने इसी स्थल पर ग्रहण किया था। ऋषिकेश एक ऐसा पवित्र स्थल है जहां पर पर्यटक धार्मिक स्थल, अद्भुत वातावरण, के साथ साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं।

इस पवित्र स्थल को वर्ल्ड योग कैपिटल भी माना जाता है। जिस वजह से यहां विदेशो से भी लोग आते रहते हैं। यहां की लोकप्रिय सुंदरता देखने के साथ साथ एडवेंचर, व्हाइट वाटर राफ्टिंग, फ्लाइंग फॉक्स, माउंटेन बाइकिंग, बंजी जंपिंग और योग क्रियाएं सीखने के लिए लोग विदेशों से भी पर्यटन के लिए आते रहते हैं। अध्यात्म और प्रकिर्तिक सौन्दर्य के लिए ही ऋषिकेश उत्तराखण्ड के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।

Rishikesh In Uttarakhand Tourism
Rishikesh In Uttarakhand Tourism

Best Tourist Places In Rishikesh In Hindi

  • पटना जलप्रपात ऋषिकेश
  • नीरगढ़ झरना
  • त्रिवेणी घाट
  • ऋषिकुंड
  • मधुबन आश्रम
  • लक्ष्मण झूला
  • राम झूला
  • वशिस्ट गुफा आश्रम
  • नीलकंठ महादेव मंदिर
  • झिलमिल गुफा
  • गणेश गुफा
  • राजाजी नेशनल पार्क
  • कैलाश निकेतन मंदिर
  • कौडियाला बीच

उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हरिद्वार – Famous Place Haridwar In Uttarakhand Tourism In Hindi

हरिद्वार, भारत के सात पवित्र शहरों में से एक, उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में गंगा के किनारे पर स्थित एक सुंदर प्राचीन शहर है। हरिद्वार का शाब्दिक अर्थ है “भगवान का वास” जहां भगवान निवास करते है। हरिद्वार एक ऐसा शहर है जो आश्रम, मंदिर और संकीर्ण शहरों में समृद्ध है। गंगा नदी में लाखों लोग अपनी आस्था के साथ मन को पवित्र करने के लिए गंगास्नान के लिए आते हैं।

दुनिया का फेमस कुंभ मेला हर बारह साल में एक बार हरिद्वार में आयोजित किया जाता है। पूरे भारत के पर्यटक कुंभ मेले में भाग लेने और इसका आनंद लेने के लिए भारी संख्या में आते है। हरिद्वार के अलावा, कुंभ मेले को भारत के केवल तीन शहरों में प्रायगराज (इलाहाबाद ), नाशिक और उज्जैन में आयोजित किया गया था। तीर्थस्थल और पर्यटन स्थल के संगम के साथ हरिद्वार उत्तराखण्ड के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल में प्रमुख स्थान रखता है।

Haridwar In Uttarakhand Tourism
Haridwar In Uttarakhand Tourism

Best Tourist Places In Haridwar In Hindi

  • ब्रह्मा कुंड
  • हर की पौड़ी
  • मनसा देवी टेम्पल
  • शांति कुञ्ज
  • भारत माता मंदिर
  • चंडी देवी मंदिर
  • चिल्ला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
  • माया देवी मंदिर
  • व्रिष्णु घाट
  • सप्तऋषि आश्रम

उत्तराखंड की लोकप्रिय जगह नैनीताल – Uttarakhand Tourist Places in Hindi Nainital

झीलों का शहर कहा जाने वाला नैनीताल भारत के उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र का मुख्य पर्यटन स्थल है। नैनीताल एक ऐसी जगह है जहां आप हरे भरे पहाड़ों और चारों तरफ से झीलों से घिरे सुन्दर प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। यहाँ बर्फ से ढके पहाड़ और उनके सुंदर परिवेश को देखकर हर कोई मन्त्र मुग्ध हो जाता है।

नैनीताल में झीलों से गिरती जलधारा, ताजी हवा, चारों तरफ देवदार जैसे पेड़ों से घिरे घने जंगल पर्वत चोटियों से सूर्योदय का अद्भुत दृश्य का लुत्फ उठाने भारी संख्या में पर्यटक साल भर आते रहते हैं। प्राकृतिक वातावरण के साथ साथ यहां की सांस्कृतिक और सामाजिक वातावरण में भरपूर विनम्र स्वभाव के स्थानीय लोग मिलेंगे जिनकी शब्दों की मिठास और खातिरदारी आपको पल भर में दीवाना बना देगी।

Nainital In Uttarakhand Tourism
Nainital In Uttarakhand Tourism

Tourist Places in Nainital In Hindi

  • नैनी झील
  • स्नो व्यू प्वाइंट
  • इको केव गार्डन
  • केंद्र पं. बल्लभ पंत चिड़ियाघर
  • टिफिन टॉप
  • द माल रोड
  • नैना पीक
  • औली हिल स्टेशन
  • पंगोट
  • ज्योलिकोट
  • राजभवन

उत्तराखण्ड की खूबसूरत जगह केदारनाथ – Beautiful Place Of Uttarakhand Tourism In Hindi Kedarnath

केदारनाथ मंदिर चार धाम में से एक है, उत्तराखंड में हिमालय पर्वत के बीच स्थित केदारनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित हिन्दुओ का सबसे पवित्र तीर्थस्थल है। केदारनाथ पहाड़ों के बीच में स्थित मुख्य तीर्थयात्रा का केंद्र है, जहां भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग को स्थापित किया गया था। केदारनाथ मंदिर से ज्योतिर्लिंग जो कि 3584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, सभी 12 ज्योतिर्लिंगो में सबसे महत्वपूर्ण है।

वास्तुकला का अद्भुत नमूने को दर्शाता केदारनाथ मंदिर की विशेष बात यह है कि यह मंदिर केवल अप्रैल और नवंबर के बीच दर्शन के लिए खोला जाता है और लोग केदारनाथ मंदिर के मंदिर में आने का इंतजार बड़ी उत्सुकता से करते रहते हैं। सर्दियों के दिनों में केदारघटी पूरी तरह से बर्फ में ढंकी हुई होती है। ऐसा कहा जाता है कि बद्रीनाथ के पास जाने वाली यात्रा अगर केदारनाथ को नहीं देखती है तो उनकी यात्रा को अधूरा माना जाता है। इस ज्योतिर्लिंग की वजह से ही केदारनाथ उत्तराखण्ड के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल में प्रमुख तीर्थस्थल है।

Kedarnath In Uttarakhand Tourism
Kedarnath In Uttarakhand Tourism

Best Tourist Places In Kedarnath In Hindi

उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी – Masoorie Hill Station in Uttarakhand Tourism in Hindi

मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का पहाड़ों के बीचो बीच स्थित एक पर्वतीय नगर है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहते है। यह पर्वतीय पर्यटन स्थल हिमालय पर्वतमाला के मध्य हिमालय श्रेणी में मसूरी की खूबसूरत वादियों और पहाड़ों की सुंदरता का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है। गंगोत्री का प्रवेश द्वार, मसूरी जिसकी सुंदरता और यहाँ के हरे भरे पहाड़ों को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं और यहाँ की प्रकिर्तिक सुंदरता उनको मंत्रमुग्ध क्र देती है।

लोगो का मानना है कि यहां बहुतायत में उगने वाले एक पौधे ”’मंसूर”’ के कारण इसका नाम मसूरी पड़ा। अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ किसी पहाड़ी क्षेत्र में घूमने की योजना बनारहे हे तो यह लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन पर्यटन स्थल आपको बेहद खूबसूरत और आश्चर्यचकित के देगा। मसूरी में रैनकोट और छाता जरूर साथ रखे क्योकि मसूरी में बारिश कभी भी हो सकती है।

Masoorie In Uttarakhand Tourism
Masoorie In Uttarakhand Tourism

Masoorie Tourist Places In Hindi

इसे भी देखे – ऊटी में घूमने वाली ठंडी और खूबसूरत स्थान

उत्तराखंड का मशहूर स्थल देहरादून – Dehradun Best Places to Visit in Uttarakhand Tourism In Hindi

देहरादून भारत के उन खूबसूरत स्थानों में से एक है, जो उत्तराखंड राज्य में दून घाटी के बीच में स्थित है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादुन, पर्यटकों के बीच एक बहुत लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो कि पारिवारिक छुट्टियों, दोस्तों और जोड़ों के साथ घूमने के लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। देहरादुन उत्तराखंड राज्य में एक सुंदर हिमालयन गढ़वाल पृष्ठभूमि के साथ समुद्र तल से 1400 फीट ऊपर की ऊंचाई पर स्थित है।

देहरादुन में आप प्राकृतिक झरनों, मनमोहक जलवायु, प्राचीन गुफाएं, सूर्यास्त का अद्भुत दृश्य के साथ हरे भरे पहाड़ो के बीच साहसिक गतिविधियों का आनंद भी ले सकते है। देहरादुन, भारत की खूबसूरत जगह के साथ -साथ पास मसूरी जैसे अन्य पर्यटन स्थल होने की वजह से पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां के मनमोहक नजारे और शानदार जलवायु तथा बढ़िया खाना आपकी यात्रा को बहुत ही रोमांचकारी और शानदार ट्रिप बना देता है।

Dehradun In Uttarakhand Tourism
Dehradun In Uttarakhand Tourism

Best Tourist Places In Dehradun In Hindi

  • सहस्त्रधारा
  • रॉबर की गुफा
  • लच्छीवाला
  • हर की दून
  • मालसी डियर पार्क
  • तपोवन मंदिर
  • टपकेश्वर मंदिर 
  • फन वैली
  • मिन्ड्रोलिंग मठ
  • व्यू पॉइंट

उत्तराखंड का लोकप्रिय स्थल उत्तरकाशी – Uttarkashi Uttarakhand Tourism In Hindi

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड देश का एक छोटा सा शहर “उत्तरकाशी” जिसे उत्तर में “वाराणसी” के रूप में भी जाना जाता है। हिंदू द्वारा एक धार्मिक स्थान के रूप में “उत्तरकाशी” प्रतिष्ठित भारत के सबसे पवित्र तीर्थयात्रियों में से एक है। इसे गंगोत्री और यमुनोत्री जेसी पावन तीर्थ यात्रा का प्रवेश द्वार कहा जाता है।

एक धार्मिक स्थान होने के अलावा, उत्तरकाशी एक सुंदर हिल स्टेशन भी है जो बर्फीली पहाड़ियों, सुंदर घाटियों, अल्पाइन जंगलो की सुन्दरता, ग्लेशियरों और हिमालय की अद्भुत चोटियों से सुसज्जित है। यह क्षेत्र शुरू में धार्मिक पर्यटन का समर्थन करता है, लेकिन कई वर्षों से प्राकृतिक सौंदर्य, ट्रेकिंग और झीलोंजैसी साहसिक गतिविधियों के कारण पर्यटकों के लिए अलग ही उत्साह उत्पन्न करता है।

Uttarkashi In Uttarakhand Tourism
Uttarkashi In Uttarakhand Tourism

Famous Tourist Places In Uttarkashi In Hindi

उत्तराखंड का दर्शनीय स्थल द्वाराहाट रानीखेत – Ranikhet Uttarakhand Tourism In Hindi

उत्तराखंड की सबसे आकर्षक स्थलों में से एक रानीखेत जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और दृश्यों से जादुई छटा बिखेरता एक प्रमुख पहाड़ी पर्यटन स्थल है। यह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित एक शानदार हिल स्टेशन है जहां से आप हिमालय की अद्भुत छवि, खूबसूरत मंदिरों और लुभावनी दृश्यों का आनन्द ले सकते हैं।

रानीखेत जो बहुत नैसर्गिक शान्तिपूर्ण स्थान के साथ साथ खुबानी, देवदार, सेबों के बगीचों और बलूत के पेड़ो से घिरा हुआ रमणीक हिल स्टेशन है। यहां के झरने तथा सुन्दर जंगल पर्यटक जो अनायास ही आकर्षित कर लेती है और वो यहां आकर आनन्दित होते हैं। वाइल्ड लिफ्ट  पैराग्लाइडिंग और गोल्फिंग के लिए रानीखेत सबसे अच्छा पर्यटन स्थल है।

Ranikhet In Uttarakhand Tourism
Ranikhet In Uttarakhand Tourism

Best Tourist Places Of Ranikhet Hill Station

उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन अल्मोड़ा – Almora Hill Station In Uttarakhand Tourism In Hindi

हिमालय पर्वतमाला के बीच में स्थित अल्मोड़ा उत्तराखण्ड राज्य का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। घोड़े के पैरों के समान दिखने वाला अल्मोड़ा प्राकृतिक सुंदरता को समेटे एक आकर्षित हिल स्टेशन भी है। समुद्र तल से 1638 मीटर ऊंचाई पर बसा यह शहर अपने शानदार हस्तशिल्प, हरे-भरे जंगलो, समृद्ध सांस्कृति, स्वादिष्ट भोजन, अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और सुन्दर वन्य जीवन के लिए दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

भड़कीले हिल स्टेशन के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अल्मोड़ा के बीच कोसी कौशिकी व सुयाल अली नामक बहने वाली 2 नदियों का आकर्षण आप को मंत्रमुग्ध कर देगी।

Almora Hill Station In Uttarakhand Tourism

Famous Almora Tourist Places In Hindi

उत्तराखंड का खूबसूरत पर्यटन स्थल रुद्रप्रयाग – Rudrapryag In Uttarakhand Tourism In Hindi

उत्तराखंड राज्य में मंदाकिनी और अलकनंद नदी जहा आपस में मिलती है उस पवित्र स्थान को रुद्रप्रायग के नाम से जाना जाता है। रुद्रप्रायग का नाम भगवान शिव के रुद्रावतार को समर्पित है। उत्तराखंड में स्थित 5 प्रयागों मेंसे पहला स्थान देव प्रयाग का है। प्रकृति की सुंदरता के साथ, रुद्रप्रायग कई प्राचीन मंदिरों का घर भी है जो केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे बड़े तीर्थयात्रा के केंद्र के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है।

स्वर्ग जैसी अनुभूति देने वाला यह खूबसूरत शहर शानदार और आकर्षक दृश्य प्रदान करता है जहां पर्यटक इसकी प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक परिदृश्यों से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। रुद्रप्रयाग में कैम्पिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज आपके टूर को रोमांचकारी और यादगार बना देंगी।

Almora Hill Station In Uttarakhand Tourism
Almora Hill Station In Uttarakhand Tourism

Famous Tourist Places In Rudraprayag in Hindi

उत्तराखंड का प्रसिद्ध जिम कार्बेट नेशनल पार्क – Jim Corbett National Park In Uttarakhand Tourism In Hindi

हैली नेशनल पार्क के रूप में इसकी स्थापना वर्ष 1936 में हुई थी जो भारत के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में से है जिसे जिम कॉर्बेट नेशनल पार्कके नाम से भी जाना जाता है। यहां इस पार्क में लुप्तप्राय प्रजातियों का निवास स्थान है। यहां आप को रॉयल बंगाल टाइगर के अलावा भी 25 श्री शरीफ की प्रजातियां, 50 जानवरों की प्रजातियां, 50 पेड़ों की लुप्त प्राय प्रजातियां और 1580 पक्षियों की प्रजातियों लगभग पाई जाती हैं तो यदि आप वन्यजीव के शौकीन हैं तो यह आपके लिए एक शानदार स्थल है।

Jim Corbett National Park In Uttarakhand Tourism
Jim Corbett National Park In Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थल – Major Religious Places in Uttarakhand Tourism In Hindi

FAQ- उत्तराखंड के बारे में पूछे जाने बाले प्रश्न

उत्तराखंड घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है? – Best Time To Visit Uttarakhand In Hindi

उत्तराखंड जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर और अक्टूबर के महीने में घूमने वाले पर्यटकों के लिए बहुत ही अच्छा समय होता है। साल भर पर्यटकों को आकर्षित करता उत्तराखंड में घूमने के लिए पूरे साल पर्यटक आते रहते है। गर्मियों के मौसम में जब देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है तब यहाँ का मौसम काफी खुशनुमा रहता है। गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर पर्यटक उत्तराखंड गर्मियों में आना पसंद करते है।

अगर आप बर्फीला वातावरण देखना पसंद करते हे तो नवंबर के अंत से फरवरी तक यहाँ आना आदर्श माना जाता है। मानसून के मौसम में भारी बारिश के कारण यहाँ हिमस्खलन और नदिया का जलस्तर काफी बढ़ जाता है इसलिय जुलाई से लेकर अगस्त तक यहाँ घूमने से बचना चाहिए।

उत्तराखंड कैसे पहुंचे? – How To Reach Uttarakhand In Hindi

भारत के किसी भी स्थान से उत्तराखंड बिना किसी परेशानी के पहुंचा जा सकता है। यदि आप हवाई यात्रा से जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड में 3 एयरपोर्ट है, जालीग्रांट (देहरादून ), पंतनगर(नैनीताल) और पिथौरागढ़। आपको देहरादून से नियमित उड़ानें मिल जायगी जबकी पंतनगर(नैनीताल) से कुछ लिमिटेड उड़ाने ही मिलती है।

यदि आप ट्रेन से उत्तराखंड जाना चाहते हैं तो दिल्ली, हरियाणा, मुम्बई, लखनऊ, जयपुर, और चंडीगढ़ के साथ साथ भारत के अन्य बड़े शहरों से आप उत्तराखंड के लिए ट्रेन सेवा उपलब्ध है। देहरादून, ऋषिकेश, नैनीताल, काठगोदाम, कोटद्वार और हरिद्वार उत्तराखंड के प्रमुख रेलवे स्टेशन है।

यदि आप बस से सफर करना चाहते हैं तो हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, नैनीताल, मसूरी, रूद्रपुर, रामनगर और हल्द्वानी जाने के लिए दिल्ली लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों से सीधा बस आपको मिल जाएगी। बाइक और कार से उत्तराखंड जाना बहुत आसान है आप दिल्ली से हाइवे पकड़ सकते हैं और सीधा उत्तराखंड आप जा सकते हैं और अपने मन के अनुसार रास्ते का इंज्वॉय कर सकते हैं। आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है।

उत्तराखंड का प्रसिद्ध भोजन क्या है? – Famous Food Of Uttarakhand In Hindi

कई पकवानों से बनी एक डिश रास उत्तराखंड का प्रसिद्ध भोजन है। आलू के गुटके, अरसा मिठाई, आलू टमाटर का झोल, स्वीट स्नैक गुलगुला, सिंगोरी, बावड़ी भट्ट की चुरानी, कुमाउनी रायता और आलू के गुटके जैसे स्वादिष्ट व्यंजन उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध भोजन है। उत्तराखंड यात्रा के दौरान उत्तराखंड में कई तरह के भारतीय व्यंजनो के स्वाद का लुप्त उठाना न भूले।

उत्तराखंड में बर्फबारी कब होती है? – When does it snow in Uttarakhand In Hindi

उत्तराखंड में पहली बर्फबारी नैनीताल में लगभग दिसंबर माह में होती है। दिसंबर से लेकर फरवरी तक यहां पर्यटक स्नोफॉल और बर्फ से ढकी पहाड़ियों का आनंद ले सकते हैं। सर्दियों में यहां का तापमान 0 डिग्री तक हो जाता है और उस समय चारों तरफ से पहाड़ों को घेरे हुए धुंध बहुत ही खूबसूरत दिखती है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

उत्तराखंड की फोटो गैलरी – Uttarakhand Images

उत्तराखण्ड के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल
उत्तराखण्ड के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा “उत्तराखण्ड के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल (Top 10 Tourist Places In Uttarakhand In Hindi)” के विषय में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में आप बताना ना भूलें। धन्यवाद

इसे भी देखे –

6 thoughts on “उत्तराखण्ड के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल – Top 10 Tourist Places In Uttarakhand In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *