Best Tourist Places In Shirdi In Hindi

शिरडी के 10 दर्शनीय पर्यटन स्थल – Best Tourist Places In Shirdi In Hindi

हैल्लो दोस्तो आज हम बात करते है शिरडी के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल (Best Tourist Places In Shirdi In Hindi) के बारे मे, जहां आपको इक बार जरूर घूमना चाहिए। यहाँ जाने के बाद जो सुखद अनुभव आपको प्राप्त होगा वो आपके जीवन का सबसे यादगार पल होगा। महाराष्ट्र के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक यह धार्मिक स्थल शिरडी इसे साईं बाबा की भूमि कहा जाता है। यहाँ प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर के साथ साथ और भी ऐतिहासिक स्थल और मंदिर बने हैं। शिरडी के पास स्थित शनी शिगनापुर मंदिर का वास्तु शिल्प अप्रतिम सुंदर है जो शनिदेव को समर्पित है।

Best Tourist Places In Shirdi In Hindi
Best Tourist Places In Shirdi In Hindi

Table of Contents

शिरडी के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल – Best Tourist Places In Shirdi In HindiMaharashtra Ka Dharmik Sthal Shirdi

Best Tourist Places In Shirdi In Hindi : नासिक के पास स्थित यह धार्मिक स्थल जिसे साईं की भूमि भी कहा जाता है। यह महाराष्ट्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक प्रमुख स्थल है जो विख्यात संत साईं बाबा का घर भी है। शिरडी में प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर के अलावा यहां और भी कई ऐतिहासिक स्थल तथा सुंदर मंदिर हैं। यह स्थान साईं भक्तों का एक पवित्र और प्रमुख तीर्थ स्थान है। साईं का यह जन्मस्थान अब एक प्रमुख तीर्थ स्थल बन चुका है क्योंकि यहां पर दर्शनार्थियों की भीड़ वर्ष भर लगी रहती है।

शिरडी का दिल कहा जाने वाला शिरडी का द्वारकामाई मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है जो मस्जिद में स्थित है। गुरुवार का पालकी जुलूस जैसे अनेक आनंदित करने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के वजह से शिरडी एक छोटा शहर होने के बाद भी पर्यटको में काफी लोकप्रिय स्थान है इसलिए यह महाराष्ट्र का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।

शिर्डी का साईं मंदिर विश्व के सबसे अमीर मंदिर में से एक है। साईं बाबा हिंदू मुस्लिम में समभाव रखने वाले जिन्होंने कहा कि सबका मालिक एक है और इनका यह कथन बहुत ही प्रसिद्ध है। यदि आप शिरडी में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आएये जानते है साईं मंदिर के अलावा Best Tourist Places In Shirdi In Hindi , Which Is The Best Time To Visit Shirdi, Local Food In Shirdi In Hindi, How To Reach Shirdi In Hindi , और खूबसूरत Shirdi Water Park के बारे में।

शनी शिंगनापुर शिरडी का धार्मिक स्थल – Shani Shingnapur Shirdi Hindi

महाराष्ट्र का एक जिला अहमदनगर जहां पर स्थित शनी शिंगनापुर एक बेहद ही खूबसूरत स्थल है। यहाँ पर भगवान शनिदेव को मंदिर में स्थापित काले पत्थर में विराजमान माना जाता है। इस मंदिर में वास्तुकला या स्थापत्य कला का आकर्षक ना होने के बावजूद भी यह पर्यटकों के लिए एक बहुत ही प्रसिद्ध स्थल है। इस मंदिर में स्थापित शनी देव की प्रतिमा 8 फीट 9 इंच ऊंची है तथा 1 फुट 6 इंच इसकी चौड़ाई है। यह प्रतिमा संगमरमर के पत्थर से बने चबूतरे पर स्थापित है। शिरडी के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल में से एक शनी शिंगनापुर में दर्शनार्थी भारी संख्या में यहां पर शनि देव के दर्शन के लिए आते हैं।

शिरडी का साईं मंदिर – Shirdi Sai Baba Temple Shirdi In Hindi

साईं मंदिर मंदिर लगभग 200 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक विस्तारित क्षेत्र में फैला हुआ है जो शिरडी गांव के बीचो बीच में स्थित है। इस मंदिर में साईं बाबा की मूर्ति विराजित है जिसके दर्शन के लिए देश ही नहीं वरन विदेशों से भी लोग आते रहते हैं। शिरडी के साईं बाबा मंदिर में आपको भक्तों की भीड़ बहुत ही दिखाई देगी। महाराष्ट्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक प्रमुख स्थल है यह साईं मंदिर जो विश्व के सबसे धनी मंदिरों में से एक है।

Shri Sai Baba Sansthan Temple
Shri Sai Baba Sansthan Temple

1998 में पुणे निर्मित करके इस मंदिर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया जिससे यहां आकर मन को शांति और आनंद प्राप्त होता है। यहां पर साईं बाबा को भगवान के रूप में पूजा जाता है। यह स्थान महाराष्ट्र ही नहीं देश के सबसे ज्यादा भक्तों के आवागमन वाला धार्मिक स्थल है। आपको बता दें इस मंदिर में खास अवसरों पर लगभग एक लाख भक्त और प्रतिदिन लगभग 25 हजार भक्त दर्शन के लिए आते है।

समाधी मंदिर शिरडी महाराष्ट्र – Samadhi Mandir Shirdi Maharashtra In Hindi

समाधी मंदिर साईं बाबा का समाधि स्थल है जो सफेद संगमरमर से बना हुआ बेहद ही आकर्षक मंदिर है। यह मंदिर 2 बड़े स्तंभों पर बना हुआ है जिसको आभूषणों के द्वारा बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इसका निर्माण एक साईं भक्तों ने करवाया था जो नागपुर का एक धनी व्यक्ति था। इस मंदिर का आकर्षण पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाता है। यह स्थान साईं की समाधि स्थल होने के कारण साईं भक्तों के लिए एक प्रमुख स्थान है जहां पर वर्ष भर लोग यहां पर दर्शन के लिए आते रहते हैं।

Samadhi Mandir In Shirdi
Samadhi Mandir In Shirdi

द्वारकामाई शिरडी महाराष्ट्र – Dwarkamai Shirdi In Hindi

शिरडी का दिल कहा जाने वाला यह स्थान जहां पर साईं बाबा ने अपना कुछ अमूल्य समय बिताया था तथा इसी स्थान पर बाबा ने अपनी अंतिम सांस भी ली थी। साईं बाबा के भक्तों की के लिए या स्थान एक अमूल्य निधि है। देश के हर कोने से इस स्थान पर बाबा के दर्शन के लिए सैलानी आते हैं।

Dwarkamai In Shirdi
Dwarkamai In Shirdi

कहा जाता है द्वारकामाई एक मस्जिद थी जिसमें मंदिर भी बना हुआ है। कहते हैं यह मस्जिद खंडहर हो गया था पर साईं बाबा के जन्म के बाद इस स्थान का स्वरूप ही बदल गया। यहां पर जाने के बाद बहुत ही शांत और सुखद अनुभूति मिलती है। यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहाँ सैलानी प्रमुखता से दर्शन के लिए आते है। यह स्थान अकेला ऐसा स्थान है जहां पर मस्जिद के अंदर आपको मंदिर के दर्शन होंगे।

खंडोबा मंदिर शिरडी का लोकप्रिय धार्मिक स्थल – Khandoba Mandir Shirdi In Hindi

शिरडी के मुख्य मार्ग से लगा हुआ है यह खंडोबा मंदिर जो यहां के कुलदेवता खंडोबा को समर्पित है जिसे श्री कृष्ण जी का रूप माना जाता है।कथाओं के अनुसार यहां पर बाबा शादी के उत्सव में शामिल होने के लिए पधारे थे और यहाँ पर स्थित बरगद के पेड़ के नीचे विराजित हुए थे। तभी यहां के मंदिर के पुजारी ने उनको देखा था और उसी ने उनको साईं नाम से पहली बार पुकारा था उसी समय से बाबा साईं बाबा के नाम से जाने जाने लगे। 13 सबसे प्रमुख मंदिर जो खंडोबा को समर्पित हैं उनमें से यह मंदिर एक है जो शिरडी के प्रमुख मंदिरों में से एक है।

Khandoba Mandir In Shirdi
Khandoba Mandir In Shirdi

गुरु स्थान शिरडी का लोकप्रिय मन्दिर – Gurusthan In Shirdi Tourist Places In Hindi

शिरडी के प्रमुख पर्यटन स्थलों से एक है यह स्थल गुरुस्थान। जिस की मान्यता है कि यहां पर भक्तों के द्वारा अगरबत्ती मात्र जलाने से बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। कहा जाता है कि यहां पर स्थित इस नीम के पेड़ के नीचे ही साईं बाबा 16 वर्ष के बालक के रूप में प्रकट हुए थे। यह गुरु स्थान कोपर गांव में स्थित है जो शिरडी शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है।

यहां पर एक स्थल है जिसमें साईं बाबा का चित्र रखा गया है जिसके साथ एक शिवलिंगम और उसके सामने नंदी बैल को स्थापित किया गया है।गुरु स्थान को श्रेणी में इसलिए सबसे खास स्थानों में रखा गया है क्योंकि यहीं पर साईं बाबा पहली बार दुनिया के सामने प्रकट हुए थे। इसी कारण यह दुनिया भर के साईं भक्तों के लिए विशेष स्थान रखता है।

चावड़ी शिरडी का प्रमुख धार्मिक स्थल – Chavadi Shirdi Tourist Places In Hindi

साईं बाबा ने अपने अंतिम वर्षों के कुछ समय यहां बिताए थे जिस वजह से यह स्थान एक प्रमुख स्थान है। जहां की यात्रा के लिए पर्यटक भारी संख्या मे आते हैं। साईं बाबा के भक्तों के लिए यह जगह प्रमुख है क्योंकि कहा जाता है कि यही से साईं बाबा के भक्तों द्वारा बाबा की शोभायात्रा निकाली गई थी। इसीलिए यह स्थान शिरडी के प्रमुख स्थानों में से है। यह स्थान द्वारका माई के पास ही स्थित है।

वेट एंड जॉय वॉटर पार्क शिरडी में घूमने की जगह – Wet N Joy Water Park Tourist Places In Hindi

शिरडी आने वाले सैलानियों के लिए वेट एंड जॉय वॉटर पार्क एक लोकप्रिय स्थल है। गर्मी के समय में आप इस वाटर पार्क में भरपूर आनंद ले सकते हैं। यदि आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ गए हैं तो ऐसे स्थान पर अवश्य जाएं। यह वेट एंड जॉय वाटर पार्क बहुत ही आकर्षक और लोकप्रिय वाटर पार्क है। आप कई वॉटर एक्टिविटीज के रोमांच का भरपूर आनंद ले सकते हैं। यहां पर आकर पर्यटकों को बहुत ही आनंद आता है और यहां आकर वे सुकून के पल बिताते हैं।

Wet N Joy Waterpark In Shirdi
Wet N Joy Waterpark In Shirdi

सिटी शॉपिंग शिरडी – City Shopping Shirdi In Hindi

शिरडी में आने वाले दर्शनार्थी यहां पर शॉपिंग का भरपूर आनंद लेते हैं। शिरडी की तरफ जाने वाली गलियां जहां शॉपिंग के लिए बहुत सी चीजें मिल जाती हैं। साईं बाबा मंदिर की तरफ जाने वाली गलियों में साईं बाबा की फाइबर और संगमरमर की बनी सुंदर मूर्तियां, चाबी के छल्ले, पोस्टर, माला भी दिखाई देती हैं जहां से आप घर ले जाने के लिए मूर्तियां ले सकते हैं। मंदिर में जाते समय आप यहां से मिलने वाली मिठाइयों में से प्रसाद के लिए लड्डू से लेकर पेड़े तक की कोई भी मिठाई खरीद सकते हैं। यहां पर आप साईं बाबा के जीवन काल से संबंधित धार्मिक पुस्तकें तथा बाबा से संबंधित किताबें खरीद सकते हैं।

पालकी जुलूस शिरडी का दर्शनीय स्थल – Thursday Palki Procession In Shirdi Tourist Places In Hindi

अपने जीवन काल के अंतिम कुछ वर्षो में साईं बाबा ने चावड़ी में जो समय बिताया था उस समय वहां द्वारकामाई मस्जिद से उनके अनुयायियों के द्वारा जुलूस निकाला गया था। इसी कारण से आज भी उनके भक्तों के द्वारा यह जुलूस उसी उत्साह और मान्यता के साथ निकाला जाता है।यह जुलूस हर सप्ताह के गुरुवार के दिन निकाला जाता है जिसमें साईं भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है और उनका उत्साह देखते बनता है।

Thursday Palki Procession In Shirdi
Thursday Palki Procession In Shirdi

शिरडी जाने का सबसे अच्छा समय क्या है? – Which Is The Best Time To Visit Shirdi In Hindi

यदि आप शिरडी घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां पर जाने के लिए सर्दियों का समय सबसे अच्छा समय होता है जो कि नवंबर से फरवरी के बीच का है। वैसे तो यहां वर्ष भर लोग आते रहते हैं पर सर्दियों के समय में यहां का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। इस समय यहां का मौसम काफी सुहावना रहता है जो यात्रा के लिए बहुत ही अच्छा समय माना जाता है। गर्मियों के समय में यहां का तापमान थोड़ा बढ़ जाता है इसलिए गर्मियों के दिन में यात्रा करने में थोड़ी सी परेशानी होती है।

शिरडी के व्यंजन – Local Food In Shirdi In Hindi

शिरडी में आकर आपको गुजराती, महाराष्ट्रीयन तथा दक्षिण भारतीय और कॉन्टिनेंटल हर तरीके का व्यंजन आसानी से उपलब्ध हो जाता है। यहां पर मिलने वाले व्यंजन धारमिक शहर होने के कारण शाकाहारी आहार ही होते हैं। दुनिया के सबसे विशाल सोलर कुकर में यहां पर भोजन तैयार किया जाता है जिसका स्वाद आप यहां आने के बाद ले सकते हैं जो आपके लिए एक नया अनुभव होगा। इस शहर में आपको अनार का और अमरूद का रस बहुतायत से मिल जाएगा जिसका आपको जरूर स्वाद लेना चाहिए।

शिर्डी कैसे पहुंचे? – How To Reach Shirdi In Hindi

महाराष्ट्र राज्य में स्थित शिरडी भारत का प्रमुख तीर्थ स्थल है जहां पर देश-विदेश से लोग दर्शन के लिए आते हैं। भारत का दूसरा सबसे भीड़ भाड़ वाला धार्मिक स्थल होने की वजह से शिरडी रेल मार्ग, वायु मार्ग तथा सड़क मार्ग अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिससे यहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाईजहाज द्वारा शिरडी कैसे पहुंचे? – How To Reach Shirdi by Air In Hindi

शिरडी जाने के लिए यदि आप वायु मार्ग का चुनाव कर रहे हैं तो यहां से सबसे पास का हवाई अड्डा औरंगाबाद हवाई अड्डा है जो यहां से लगभग 130 किलोमीटर दूर स्थित है। जो शिरडी को अन्य प्रमुख शहरों दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद से आसानी से जोड़ता है। यहां आने के लिए सभी प्रमुख शहरों से आसानी से फ्लाइट मिल जाती हैं। आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट और ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है।

रेल द्वारा शिरडी कैसे पहुंचे? – How To Reach Shirdi by Train In Hindi

शिरडी के सबसे पास का रेलवे स्टेशन कोपरगांव रेलवे स्टेशन है जो शिरडी से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित है। यह रेलवे स्टेशन भारत के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। जहां पहुंचने के लिए सभी प्रमुख शहरों से ट्रेन आसानी से उपलब्ध हो जाती है जिसके द्वारा यहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं।

बस द्वारा शिरडी कैसे पहुंचे? – How To Reach Shirdi by Bus In Hindi

यदि आप शिरडी आने के लिए सड़क मार्ग का चुनाव करते हैं तो बता दें कि आपको यहां पहुंचने के लिए सड़क मार्ग आसानी से और अच्छी तरह से लगभग सभी प्रमुख शहरों से जोड़ती है। शिरडी अहमदनगर-मनमाड राजमार्ग पर स्थित है। महाराष्ट्र राज्य परिवहन की तरफ से बहुत सी बसें यहां पर आने के लिए उपलब्ध है जिसके द्वारा आप यहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं। महाराष्ट्र के सभी शहरों से शिरडी के लिए बसे उपलभ्ध है।

शिरडी में कौन कौन सी जगह देखने लायक है?

शनी शिंगनापुर मंदिर, साईं मंदिर, समाधी मंदिर, द्वारकामाई, चावड़ी और पालकी जुलूस जैसे और बहुत से पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल शिरडी में देखने लायक है। साईं मंदिर के साथ शिरडी महाराष्ट्र का दूसरा सबसे अधिक पर्यटन वाला शहर है।

शिरडी साईं बाबा से मुंबई की दूरी कितनी है?

शिरडी साईं बाबा से मुंबई की दूरी ट्रेन द्वारा लगभग 336 कि.मी और सड़क मार्ग से 241 कि.मी या 7 घंटे की दूरी है।

शिरडी साईं मंदिर में कितना सोना है?

अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल होने की वजह से तिरुपति बालाजी के बाद शिरडी साईं मंदिर भारत का दूसरा सबसे धनी मंदिर है। वर्तमान में साईं बाबा संस्थान के पास 500 किलो से भी अधिक सोना , लगभग 2500 करोड़ रूपये और भारी मात्रा में चांदी मौजूद है।

क्या साईं बाबा हिंदू थे?

“अल्लाह मालिक” शब्द का उदघोष साईं बाबा किया करते थे और हमेशा उनके माथे पर चन्दन का टिका लगा रहता था। जिससे यह पता चलता है साईं बाबा हिन्दू और मुस्लिम को समान भाव से मानते थे। हलाकि साईं बाबा हिंदू थे या नहीं इसका कोई सबूत उपस्थित नहीं है।

साईं बाबा की क्या हकीकत है?

साईं बाबा हिन्दू और मुस्लिम को समान भाव से मानते थे और साईं बाबा हिंदू थे या मुस्लिम इसका कोई सबूत उपस्थित नहीं है। मानवता, दयालुता और प्रेम को अपना धर्म मानने वाले साईं बाबा बिना भेदभाव के सबके ऊपर समान कृपा करते थे। साईं बाबा के इसी स्वभाव के कारण भक्तो ने उन्हें अपना भगवान बना लिया।

साईं बाबा का संदेश क्या था?

साईं बाबा का संदेश उनके उद्घोष “सबका मालिक एक” है से साफ पता चलता है की उनका मानना था की सभी लोगो को बिना जाती धर्म के मतभेद के मानवता और प्रेम के साथ रहना चाहिए। उनका कहना था की हम सभी इंसानो को बनाने वाला मालिक सिर्फ एक ही है।

where is shirdi?

Shirdi is a small town in Ahmednagar district in the Indian state of Maharashtra.

शिरडी फोटो गैलरी – Shirdi Sai Baba Images

निष्कर्ष –

शनी शिंगनापुर मंदिर, साईं मंदिर, समाधी मंदिर, द्वारकामाई, चावड़ी और पालकी जुलूस जैसे और बहुत से पर्यटन स्थलो और धार्मिक स्थलों के साथ शिरडी महाराष्ट्र का दूसरा सबसे अधिक पर्यटन वाला शहर है। आज हमने जाना शिरडी के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल (Best Tourist Places In Shirdi In Hindi) के बारे में जहाँ आप अपने घरवालो और दोस्तो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है। इस पोस्ट की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करे। धन्यवाद

इसे भी देखे –

3 thoughts on “शिरडी के 10 दर्शनीय पर्यटन स्थल – Best Tourist Places In Shirdi In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *