Famous Bir Billing Tourist Places in Hindi

10+ बीर बिलिंग में घूमने की जगह और रोमाँचक गतिविधियां – Famous Bir Billing Tourist Places in Hindi – Best Tourist Places In Himachal Pradesh In Hindi

हैल्लो दोस्तो, आइये जानते हैं भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय बीर बिलिंग में घूमने की जगह और रोमाँचक गतिविधियां के बारे में जहाँ पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों का आनंद लेने जा सकते है। अपने प्रकिर्तिक सुंदरता, हरी भरी वादियों और हिमालय की अद्भुत खूबसूरती के साथ साथ बीर बिलिंग अपने एडवेंचर एक्टिविटी के लिए पुरे विश्व में लोकप्रिय है। आपको बता दें की आप बीर बिलिंग परिवार के साथ साथ हनीमून में भी यहाँ आकर इस खास ट्रिप को ज़िन्दगी का खूबसूरत यादगार पल बना सकते है।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानते है 10+ बीर बिलिंग में घूमने की जगह और रोमाँचक गतिविधियां, बीर बिलिंग घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है? बीर बिलिंग कैसे पहुंचे? बीर बिलिंग में कहां रुके? बीर बिलिंग घूमने में कितना खर्च आएगा? आदि बीर बिलिंग पर्यटन के बारे में जानकारी। तो कृपया पोस्ट को अन्त तक पढ़िएगा।

Table of Contents

10+ बीर बिलिंग में घूमने की जगह और रोमाँचक गतिविधियां – Famous Bir Billing Tourist Places in Hindi – Best Tourist Places In Himachal Pradesh In Hindi

Famous Bir Billing Tourist Places in Hindi : बीर बिलिंग घाटी हिमाचल प्रदेश राज्य की एक ऐसी खूबसूरत जगह है जो धौलाधार पर्वत मालाओं मे स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। बीर बिलिंग में बर्फ से ढकी चोटियों का दृश्य, खूबसूरत घटिया, हरे-भरे जंगल तथा खूबसूरत वातावरण इस छोटे से शहर को एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बनाता है। यहां पर होने वाले पैराग्लाइडिंग के शुरुआती बिंदु को बिलिंग कहा जाता है तथा जहां पर लैंड किया जाता है उस स्थान को बीर कहते हैं। इन दोनों स्थानों को मिलाकर इस स्थान को बीर बिलिंग कहा जाता है।

हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत पर्यटन स्थल पर आप तिब्बती संस्कृति का प्रभाव देख सकते हैं क्योंकि यहां पर कुछ तिब्बती समुदाय की बस्ती भी आपको देखने को मिलती है। यदि आप अपनी यात्रा में रोमांच और रोमांचक गतिविधियों के शौकीन हैं तो यह स्थान आपके लिए एक बेहद ही खूबसूरत और आदर्श स्थल है। यहां के आसपास की प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत वातावरण तथा मंत्रमुग्ध कर देने वाले खूबसूरत दृश्य हर किसी के मन को प्रफुल्लित कर देते हैं।

Famous Bir Billing Tourist Places in Hindi
Famous Bir Billing Tourist Places in Hindi

सांसारिक हलचल और भीड़भाड़ से अलग यह एक मन को सुकून देने वाली खूबसूरत जगह जो नैना विराम दृश्य के साथ-साथ एक रोमांचक यात्रा का अनुभव देता है। बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, टॉय ट्रेन जैसी साहसिक और रोमांचक गतिविधियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। पैराग्लाइडिंग के शौकीन लोगों के लिए यह एक आदर्श स्थान है यहां पर पैराग्लाइडिंग का विश्वकप चैंपियनशिप भी आयोजित की जाती है।

बीर बिलिंग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Bir Billing Tourist Places in Hindi

Famous Bir Billing Tourist Places in Hindi : बीर बिलिंग में रोमांचक और साहसिक खेलों के आनंद के अलावा कई अन्य पर्यटन स्थल भी मौजूद हैं जहां पर आप जाकर पर्यटन कर सकते हैं। यहां पर आप मठ, खूबसूरत झरने, आकर्षक घाटियां, चाय के हरे-भरे मैदान, हिमालयन फिल्म स्कूल, पार्क संस्थान तथा कई धार्मिक स्थल तथा मंदिरों की यात्रा का आनंद ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं यहां के पर्यटन स्थलों के बारे में-

मैकलोडगंज बीर बिलिंग का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Mcleodganj Bir Billing Me Ghumne Ki Jagah

मैक्लोडगंज में ही तिब्बत के 14वे गुरु दलाई लामा का निवास स्थान भी बना हुआ है जिस कारण से बौद्ध धर्म भाइयों के लिए यह स्थान बेहद ही खास स्थल है। पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित यह खूबसूरत स्थान मैकलोडगंज जहां पर आप पर्यावरण के खूबसूरत और आकर्षक नजारों के अलावा रोमांचक गतिविधियां भी कर सकते हैं। मैक्लोडगंज हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो 19वीं शताब्दी में बसा हिमालय की धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित है।

Mcleodganj Bir Billing Tourist Places
Mcleodganj Bir Billing Tourist Places

मैकलोडगंज की खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण हरी-भरी जंगल और पर्वत श्रृंखलाओं के अलावा बर्फ से ढकी हुई चोटियां, ग्लेशियर का रोमांच और झरनों की सुंदरता तथा प्राकृतिक शांति आपको यहां आने के बाद आपके बहुमूल्य समय को और भी कीमती बना देगी। यदि आप प्रकृति के प्रेमी और रोमांच के शौकीन हैं तो यह स्थान आपके लिए एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है।

करेरी झील बीर बिलिंग में घूमने की जगह – Kareri Lake Bir Billing Tourist Places In Hindi

इस खूबसूरत करेरी झील के पानी की स्वच्छता और पारदर्शिता का इससे अनुमान लगा सकते हैं कि झील के तल को आप आंखों से देख सकते हैं। इस झील की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 2934 मीटर है। करेरी झील शर्दियो के दौरान बर्फ से जम जाती है। करेरी झील के किनारे भगवान शंकर को समर्पित एक पुराना मंदिर भी बना हुवा है। यहां के आसपास के खूबसूरत घास के हरे-भरे मैदान तथा शानदार पर्वत श्रृंखलाओं का दृश्य बेहद ही खूबसूरत है। ट्रैकिंग के प्रिय लोगों के लिए एक बेहद शानदार और खूबसूरत स्थल है।

Kareri Lake Bir Billing Tourist Places
Kareri Lake Bir Billing Tourist Places

कांगड़ा किला बीर बिलिंग का प्रमुख ऐतिहासिक स्थल – Kangda Fort Places To Visit In Bir Billing In Hindi

कांगड़ा किला हिमांचल का सबसे बड़ा, बेहद ही भव्य और शायद सबसे पुराना किला है जो कांगड़ा शहर के बाहरी इलाके में स्थित है। कहते हैं कभी इस किले में बहुत ही अधिक मात्रा में धन रखा जाता था जो यहां पर स्थित बृजेश्वरी मंदिर में चढ़ाया जाता था। इस धन को लूटने के लिए इस किले पर कई बार हमले हुए। इस किले का उल्लेख महाभारत जैसे महाकाव्य में भी देखने को मिलता है जिस कारण से इसे भारत का सबसे पुराना किला माना जाता है। कांगड़ा किला व्यास नदी तथा उनकी सहायक नदियों की निकली घाट पर बना हुआ है।

बैजनाथ मंदिर बीर बिलिंग का प्रमुख मन्दिर – Baijnath Temple Bir Billing In Himanchal Tourism In Hindi

यह लोकप्रिय और भव्य मंदिर जो वैद्यनाथ भगवान को समर्पित है जिन्हें भगवान शिव का अवतार माना जाता है। भगवान शिव के इस अवतार को हीलिंग के देवता के रूप में यहां पर पूजा जाता है। यह मंदिर भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद ही प्रमुख और महत्वपूर्ण मंदिर है। इस पवित्र मंदिर के जल में औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसके कारण अनेकों बीमारियां ठीक हो जाती हैं। पालमपुर के आसपास स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों में से यह एक लोकप्रिय स्थल है जहां पर वर्ष भर लोग यहां पर दर्शन के लिए आते हैं।

Baijnath Temple Bir Billing Tourist Places
Baijnath Temple Bir Billing Tourist Places

कांगड़ा कला संग्रहालय बीर बिलिंग का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Kangra Art Museum Bir Billing Ka Prasidh Paryatan sthal

तिब्बती और बौद्ध कलाकृति की शानदार और अद्भुत कला की समृद्ध इतिहास को दर्शाता है यह संग्रहालय धर्मशाला बस स्टेशन के पास स्थित है। यहां पर आपको दुर्लभ सिक्के, कई प्राचीन समय के गहने, पेंटिंग, मूर्तियां तथा मिट्टी के बर्तन जैसी चीजें देखने को मिलेंगे। यह स्थल पालमपुर के आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक लोकप्रिय स्थल है।

चोकलिंग मठ बीर बिलिंग का प्रमुख धार्मिक स्थल – Chokling Monastery Bir Billing Ka Pramukh Dharmik Sthal

सफ़ेद पत्थरो से तीन खंडों में बना यह खूबसूरत मठ जिसमें शानदार स्तूप हैं 1960 के बाद का बना एक शानदार तिब्बती मठ है। इस मठ की प्रवेश द्वारों पर बनी हुई खूबसूरत मूर्तियों का आकर्षण तथा मंदिर परिसर और ध्यान केंद्र मठ को तीन भागों में विभाजित करती हैं। शांतिपूर्ण वातावरण, हरे भरे मैदान और हवा में लहराते रंगीन झंडो के साथ इस मठ के आस पास की खूबसूरती आपको मंत्र्मुघ्ध कर देगी। चोकलिंग मठ बीर बिलिंग का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो बीर (पैराग्लाइडिंग लैंडिंग) से 1km दूर है।

डियर पार्क संस्थान बीर बिलिंग का खूबसूरत स्थान – Deer Park Institute Bir Billing Me Ghumne Ki Khubsurt Jagh

पैगोडा शैली की खूबसूरत वास्तुकला को दर्शाता हुआ यह डियर पार्क संस्थान भारत का सबसे प्रसिद्ध प्रशिक्षण केंद्रों में से एक है। यहां पर आप को तिब्बती संस्कृति के खूबसूरत नक्काशी और आकर्षक शानदार चित्र देखने को मिलेंगे। अपने अद्भुत वास्तुकला द्वारा सुशोभित यह प्रशिक्षण केंद्र जहां पर आप अनेकों शिक्षाएं प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपके रुकने के लिए भी यह एक बहुत ही शानदार स्थान है लेकिन यहां पर आपको पहले से बुकिंग करानी पड़ेगी क्योंकि यह स्थान काफी व्यस्त जगह में से एक है।

बीर बिलिंग का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल राजगुंधा घाटी – Rajgundha Valley Bir Billing Tourist Places In Hindi

हिमालय की सुंदरता, बर्फीली चोटियों और हरी भरी वादियों के कारण राजगुंधा का ट्रैक लगभग यहां पर आने वाले सभी पर्यटकों की सूची में अवश्य शामिल होगा। ट्रेकिंग के शौकीन पर्यटकों के लिए यह स्थान बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक पर्यटन स्थल है। यहां पर फूलों के बागान खूबसूरत अतरंगी पक्षी तथा यहां का स्वर्ग सा वातावरण यहां पर आने वाले सैलानियों के कीमती वक्त को बेहद ही खूबसूरत और सुकून के पल में बदल देता है। यह स्थान धौलाधार पर्वत माला के बीच में स्थित एक आकर्षक स्थल है।

Rajgundha Valley Bir Billing Tourist Places
Rajgundha Valley Bir Billing Tourist Places

बीर बिलिंग के खूबसूरत झरने – Beautiful waterfalls of Bir Billing in Hindi

अपनी रोमांचक गतिविधि तथा मंदिर और मठों के अलावा आप बीर बिलिंग में खूबसूरत झरनों का भी आनंद ले सकते हैं जो इस खूबसूरत शहर के कुछ ही दूरी पर स्थित है। जहाँ का शांत और स्वच्छ वातावरण आपको एक अलग ही शांति प्रदान करेगा।

बीर बिलिंग का खूबसूरत झरना बंगोरू जलप्रपात – Beautiful Bangoru Falls of Bir Billing in Hindi

इस खूबसूरत और आकर्षण झरने को देखने के लिए आपको लगभग 5 किलोमीटर दूर बीर शहर से जाना होगा। आप गुनेहर तक ट्रैक करके इस खूबसूरत स्थल पर पहुंच सकते हैं जहां के ठंडे पानी में आप ताजगी का आनंद ले सकते हैं तथा यहां के आसपास के खूबसूरत और मनमोहक दृश्य का आनंद ले सकते हैं। कैंपिंग और पिकनिक के लिए बीर बिलिंग का खूबसूरत बंगोरू जलप्रपात एक आदर्श स्थान माना जाता है।

बीर बिलिंग का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुनेहर झरना – Famous Gunehar Waterfall of Bir Billing in Hindi

गुनेहर जलप्रपात बीर से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक क्रिस्टल क्लियर पानी वाला झरना है। यह गुनी हर नामक एक छोटे से ग्राम पर स्थित है जो काँगड़ा घाटी की खूबसूरत पहाड़ियों में बसा हुवा है। झरने के चारों तरफ पहाड़ो की खूबसूरती, नदी का शांत बहता जल, घने जंगल तथा प्राकृतिक सौंदर्य बेहद ही नैनाभीराम दृश्य तथा आनंदित करने वाले क्षण प्रस्तुत करते हैं। यह जगह फोटोग्राफी और कैंपिंग के लिए आदर्श मानी जाती है।

Gunehar Waterfall Famous Bir Billing Tourist Places
Gunehar Waterfall Famous Bir Billing Tourist Places

बीर बिलिंग में करने योग्य साहसिक गतिविधियां – Adventure Activities In Bir Billing in Hindi

हिमाचल का यह खूबसूरत शहर बीर बिलिंग अपने साहसिक गतिविधियां के लिए भारत के साथ साथ पुरे विश्व में प्रसिद्ध है। आपको बीर बिलिंग की यात्रा के दौरान कई खूबसूरत पर्यटन स्थलों के अलावा यहां पर कई साहसिक और रोमांचित गतिविधियां करने का भी मौका मिलता है। यह वर्ष में एक बार अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट भी होता है जिसमे भाग लेने देश विदेश से साहसिक गतिविधियो के शौकीन लोग आते है। तो आइए जानते हैं इस खूबसूरत स्थान के पर्यटन स्थलों और गतिविधियों के बारे में जो आपकी बीर बिलिंग की यात्रा को और भी यादगार और सुखद अनुभव देगा।

बीर बिलिंग की सबसे प्रसिद्ध गतिविधियां पैराग्लाइडिंग – Paragliding In Bir Billing in Hindi

बीर बिलिंग अपनी खूबसूरत पर्यटन स्थल के साथ-साथ अपने साहसिक गतिविधियों के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां पर सबसे लोकप्रिय गतिविधि है पैराग्लाइडिंग का रोमांच। यहां पर हर वर्ष पैराग्लाइडिंग की चैंपियनशिप भी आयोजित की जाती है। पैराग्लाइडिंग के रोमांच के शौकीन लोगों के लिए यह स्थान एक स्वर्ग के समान है जो यहां पर खींचे हुए चले जाते हैं। मार्च से लेकर नवंबर तक के माह में यहां पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ती है जो पैराग्लाइडिंग के रोमांच का आनंद लेने यहां पर एकत्रित होते हैं।

लगभग 14 किलोमीटर की दूरी तक इस पैराग्लाइडिंग के रोमांच का अनुभव हर पैराग्लाइडिंग करने वाले को बेहद यादगार और रोमांच का अनुभव देता है। यहां की पैराग्लाइडिंग करने के लिए देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग आते हैं। इस पैराग्लाइडिंग के शुरुआती जगह को वीर कहते हैं तथा जहां पैराग्लाइडर उतरते हैं उस स्थान को बिलिंग कहते हैं इन दोनों के बीच लगभग 14किलोमीटर का अंतर है।

Paragliding In Bir Billing in Hindi
Paragliding In Bir Billing in Hindi

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के लिए खर्चा – Paragliding cost in Bir Billing in Hindi

बीर बिलिंग भारत के सबसे प्रमुख पैराग्लाइडिंग स्थलों में से एक होने के साथ-साथ एक बजट वाला पैराग्लाइडिंग कराने वाला स्थान है। यहां पर पैराग्लाइडिंग करने के लिए लगभग ₹2500 एक व्यक्ति के लिए देना पड़ता है जिसमें आप लगभग 30 मिनट तक की उड़ान का आनंद ले सकते हैं। यदि आप छोटा सफर भी करना चाहते हैं तो कई जगह पर यहां पर आपको 10 से 15 मिनट तक की भी उड़ान करने को मिल जाती है जिसके लिए आपको 1500 सौ से 2000 तक देना पड़ता है। यदि आप पैराग्लाइडिंग जैसे रोमांच के शौकीन है तो यह स्थान आपके लिए एक सर्वोत्तम स्थान है।

बीर बिलिंग में ट्रैकिंग का रोमांच – Trekking Adventure Activities In Bir Billing in Hindi

बीर बिलिंग में आप ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं। पैराग्लाइडिंग के रोमांच के अलावा यदि आप ट्रेकिंग के भी शौकीन है तो यह स्थान आपके लिए है आदर्श स्थान है। बीर बिलिंग में आप धौलाधार रेंज में ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं जो आपकी एक यादगार यात्रा होगी। यहाँ की खूबसूरत पर्वती क्षेत्र, देवदार के घने हरे-भरे जंगल तथा प्रकृति का अद्भुत रूप आपको ट्रैकिंग मार्ग में देखने को मिलेंगे। यहां पर आप राजगुंधा ट्रैक (जिसे 360-डिग्री ट्रैक भी कहा जाता है) पर ट्रैक करके यहां के हर तरफ बिखरे हुए प्रकृति के मनोहारी दृश्य को देख सकते हैं। ट्रेकिंग के लिए यहां कई छोटे-छोटे ट्रैकिंग मार्ग स्थित है जिनका आप भरपूर आनंद ले सकते हैं।

Trekking Adventure Activities In Bir Billing
Trekking Adventure Activities In Bir Billing

बीर बिलिंग में बंजी जंपिंग का रोमांच – Bungee Jumping Adventure Activities In Bir Billing in Hindi

विश्व भर के सबसे रोमांच और साहस से भरे गतिविधियों में से एक बंजीजंपिंग जो एक ऐसा रोमांचक और साहसिक खेल है जो दुनिया के सबसे साहसिक और रोमांचक खेलों में आता है बीर बिलिंग में आप इस रोमांच का भी अनुभव ले सकते हैं। बीर बस स्टॉप से लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुनेहर में यह एक्टिविटी कराई जाती है। यहां पर लगभग 50 मीटर ऊपर से जंपिंग कराई जाती है जो निसंदेह आपकी यात्रा को रोमांच से भर देगी।

Bungee Jumping Adventure Activities In Bir Billing
Bungee Jumping Adventure Activities In Bir Billing

बीर बिलिंग में माउंटेन बाइकिंग का रोमांच – Mountain Biking Adventure Activities In Bir Billing in Hindi

बाइकिंग के शौकीन लोगों के लिए यहां पर एक और रोमांचक एक्टिविटी माउंटेन बाइकिंग है। यहां पर आप चुनौती पूर्ण मार्गों पर माउंटेन बाइकिंग के रोमांचक सफर में खूबसूरत दृश्य और रोमांचक वातावरण का आनंद लेते हुए यहां के अन्य स्थानों गंतव्य तथा मठों का दर्शन कर सकते हैं जो बीर बिलिंग के रोमांचक गतिविधियों में से एक है।

Mountain Biking Adventure Activities In Bir Billing
Mountain Biking Adventure Activities In Bir Billing

बीर बिलिंग में टॉय ट्रेन का रोमांच – Toy Train Adventure Activities In Bir Billing in Hindi

पठानकोट से जोगिंदर नगर तक का सफर कराने वाला यह टॉय ट्रेन लगभग 10 घंटे का है जिसमें हम लगभग 164 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। रोमांच से भरे हुए इस टॉय ट्रेन का सफर जिसमें आप हिमालय की भव्यता, हरे भरे जंगल, बर्फीली छोटिया, पहाड़ी नदियाँ, सुंरगों और प्राकृतिक सुंदरता को निहारते हुए एक शानदार सफर तय कर सकते हैं।

Toy Train In Bir Billing
Toy Train In Bir Billing

बीर बिलिंग में स्काई साइकलिंग – Sky Cycling Adventure Activities In Bir Billing in Hindi

बीर बिलिंग की रोमांचक एक्टिविटी में से एक रोमांच का अनुभव स्काई साइकलिंग जिसमें एक पतली सी रस्सी पर साइकिल चलाना होता है। स्काई साइकलिंग का रोमांच भरा अनुभव निश्चित ही अविस्मरणीय होता है। यहां पर साइकिलिंग में सुरक्षा के लिए आपको कवच तथा हेलमेट प्रदान किए जाते हैं यहां पर आप अकेले भी साइकलिंग तथा 2 लोगों के साथ भी साइकिलिंग का आनंद ले सकते हैं। हवा में रस्सी के सहारे साइक्लिक करते हुए खूबसूरत नजारे और घाटी की दुनिया साइकिलिंग करने वाले व्यक्तियों के रोमांच को चरम पर पहुंचा देती है।

Sky Cycling Adventure Activities In Bir Billing
Sky Cycling Adventure Activities In Bir Billing

बीर बिलिंग के आसपास के कुछ अन्य पर्यटन स्थल – Best Tourist Places To Visit Near Bir Billing In Hindi

  • बैजनाथ मंदिर
  • कांगड़ा घाटी
  • टेक ऑफ साइट बिलिंग
  • चौगान टी गार्डन
  • हिमालयन फिल्म स्कूल
  • बीर लैंडिंग साइट
  • ब्रजेश्वरी मंदिर
  • धौलाधार रेंज
  • कालेश्वर महादेव मंदिर
  • कांगड़ा कला संग्रहालय
  • ज्वाला जी मंदिर

बीर बिलिंग घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है? – Best Time To Visit Bir Billing In Hindi

यदि आप बीर बिलिंग की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो बता दे कि यहां आने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से जून तथा सितंबर से नवंबर तक का समय सबसे अच्छा समय होता है। गर्मियों के समय में यहां यात्री सबसे ज्यादा आते हैं क्योंकि इस दौरान यहां पर पैराग्लाइडिंग का भरपूर लुफ्त लेते हैं। गर्मियों में यहां का तापमान लगभग 25 डिग्री के आसपास पहुंच जाता है वहीं ठंड में तापमान -1 डिग्री तक रहता है।

यदि आप बर्फबारी और जमी हुई झीलों का आनंद लेना चाहते हैं तब आपके लिए सर्दियों का मौसम अच्छा रहेगा। ज्यादातर पर्यटक अक्टूबर से लेकर मार्च के महीने तक का समय यहां के पर्यटन के लिए सबसे अच्छा समय मानते हैं तथा इसी समय में यहां पर पर्यटक अधिक मात्रा में इस स्थान के पर्यटन के लिए आते हैं।

बीर बिलिंग में कहाँ ठहरें – Hotels in Bir Billing in Hindi

हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल बीर बिलिंग में पर्यटक पूरे साल भारी मात्रा में घूमने के लिए आते रहते है। जिस वजह से बीर बिलिंग में अब अधिक मात्रा में होटलो की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन पास ही स्थित धर्मशाला की तुलना में बीर बिलिंग के होटलो थोड़ा महंगे है तो हो सके तो आप धर्मशाला में ही रुके। धर्मशाला से आप रेंटल बाइक लेकर अपने टूर का आनंद ले सकते है।

बीर बिलिंग का स्थानीय भोजन – Local Food in Bir Billing in Hindi

बीर बिलिंग में आपको तिब्बती संस्कृति के प्रसिद्ध व्यंजन देखने को मिलेंगे यहां पर आपको स्थानीय रेस्टोरेंट ओं में सादे भोजन भी मिलेंगे। इसके अलावा यहां पर स्ट्रीट फूड में हिमाचली सिद्दू, पास्ता, मोमोज, थूकपा तथा अन्य तिब्बती भोजन का स्वाद अवश्य ले। यहां की लोकप्रिय चाय जो शहद, अदरक और नींबू की बनी हुई होती है कि आप चाय के शौकीन हैं तो इस चाय का स्वाद अवश्य लें। । इसके अलावा यहां पर आपको कई चीनी, जापानी और अन्य महाद्वीपों व्यंजन महाद्वीपीय व्यंजन भी उपलब्ध हो जाते हैं।

बीर बिलिंग कैसे पहुंचे? – How To Reach Bir Billing In Hindi

बीर बिलिंग हिमांचल के पालमपुर, शिमला, मनाली, कुल्लू जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल के पास होने के कारण यहाँ पहुंचने के लिए साधन आसानी से मिल जाते है। बीर बिलिंग की यात्रा के लिए आइए जानते हैं यहां के मार्गों के बारे में जिनके द्वारा आप यहां पर पहुंच सकते है। बीर बिलिंग पहुंचने के लिए आप तीनों मार्ग में से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी मार्ग का चयन कर सकते हैं।

हवाई मार्ग द्वारा बीर बिलिंग कैसे पहुंचे? – How To Reach Bir Billing by air In Hindi

यदि आप बीर बिलिंग आने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव करते हैं तो बता दे कि यहां के सबसे पास का हवाई अड्डा गग्गल हवाई अड्डा है जो लगभग 68 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक ऐसा हवाई अड्डा है जहाँ से कुछ सीमित उड़ाने ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहाँ से  लगभग 95 किमी दूर स्थित पठानकोट हवाई अड्डा भी यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा है। इसके अलावा मैकलोडगंज के पास का हवाई अड्डा चंडीगढ़ हवाई अड्डा है जो यहां से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यह हवाई अड्डा भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जहां पर पहुंचकर आप टैक्सी के द्वारा मैकलोडगंज पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा बीर बिलिंग कैसे पहुंचे? – How To Reach Bir Billing by air In Hindi

रेल मार्ग द्वारा बीर बिलिंग पहुंचने के लिए आपको यहां के रेलवे स्टेशन पठानकोट रेलवे स्टेशन आना पड़ेगा जो लगभग शहर से 115 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पठानकोट रेलवे स्टेशन देश के अन्य रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुवा है। इसके अलावा यहां के सबसे पास का रेलवे स्टेशन आहजू रेलवे स्टेशन है लेकिन यह सीधे तौर से हिमाचल के ही प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। यह स्टेशन शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर है। पठानकोट रेलवे स्टेशन पहुंचकर आप यहां से एक टॉय ट्रेन के सफर का भी आनंद ले सकते हैं जो आपको बीर बिलिंग तक रोमांचक टॉय ट्रेन के सफर के द्वारा पहुंचा देगा।

सड़क मार्ग द्वारा बीर बिलिंग कैसे पहुंचे? – How To Reach Bir Billing by air In Hindi

सड़क मार्ग यहां तक का पहुंचने का सबसे आसान और शुभम रास्ता है। यहां पर सड़क मार्ग से आने के लिए कई सरकारी तथा निजी बसें चलती हैं जिनके माध्यम से आप यहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं।  दिल्ली, चंडीगढ़, कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के सभी शहरों से बीर बिलिंग के लिए अच्छी और सस्ती बसे रेड बस के माध्यम से भी उपलभ्ध है।

बीर बिलिंग घूमने के लिए कितने दिन काफी हैं?

बीर बिलिंग घूमने के लिए 3-4 दिनों का समय काफी है। यदि आप बीर बिलिंग के पास स्थित धर्मशाला, काँगड़ा के साथ साथ पास ही स्थित शिमला जैसी अद्भुत जगहों को घूमना चाहते है तो आपको अपनी यात्रा के लिए कम से कम 10 दिन लगेंगे।

बीर बिलिंग घूमने में कितना खर्च आएगा?

मैक्लोडगंज घूमने का खर्चा आपके एक्टिविटी पर निर्भर करता है की आप किस तरह के होटल में रुकते है और कौन कौन सी एडवेंचर एक्टिविटी करते है। बीर बिलिंग यात्रा के दौरान आप 10000 से 15000 तक का बजट बनाकर जाए।


बिलिंग क्यों प्रसिद्ध है?

बीर बिलिंग अपनी खूबसूरत पर्यटन स्थल के साथ-साथ अपने साहसिक गतिविधियों के लिए ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां पर सबसे लोकप्रिय गतिविधि है पैराग्लाइडिंग जिसका रोमांचक अनुभव लेने के लिए देश विदेश से पर्यटक यहाँ आते है। यहां पर हर वर्ष पैराग्लाइडिंग की चैंपियनशिप भी आयोजित की जाती है।

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के लिए कितना खर्चा लगता हैं?

बीर बिलिंग में पैराग्लाइडिंग करने के लिए लगभग ₹2500 एक व्यक्ति के लिए देना पड़ता है जिसमें आप लगभग 30 मिनट तक की उड़ान का आनंद ले सकते हैं। यदि आप छोटा सफर भी करना चाहते हैं तो बीर बिलिंग में कई जगह पर यहां पर आपको 10 से 15 मिनट तक की भी उड़ान करने को मिल जाती है जिसके लिए आपको 1500 सौ से 2000 तक देना पड़ता है

निष्कर्ष –

खूबसूरत प्रकिर्तिक झरनो, हरी भरी वादियों, एडवेंचर एक्टिविटी और प्रकिर्तिक सौंदर्य से परिपूर्ण बीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश और काँगड़ा के साथ पूरे भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। आज हमने जाना 10+ बीर बिलिंग में घूमने की जगह और रोमाँचक गतिविधियां – Famous Bir Billing Tourist Places in Hindi के बारे में जहाँ आप अपने घरवालो और दोस्तो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है। इस पोस्ट की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करे। धन्यवाद

इसे भी देखे –

2 thoughts on “10+ बीर बिलिंग में घूमने की जगह और रोमाँचक गतिविधियां – Famous Bir Billing Tourist Places in Hindi – Best Tourist Places In Himachal Pradesh In Hindi”

  1. आपने बीर बिलिंग का विवरण बहुत अच्छे शब्दों मे किया है आपकी पोस्ट को पढ़ के बहुत अच्छा अनुभव महसूस हुआ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *