Famous Jim Corbett National Park in Hindi

जिम कार्बेट नेशनल पार्क के 7 प्रसिद्ध स्थान – Famous Jim Corbett National Park in Hindi

Famous Jim Corbett National Park in Hindi : भारत के उत्तराखण्ड राज्य के नैनीताल में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क हिमालय की वादियों में रामगंगा नदी के किनारे पर स्थित है जो लगभग 500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां आप को रॉयल बंगाल टाइगर के अलावा भी 25 श्री शरीफ की प्रजातियां, 50 जानवरों की प्रजातियां, 50 पेड़ों की लुप्त प्राय प्रजातियां और 1580 पक्षियों की प्रजातियों लगभग पाई जाती हैं तो यदि आप वन्यजीव के शौकीन हैं तो यह आपके लिए एक शानदार स्थल है।

इस पार्क में घूमने के लिए इसके अलग-अलग जोन बनाए गए हैं। मुख्य प्रवेश द्वार से एंट्री कर के आप इस नेशनल पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य तथा वन्य जीव और बेहद ही आकर्षक वातावरण का आनंद ले सकते हैं। पर्यटकों के घूमने की सुविधा के लिए इस पार्क को अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है जिसके माध्यम से आप यहां पर पर्यटन कर सकते हैं।

Famous Jim Corbett National Park in Hindi
Famous Jim Corbett National Park in Hindi

Table of Contents

जिम कार्बेट नेशनल पार्क का इतिहास – Jim Corbett National Park history In Hindi

संयुक्त प्रांत के गवर्नर मैलकम हैली के द्वारा 1934 में इस जंगल को राष्ट्रीय उद्यान तथा इस पार्क को 1936 में उन्हीं के नाम पर इस पार्क का नाम हैली नेशनल पार्क रखा गया। हमारा देश आजाद होने के बाद इसका नाम रामगंगा नदी के पास ही स्थित होने के कारण इस नदी के नाम पर रामगंगा नेशनल पार्क में बदल दिया गया। 1956 में जिम कार्बेट द्वारा वन्यजीवों के संरक्षण में किए गए उनके कामों के कारण उनके याद में इस पार्क का नाम जिम कार्बेट नेशनल पार्क रखा गया। मुख्यतः इस पार्क की स्थापना बंगाल टाइगरो को विलुप्त होने से बचाने के लिए की गई थी।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क के 7 प्रसिद्ध स्थान – Famous Jim Corbett National Park in Hindi

Famous Jim Corbett National Park in Hindi : जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क एक राष्ट्रीय उद्यान है जहां लगभग 585 पक्षियों की प्रजातियां तथा 30 प्रजातियां सरीसृप की पाई जाती है। अलग-अलग तरह के 50 जानवरों तथा लगभग 56 प्रजाति के पेड़ भी इस पार्क में पाए जाते हैं। एक राष्ट्रीय उद्यान के रूप में अपनी जंगल सफारी तथा अनुपम सौंदर्य के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यहां पर हर वर्ष देश विदेश से सेलानी पर्यटन के लिए आते हैं तथा वन्यजीवों को देखने के अलावा यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का पूरा आनंद लेते हैं।

तो आइए जानते है Famous Jim Corbett National Park in Hindi और यहां के अलग-अलग जोन तथा उनके मुख्य प्रवेश द्वार के बारे में दुर्गा देवी गेट, बिजरानी गेट, ढेला जीप सफारी, ढिकाला झिरना, पाखरो पर्यटन जोन, सीताबनी गेट के बारे में –

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में दुर्गा देवी गेट – Durga Devi Gate In Jim Corbett National Park in Hindi

रामनगर से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर जिम कार्बेट नेशनल पार्क के उत्तर पूर्वी सीमा पर स्थित यह गेट जिसे दुर्गा देवी गेट के नाम से जाना जाता है। यह गेट ऊंचाई पर स्थित है तथा अंदर प्रवेश करते समय यह रास्ता नीचे की ओर जाता है। प्रवेश करते समय यहां पर अंदर जाते हुए आपको यहां की प्राकृतिक सुंदरता तथा सुंदर वादियों घाटियां और मनोरम दृश्य मंत्रमुग्ध कर देंगे। इस जोन को पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है तथा यहां विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजाति, हाथी, बाघ, हिरण आदि भी देखने को मिलते हैं। इस जोन के माध्यम से आप रामगंगा नदी के तट पर सुगमता से पहुंच सकते हैं।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में बिजरानी गेट – Bijrani Gate In Jim Corbett National Park in Hindi

पार्क का यह गेट रामनगर के सबसे करीब का गेट है जो लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित है। इस प्रवेश द्वार से अंदर जाने पर आपको यहां पर खुले मैदान तथा प्राकृतिक सुंदरता दिखाई देगी। इस जोन में जाने के बाद आप बाघ तथा फूल और पक्षियों की अनोखी प्रजातियां देख सकते हैं। पार्क का यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है जहां का आकर्षण देखकर वहीं पर ठहर जाने का मन होता है।

Bijrani Gate In Famous Jim Corbett National Park in Hindi
Bijrani Gate In Famous Jim Corbett National Park in Hindi

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में ढेला जीप सफारी – Dhela Jungle Safari In Jim Corbett National Park in Hindi

जिम कार्बेट नेशनल पार्क के पश्चिम दिशा में स्थित यह रामनगर से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है यह गेट। 2014 में इस जोन को जिम कार्बेट नेशनल पार्क में जोड़ा गया था। इस जोन में आप जंगली हाथी, हिरण, तेंदुआ, नीलगाय की प्रजातियां देख सकते हैं तथा यहां पर जंगली भालू और रेंगने वाले जीव जंतु भी दिखाई देते हैं।

Jungle Safari In Famous Jim Corbett National Park in Hindi
Jungle Safari In Famous Jim Corbett National Park in Hindi

इस भाग में लगे हुए साल के पेड़, चीड़ के वृक्ष, बहेड़ा के वृक्ष तथा रोहिणी के पेड़ इसकी सुंदरता को और भी अधिक बढ़ा देते हैं। पार्क के इस भाग का पर्यटन पूरे वर्ष किसी भी समय पर्यटन करने के लिए खुला रहता है लेकिन यहाँ का पर्यटन मौसम पर भी निर्भर करता है। पर्यटक इस भाग में सफारी के साथ-साथ फोटोग्राफी तथा सुंदर प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेते हैं।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में ढिकाला जोन – Dhikala Zone In Jim Corbett National Park in Hindi

इस पार्क में स्थित ढिकाला जोन का गेट रामनगर से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जॉन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे बड़ा भाग है। यह भाग अपनी प्राकृतिक सुंदरता तथा जंगली परिवेश से घिरा होने के कारण बेहद ही प्रसिद्ध है। यहां पर आप रामगंगा नदी की धाराएं देख सकते हैं जो उसकी सुंदरता को और भी आकर्षक बनाती है।

Dhikala Zone In Famous Jim Corbett National Park in Hindi

उद्यान के इस भाग में आप रात भर ठहर कर जंगली परिवेश में यहां के जीव जंतु तथा यहां के प्रमुख बाघों को भी देख सकते हैं। या यूं कहें कि बाघों को देखने के लिए आपको ढिकाला की सफारी अवश्य करनी पड़ेगी। इस जोन का खूबसूरत परिवेश एक अप्रतिम अनुभव और अद्वितीय एहसास देता है।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में झिरना – Jhirna In Jim Corbett National Park in Hindi

इस जोन को जिम कार्बेट नेशनल नेशनल पार्क से 1984 के लगभग में जोड़ा गया था जो रामनगर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह द्वार जिम कॉर्बेट पार्क के दक्षिणी छोर पर स्थित है इस जोन में आप हाथी, सांभर, हिरण, भालू तथा टाइगर की अलग-अलग प्रजातियों को देख सकते हैं। यहां पर आप लुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके हॉर्नबिल को भी देख सकते हैं। यह भाग सबसे ज्यादा पर्यटकों के द्वारा विजिट किए जाने वाले क्षेत्र बन जा रहा है क्योंकि यह वर्ष भर खुला रहता है तथा 15 नवंबर से मार्च तक का समय रात के लिए भी खुला रहता है।

Bird Jim Corbett National Park in Hindi

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में पाखरो पर्यटन जोन – Pakhro In Jim Corbett National Park in Hindi

रामनगर से लगभग 118 किलोमीटर की दूरी पर तथा काशीपुर से लगभग 93 किलोमीटर दूरी पर स्थित है पाखरो पर्यटन जोन जिम कार्बेट नेशनल पार्क का सबसे नवीनतम जोन है। यह जोन उत्तराखंड में नहीं वरन उत्तर प्रदेश के कार्बेट के अंतर्गत आता है। इस टाइगर रिजर्व में आप 2 से 3 घंटे तक जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं। इस जोन का पर्यटन आपके लिए एक यादगार यात्रा होगी। सोना नदी जोन में स्थित यह भाग वनस्पति तथा जीवो के अद्भुत समृद्धता से भरपूर है।

Jim Corbett National Park in Hindi

यहां पर आपके देखने के लिए बाघ, हिरण, तेंदुआ, हाथी, हिरण, नीलगाय सहित जंगली भालू, भौंकने वाले हिरण, बारहसिंघा, हिमालय ब्लैक, रेंगने वाले सरीसृप आदि को देख सकते हैं। यहां पर पर्यटकों के लिए कई सरकारी विश्रामगृह बने हुए हैं जिनमें मरेघाटी, सनेह,पाखेरा, कोल्हुचौर आदि हैं यहां पर आप प्राइवेट विश्रामगृह भी बुक कर सकते हैं।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में सीताबनी – Sitabani In Jim Corbett National Park in Hindi

यह जोन जिम कार्बेट नेशनल पार्क एरिया के बाहर का जोन है। यह पार्क एरिया से बाहर एक फॉरेस्ट रिजर्व जोन है यहां की प्राकृतिक सुंदरता देश के लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। यदि आप शांत वातावरण प्रिय है तो यह स्थान आपके लिए बेहद ही अच्छा स्थान है। आप यहां में यहां रात में रुक सकते हैं तथा यह जीप सफारी, हाथी सफारी तथा अपने निजी वाहन से भी यहां का आनंद ले सकते हैं। यह जोन रामनगर से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो एक वफ़र जोन है जिसका शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता बेहद ही आकर्षक है।

Sitabani In Jim Corbett National Park in Hindi

जिम कार्बेट नेशनल पार्क के लोकप्रिय होने का कारण – Reasons why Jim Corbett National Park is popular in Hindi

इस लोकप्रिय पार्क के इतने प्रसिद्ध होने के कुछ प्रमुख कारण भी है जिनमें कुछ हम आपको बताने जा रहे है,तो आइए जानते है इस पार्क के लोकप्रिय होने के कुछ प्रमुख कारणों के बारे में।

  • इस पार्क में विलुप्त प्राय रॉयल बंगाल टाइगर को सहजता से देख सकते हैं।
  • इस पार्क में जंगल सफारी भी की जाती है जो आप जीप तथा हाथी की सवारी से कर सकते हैं।
  • यह भारत का प्रथम नेशनल पार्क है।
  • इस पार्क में आप को एशिया के लगभग सभी प्रकार के जानवर देखने को मिल जाते हैं।
  • इस पार्क में वनस्पतियों की भी लगभग 500 प्रजातियां पाई जाती हैं।
  • इस पाठ में विलुप्त प्राय जीवो को भी रखा गया है तथा उनकी देखभाल किया जाता है।
  • पक्षियों का स्वर्ग कहा जाने वाला यह पार्क जिसमें पक्षियों की लगभग 600 से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती है।
  • हिमालय की वादियों में बसा यह पार्क जहां पर नदियां, झरने, शांत वातावरण घास के मैदान, हरे भरे पेड़ पौधे तथा प्राकृतिक सुंदरता के कारण यह एक अद्वितीय और अप्रतिम सुंदरता का उदाहरण है।
  • इस पार्क में पूरे वर्ष सैलानियों की भीड़ लगी रहती है क्योंकि यहां का मौसम पूरे वर्ष एक सा रहता है।
  • यहां पर सैलानियों के रुकने की और भोजन की भी व्यवस्था हो जाती है।
  • इस राष्ट्रीय उद्यान के कारण राज्य सरकार के राजस्व में भी इजाफा हुआ है तथा यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार का अवसर उपलब्ध हुआ है।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में सैर – Walk in Jim Corbett National Park in Hindi

यदि आप इस खूबसूरत पार्क में सैर का आनंद लेना चाहते हैं और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य, नदी, घने वृक्ष, जंगल और मैदानों को तथा यहां की खूबसूरती को उनके वन्यजीवों के साथ देखना चाहते हैं तथा ही यहां की सैर करना चाहते हैं तो इस पार्क के सैर करने के लिए मुख्य रूप से दो प्रकार के साधन उपलब्ध है पहले आप जीप की सफारी से यहां की सैर कर सकते हैं।

Jim Corbett National Park

पर यदि आप हाथी की सवारी करना चाहते हैं तो यहां आप हाथी की सफारी के द्वारा इस उद्यान की खूबसूरत सफारी का आनंद लें तथा अपने इस भ्रमण को अपने कैमरे में कैद करने के लिए वीडियोग्राफी का भी आनंद ले सकते हैं।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में पाए जाने वाले मुख्य जानवर – Main animals found in Jim Corbett National Park In Hindi

जानवरों का साम्राज्य कहा जाने वाला जिम कार्बेट नेशनल पार्क जिसका प्रमुख उद्देश्य और मुख्य आकर्षण रॉयल बंगाल टाइगर है। इसके अलावा भी यहां पर एशियाई हाथी, भालू, जंगली बिल्ली, 600 से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियां जिसके कारण इसे पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है। इनमे प्रमुख रूप से विभिन्न रंग के कबूतर, मोर, हॉर्नबिल, गोल्डन ओरिया, ईगल, उल्लू आदि है।

Jim Corbett National Park

हिरण की चार मुख्य प्रजातियां भी यहां पाई जाती हैं जिनमें हॉगडियर ,बारहसिंघा, वॉकिंग डियर तथा भौंकने वाले हिरण हैं। यहां पर नीलगाय भी देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा रामगंगा नदी में कई प्रकार की मछलियां, घड़ियाल तथा केकड़ा भी देखने को मिलते हैं। यहां पर आपको सरीसृप की भी कई प्रजातियां देखने के लिए मिलती है।

इस राष्ट्रीय उद्यान में बहने वाली नदियां – Rivers flowing in this national park in Hindi

यह उद्यान हिमालय की गोद में बसा हुआ है और हिमालय कई नदियों का उद्गम स्थल है। यहां से निकलने वाली नदियां इस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरती हैं जिनमें से प्रमुख मैदान में रामगंगा नदी तथा सोना नदी हैं। रामगंगा नदी में अनेक प्रकार की मछलियां तथा घड़ियाल और केकड़े दिखाई दे जाते हैं। इस नदी का जल बेहद स्वच्छ और निर्मल है जो इस पार्क की खूबसूरती को और भी अधिक बढ़ा देता है। यहां पर आने वाले पर्यटक इस नदी में स्विमिंग का भी आनंद लेते हैं।

River In Jim Corbett National Park

कैसे पहुंचे जिम कार्बेट नेशनल पार्क – How to Reach Corbett National Park in Hindi

उत्तराखंड राज्य में स्थित जिम कार्बेट नेशनल पार्क एक राष्ट्रीय पार्क है जहां पर देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं। यह भारत की राजधानी दिल्ली से लगभग 245 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तो आइए जानते हैं यहां पर पहुंचने के मार्गों के बारे में –

हवाई जहाज द्वारा –

यहां पर पहुंचने के लिए सबसे पास का हवाई अड्डा पंतनगर हवाई अड्डा है जो रामनगर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां से आप जिम कार्बेट नेशनल पार्क पहुंच सकते हैं।

ट्रेन द्वारा –

रामनगर रेलवे स्टेशन जो यहां पहुंचने के लिए सबसे पास का रेलवे स्टेशन है। जो दिल्ली, कोलकाता, हरिद्वार, लखनऊ आदि प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। लखनऊ से रामनगर के लिए केवल एक ही ट्रेन उपलब्ध है। दूसरा नजदीकी रेलवे स्टेशन मुरादाबाद रेलवे स्टेशन यह है जो रामनगर से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है। जहां से आप टैक्सी बुक करके ही आपका बुक करके यहां पर पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा –

जिम कार्बेट नेशनल पार्क सड़क मार्ग के द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है यहां पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का विकल्प सबसे अच्छा विकल्प है। सड़क मार्ग द्वारा यह प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिसके द्वारा आप यहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं। यहाँ के सुंदर प्राकृतिक परिदृश्य का आनंद लेते हुए यहां तक का सफर तय कर सकते हैं। रेड बस से अभी टिकट बुक करे और पैसे बचाए।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी की समय सीमा – Jungle Safari Timings in Jim Corbett National Park In Hindi

वैसे तो यह पार्क वर्षभर खुला रहता है लेकिन मानसून के मौसम में यहां पर यात्रा के दौरान थोड़ी कठिनाई होती है। अक्टूबर से मार्च तक का समय यहां का सबसे अच्छा समय माना जाता है। इस समय हल्की फुल्की बरसात और गर्मी में यह का सुखद मौसम दोनों का अनुभव मिलता है जो यहां की सुंदरता को और भी अधिक बढ़ाता है। गर्मी के समय में आप यहां पर पानी के स्रोतों के पास जानवरों को भी आसानी से देख सकते हैं। तो आइए आइए जानते हैं यहां पर पार्क के खुलने का समय –

  • सुबह की सफारी के लिए सुबह 7:30 से 11:00 तक का समय होता है जबकि साल की सफारी के लिए शाम 3:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक का समय है।
  • सुबह 6:30 बजे से 10:00 बजे तक आप सुबह की सफारी का आनंद ले सकते हो,तथा शाम 4:00 से 6:00 बजे तक का समय शाम की सफारी के लुत्फ लेने का समय है।

जिम कार्बेट नेशनल पार्क के पर्यटन के समय ठहरने के लिए होटल – Hotels to stay while visiting Jim Corbett National Park In Hindi

रामनगर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ढिकुली जहां पर आपको थोड़ी दूर पर रुकने के लिए मनचाहे होटल मिल जाएंगे जो मुख्य रूप से पर्यटकों के रहने के लिए उनके सुविधा अंसारी बनाए गए हैं। यहां पर आप अपनी सुविधा अनुसार सस्ते और महंगे दोनों प्रकार के होटल में रुक सकते हैं। यहां के सस्ते होटलों में भी पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं का इंतजाम रहता है। यहां पर आप आने के पहले ऑनलाइन भी होटलों की बुकिंग कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा “जिम कार्बेट नेशनल पार्क के 7 प्रसिद्ध स्थान (Famous Jim Corbett National Park in Hindi)” के विषय में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में आप बताना ना भूलें। धन्यवाद

इसे भी देखे –

3 thoughts on “जिम कार्बेट नेशनल पार्क के 7 प्रसिद्ध स्थान – Famous Jim Corbett National Park in Hindi”

  1. It is really amazing at the time of reading i can feel it and when i am there to visit these places i can’t explain my feeling it would be mind boggling superb information to know about these place make it handy to visit thank you so much.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *