Famous Tourist Places In Binsar In Hindi

Top7] बिनसर हिल स्टेशन के प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places In Binsar In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको उत्तराखण्ड राज्य में स्थित प्रसिद्ध बिनसर हिल स्टेशन पर्यटन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। यदि आप बिनसर हिल स्टेशन के प्रमुख पर्यटन स्थल, बिनसर कैसे पहुंचे, बिनसर जाने का अच्छा समय आदि के बारे में जानना चाहते है तो Famous Tourist Places In Binsar In Hindi पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े।

Table of Contents

बिनसर हिल स्टेशन के प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places In Binsar In Hindi

Famous Tourist Places In Binsar In Hindi : खूबसूरत हिमालय की वादियों में बसा उत्तराखंड का एक छोटा सा राज्य है जो अल्मोड़ा से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है। बिनसर हिल स्टेशन एक बहुत ही विख्यात और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। बिनसर हिल स्टेशन की पहाड़ियों का अप्रतिम सौंदर्य तथा बर्फ से ढकी हुई आकर्षक पहाड़ियां किसी भी पर्यटक का मन मोह लेती है। बिनसर का अप्रतिम सौंदर्य तथा खूबसूरत और शांत वातावरण इस स्थान को और भी खूबसूरत और मनोरम बनाता है।

Famous Tourist Places In Binsar In Hindi
Famous Tourist Places In Binsar In Hindi

बिनसर में देखने के लिए आपको खूबसूरत मंदिर, वन्यजीव अभयारण्य बर्फ से ढकी पहाड़ियां, हरियाली से सजे हुए मैदान और देवदार के आकर्षक जंगल जैसे अनेकों स्थल आपका मन मोहने के लिए यहां पर स्थित है। इस मनोरम स्थल का खूबसूरत सूर्योदय और सूर्यास्त भी पर्यटकों के दिल को लुभाता है जिसे देखने के लिए यहां पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। खूबसूरत पर्यटन स्थल बिनसर लगभग 2420 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जिसका आकर्षण पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाता है।

बिनसर हिल स्टेशन में घूमने लायक पर्यटन स्थल – Tourist Places In Binsar Hill Station In Hindi

शांति और सुकून के साथ देवदार के जंगलों से घिरे बिनसर से नंदा देवी, केदारनाथ, चौखंबा, त्रिशूल, पंचोली, आदि जैसे हिमालय की चोटियो के सूर्योदय का अद्भुत दृश्य देख सकते है। तो यदि आप बिनसर की यात्रा का मन बना रहे हैं तो आइए जानते हैं यहां के कुछ अन्य प्रमुख और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के बारे में –

बिनसर वन्यजीव अभयारण्य बिनसर – Binsar Wildlife Sanctuary Binsar Uttarakhand In Hindi

प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान यह वन्यजीव अभयारण्य अल्मोड़ा से लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जहां पर आपको 200 से भी अधिक प्रजातियों के पेड़ देखने को मिलेंगे। ओक के पेड़ों की अद्भुत सुंदरता के लिए प्रसिद्ध बिनसर कोई शहर नहीं है बल्कि एक खूबसूरत वन छेत्र है। 1988 में बिनसर वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना की गई थी। यह बिनसर का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता निश्चित ही पर्यटकों का मन मोह लेती है जिस कारण से यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।

Binsar Wildlife Sanctuary Binsar Uttarakhand
Binsar Wildlife Sanctuary Binsar Uttarakhand

बिनेश्वर मंदिर बिनसर – Bineshwar Temple Binsar Uttarakhand In Hindi

बिनसर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बिनेश्वर मंदिर जिसका निर्माण 16वीं शताब्दी में चंद वंश के राजा कल्याण चंद ने करवाई थी यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर पर्यटक अपनी आस्था को लेकर आते हैं तथा यह बिनसर के प्रमुख लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है यहां पर आपको पर्यटकों की बहुत अधिक संख्या में देख सकते हैं।

Bineshwar Temple Binsar Uttarakhand
Bineshwar Temple Binsar Uttarakhand

जीरो प्वाइंट बिनसर – Zero Point Binsar Uttarakhand In Hindi

जीरो पॉइंट वन्यजीव अभयारण्य में स्थित एक खूबसूरत स्थान है जहां से आप वन्यजीव अभयारण्य की खूबसूरती को निहार सकते हैं तथा यहां से दिखने वाली पहाड़ियां,केदारनाथ चोटी और नंदा देवी की चोटियां मन मोह लेने वाला दृश्य प्रस्तुत करती है जिस कारण से यह बिनसर का एक लोकप्रिय और प्रमुख पर्यटन स्थल है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

Zero Point Binsar Uttarakhand
Zero Point Binsar Uttarakhand

गोलू देवता मंदिर बिनसर – Golu Devata Temple Binsar Uttarakhand In Hindi

बिनसर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल गोलू देवता मंदिर जो भगवान शंकर का एक रूप माना जाता है उन्हीं को समर्पित किया मंदिर जिसमें अनेकों घंटियां लगी हुई हैं इस कारण से इसे घंटी वाला मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर परिसर में लगी असंख्य घंटियां यहां के प्रसिद्धि को दर्शाती हैं। चिट्ठी लिखकर इस मन्दिर में अर्जियां लगाई जाती हैं।

Golu Devata Temple Binsar Uttarakhand
Golu Devata Temple Binsar Uttarakhand

गनानाथ मंदिर बिनसर – Gananath Temple Binsar Uttarakhand In Hindi

बिनसर का यह लोकप्रिय मंदिर एक प्राचीन शिव मंदिर है जो प्राकृतिक गुफा के बीच में स्थित है यह प्रसिद्ध मंदिर बिनसर का एक प्रमुख आस्था का केंद्र है जो बिनसर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हर वर्ष यहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेले का आयोजन होता है जहां पर दूर-दूर से इस मेले में पर्यटक शामिल होते हैं।

Uttarakhand

खाली स्टेट बिनसर – Khali Estate Binsar Uttarakhand In Hindi

रीगल महल के रूप में जाना जाने वाला यह एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय ऐतिहासिक स्थल है बिनसर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर खूबसूरत पहाड़ पर बसा हुआ है यह एक महल जिसे अब हेरिटेज होटल में बदल दिया गया है पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है।

Khali Estate Binsar Uttarakhand
Khali Estate Binsar Uttarakhand

जलना बिनसर – Jalna Binsar Uttarakhand In Hindi

बिनसर का एक लोकप्रिय और खूबसूरत प्राकृतिक स्थल जो अपने स्वादिष्ट फलों की पैदावार के लिए जाना जाता है जिनमें सेब, खुबानी, नाशपत्ती, आडू जैसे कई स्वादिष्ट फल उत्पन्न किए जाते हैं।

Jalna Binsar Uttarakhand
Jalna Binsar Uttarakhand

बिनसर की यात्रा का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Binsar In Hindi

यदि आप भी सर की यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो बता दे यहां के पर्यटन के लिए सबसे अच्छा सर्दियों के समय का माना जाता है क्योंकि इस समय यहां का आकर्षक नजारा हर पर्यटक का मन मोह लेता है सफेद बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां बेहद ही मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती हैं जिस कारण से ठंड सर्दियों में आना पर्यटक यहां पसंद करते हैं इसलिए यहां पर अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक का समय पर्यटन के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है जिस दौरान यहां पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती है सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेने के लिए यहां पर्यटक सर्दियों में जाना पसंद करते हैं।

बिनसर का प्रसिद्ध और लोकप्रिय व्यंजन – Famous Food In Binsar In Hindi

बिनसर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने स्थानीय व्यंजन के लिए भी विख्यात है यहां पर आपको स्वादिष्ट व्यंजनों में बहुत ही विकल्प मौजूद नहीं है लेकिन यहां पर मिलने वाले मिश्रित दाल सलाद, घर का बना ब्रेड, भांग की खटाई, पेस्ट्री, जामा, केक, कप्पा, कुमाऊनी आलू पकवान, सिसुनक साग जैसे स्वादिष्ट व्यंजन जरूर ही आपको यहां के व्यंजनों का ऐसा अनोखा स्वाद देंगे कि आप इसका स्वाद भूल नहीं पाएंगे तो यदि आप यहां यात्रा पर जाइए तो यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का अनोखा स्वाद जरूर लें।

बिनसर में रुकने के लिए स्थल – Where To Stay In Binsar In Hindi

बिनसर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां पर रुकने के लिए आपको अपने बजट के हिसाब से कम रेंज और ज्यादा रेंज में सभी तरीके के रिजॉर्ट या होटल आपको रुकने के लिए मिल जाएंगे आप अपनी सुविधा अनुसार यहां पर रिजल्ट या होटल बुक कर सकते हैं। यहां पर रुकने के लिए कुछ प्रमुख स्थान जैसे द कुमाऊं, सिंबा कैफे और लॉज, बिनसर एडवेंचर कैंप, मां आनंदमयी गेस्ट हाउस जैसे रुकने के स्थल मौजूद है जहां पर आप अपनी यात्रा के दौरान आसानी से रुक सकते हैं।

बिनसर कैसे पहुंचे? – How To Reach Binsar Uttarakhand In Hindi

पेंसिल एक लोकप्रिय प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहां पर जाने के लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी मार्ग का चुनाव कर सकते हैं।

हवाई जहाज द्वारा बिनसर कैसे पहुंचे? – How To Reach Binsar Uttarakhand By Flight In Hindi

यदि आप बिनसर पहुंचने के लिए हवाई मार्ग का चुनाव करते हैं तो यहां के सबसे पास का हवाई अड्डा पंतनगर में स्थित है जो बिनसर से लगभग 144 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां पर पहुंचने के बाद आप यहां के टैक्सी या प्राइवेट वाहन के द्वारा आसानी से बिनसर पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा बिनसर कैसे पहुंचे? – How To Reach Binsar Uttarakhand By Train In Hindi

काठगोदाम रेलवे स्टेशन बिनसर का सबसे पास का रेलवे स्टेशन है जो यहां से लगभग 110 किलोमीटर दूर स्थित है यहां पर पहुंचने के बाद आप यहां के प्राइवेट साधन जैसे ऑटो रिक्शा यानी कि टैक्सी के द्वारा बिनसर आसानी से पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा बिनसर कैसे पहुंचे? – How To Reach Binsar Uttarakhand By Bus In Hindi

बिनसर पहुंचने के लिए यदि आपने सड़क मार्ग का चुनाव किया है तो बता दें कि बिनसर सड़क मार्ग के द्वारा सभी प्रमुख शहरों से बहुत ही अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जहां पहुंचने के लिए आप अपने निजी साधन या बस के द्वारा बिनसर आसानी से पहुंच सकते हैं। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सभी शहरों से बिनसर के लिए अच्छी और सस्ती बसे रेड बस के माध्यम से भी उपलभ्ध है।

बिनसर क्यों प्रसिद्ध है?

बिनसर अपनी हिमाच्छादित पहाड़ों के दृश्यों, जीरो पॉइंट की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीव अभयारण्य के लिए प्रसिद्ध है। शहर की भीड़ से बचने के लिए प्रकृति-प्रेमियों के लिए एक आदर्श पर्यटन स्थल है।

बिनसर का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?

Famous Tourist Places In Binsar In Hindi

बिनसर का शाब्दिक अर्थ होता है ‘नव प्रभात जो एक गढ़वाली शब्द है। देवदार के जंगलों से घिरे बिनसर से नंदा देवी, केदारनाथ, चौखंबा, त्रिशूल, पंचोली, आदि जैसे हिमालय की चोटियो के सूर्योदय का अद्भुत दृश्य देख सकते है।

निष्कर्ष –

बिनसर वन्यजीव अभयारण्य, बिनेश्वर मंदिर, जीरो प्वाइंट, जलना जैसे आध्यत्म और प्रकिर्तिक सौंदर्य से परिपूर्ण बिनसर हिल स्टेशन उत्तराखंड ही नहीं भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। आज हमने जाना बिनसर हिल स्टेशन के प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places In Binsar In Hindi के बारे में जहाँ आप अपने घरवालो और दोस्तो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है। इस पोस्ट की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करे। धन्यवाद

इसे भी देखे –

1 thought on “Top7] बिनसर हिल स्टेशन के प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places In Binsar In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *