हैल्लो दोस्तो, आइये जानते हैं भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय कसौली के 12 प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में जहाँ पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों का आनंद लेने जा सकते है। अपने प्रकिर्तिक सुंदरता, हरी भरी वादियों और हिमालय की अद्भुत खूबसूरती के साथ साथ कसौली अपने तीर्थ स्थलों के लिए भी लोकप्रिय है। आपको बता दें की आप कसौली परिवार के साथ साथ हनीमून में भी यहाँ आकर पहाड़ों पर चढंकर बहुत सारी पिक्चर क्लिक करके इस खास ट्रिप को ज़िन्दगी का खूबसूरत यादगार पल बना सकते है।
कसौली के 12 प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places In Kasauli In Hindi
Famous Tourist Places In Kasauli In Hindi : भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य का एक बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक हिल स्टेशन कसौली एक छोटे से जिले सोलम में स्थित है। यह मनोरम स्थल समुद्र तल से लगभग 5889 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक बेहद ही आकर्षक और पर्यटकों के लिए बेहद ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तथा मनोरम हिल स्टेशन है। इसकी खूबसूरती और आकर्षण पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाता है। कसौली से दिखाई देने वाले खूबसूरत ऊंचे ऊंचे पहाड़ तथा चारों तरफ घने जंगलों की हरियाली इस स्थान की खूबसूरती को बेहद ही आकर्षक बना देते हैं।
खूबसूरत देवदार के जंगल तथा विक्टोरियन इमारतों के लिए कसौली बेहद ही प्रसिद्ध है। हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक प्रमुख पर्यटन स्थल कसौली जो चंडीगढ़ से शिमला के रास्ते में एक खूबसूरत और आकर्षक पहाड़ी शहर है। यह स्थान अपने खूबसूरत देवदार के वृक्षों के जंगलों के लिए तथा यहां पर अंग्रेजो के द्वारा बनवाई गई विक्टोरियन इमारत के लिए बहुत ही विख्यात है। जहां से दिखाई देने वाला बेहद ही मनोरम और मंत्रमुग्ध करने वाला तथा शांत वातावरण इस स्थान को एक प्रसिद्ध और बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाता है। यहां पर आने वाले पर्यटक यहां के खूबसूरत पहाड़ों पर ट्रैकिंग तथा रोप वे का भरपूर आनंद लेते हैं।
इस स्थान पर स्थित विक्टोरियन शैली की संरचनाएं कसौली के समृद्ध इतिहास को दर्शाता है। कसौली के खूबसूरत हरे-भरे जंगलों में विलुप्त प्राय प्रजातियां भी दिखाई देती हैं। इस खूबसूरत स्थान कसौली का पर्यटन आपके लिए एक बेहद ही खूबसूरत, शांति और रोमांच का मिश्रण तथा मनोरम और शांतिप्रद वातावरण आपकी यात्रा को बहुमूल्य यात्रा बना देगा।
कसौली का इतिहास – History of Kasauli In Hindi
कसौली के इतिहास के बारे में कहा जाता है कि रेवाड़ी के कुछ राजपूत आकर हिमालय के छोटे से स्थान कसूल में 17 वीं शताब्दी में यहां पर रहने लगे। कसौली का नाम क्षेत्र में मीठे पानी के झरने के नाम पर रखा गया। इस कसूरी गांव को ही कसौली के नाम से जाना जाने लगा। 19वीं शताब्दी में अंग्रेजों ने जब इस खूबसूरत स्थान को देखा तो उन्होंने यहां के स्थानीय राजा से इस स्थान को खरीद लिया तथा यहां पर अपनी चौकी स्थापित की।
इस खूबसूरत स्थान कसौली को अंग्रेजों ने एक हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया। स्वतंत्रता के बाद यह स्थान हिमाचल प्रदेश राज्य में आता है जो अब एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल तथा पर्यटकों में एक लोकप्रिय स्थान है। इसकी प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत वातावरण इस आकर्षक स्थान पर सैलानियों को अपनी ओर खींच लाता है।
कसौली में घूमने की 12 खास जगह – Kasauli Tourist Places In Hindi
कसौली का सुंदर और शांत वातावरण पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाता है। यह स्थान अपने खूबसूरत देवदार के वृक्षों के जंगलों के लिए तथा यहां पर अंग्रेजो के द्वारा बनवाई गई विक्टोरियन इमारत के लिए बहुत ही विख्यात है। यदि आप कसौली की यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो आइए कसौली के 12 प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में जानते हैं जो आपकी यात्रा को और भी आकर्षक और मनोरम बना देंगे।
कसौली का दर्शनीय क्राइस्ट चर्च – Christ Church Kasauli Ka Pramukh Paryatan Sthal
1853 में अंग्रेजो के द्वारा इस खूबसूरत चर्च का निर्माण कराया गया था जो कसौली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। इसकी वास्तु कला बेहद ही अद्भुत और लुभावनी है। यह चर्च उत्तरी भारत का दूसरा सबसे प्राचीन चर्च है। पीले रंग केइस सुंदर गिरिजाघर में क्लॉक टावर, चार बरामदे, खिड़कियों पर इशु के चित्र, ग्लास की खिड़कियां, पीतल की घंटी और ऊंचे टावर इस चर्च को शिमला का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाते है। यह चर्च हफ्ते के सभी दिन समय सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है।
नव-गॉथिक वास्तुकला में बनी तथा ग्लास से बनी खिड़कियों के वजह से यह चर्च बेहद ही लोकप्रिय स्थान है जिसे देखने के लिए पर्यटक इस स्थान पर आते हैं तथा यहां पर शांति का अनुभव प्राप्त करते हैं। यह खूबसूरत चर्च कसौली का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहां पर सैलानी पर्यटन के लिए अधिक मात्रा में आते हैं।
कसौली का सबसे खुबसूरत आकर्षण मंकी प्वाइंट – Tourist Places In Kasauli Monkey Point In Hindi
मंकी प्वाइंट कसौली का सबसे ऊंचाई पर स्थित स्थान है जो पर्यटकों में एक बहुत ही लोकप्रिय तथा प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहां से दिखाई देने वाले आकर्षक तथा मंत्रमुग्ध करने वाले दृश्य, हिमालय की चोटियां जो बर्फ से आच्छादित रहती हैं एक अनुपम और अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती हैं। पैर की आकार की इस चोटी पर हनुमान जी को समर्पित एक छोटा सा मंदिर भी स्थित है।
मान्यता है कि लक्ष्मण जी के मूर्छित होने पर जड़ी बूटी लेने के लिए जब हनुमान जी गए थे तो इस स्थान पर अपना पैर रखा था जिस कारण से यहां पर उनके पैर के आकार को देखा जा सकता है। इस खूबसूरत स्थान की देखभाल तथा संचालन वायु सेना के द्वारा किया जाता है तथा यहां जाने के लिए परमिट की आवश्यकता भी पड़ती है। यह स्थान कसौली का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।
कसौली का प्रसिद्ध स्थल ब्रूअरी – Kasauli Me Ghumne Wali Jagah Brewery In Hindi
यह स्थान भारत में निर्मित अपने पेय पदार्थ तथा विदेशी शराब के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर स्थित शराब की भट्टी 1820 में एडवर्ड डायर के द्वारा स्थापित कराई गई थी जहां पर प्रयोग किए जाने वाले उपकरण को ब्रिटेन से मंगवाया गया था। इस स्थान की खूबसूरती तथा इस को खास बनाने वाला यहां का वातावरण जिसकी जलवायु स्कॉटलैंड से मिलती है जिस कारण से यह एक बेहद ही खास स्थान है। ताजा पीली भारतीय शराब तथा व्हिस्की के लिए भी स्थान लोकप्रिय है। यह कसौली का एक लोकप्रिय तथा प्रमुख पर्यटन स्थल है।
कसौली का प्रमुख पर्यटक स्थल सनसेट पॉइंट – Kasauli Mein Ghumne Ki Jagha Sunset Point In Hindi
कसौली का सनसेट पॉइंट पर्यटकों में एक बेहद ही लोकप्रिय और खास स्थान है। इसकी खूबसूरती तथा शाम के समय का सूर्यास्त का नजारा बेहद ही अद्भुत और खूबसूरत मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है जिसे देखने के लिए यहां पर भारी मात्रा में पर्यटक आते रहते हैं। सूर्यास्त के समय में देवदार के घने जंगलों के बीच तथा खूबसूरत घाटियों का आकर्षण इस स्थान की खूबसूरती को बेहद ही मंमनोरम बना देता है। इस स्थान पर जाने के लिए यहां का प्रसिद्ध मार्ग गिलबर्ट ट्रेल जो कि एक पैदल मार्ग है की यात्रा करके इस स्थान पर पहुंचना पड़ता है।
कसौली में घूमने की प्रमुख जगह माल रोड – Mall Road Kasauli Ka Pramukh Paryatan Sthal
मॉल रोड इस शहर का मुख्य शॉपिंग बाजार है जहां पर आपको ढेर सारी दुकानें रेस्टोरेंट तथा प्रसिद्ध कसौली क्लब भी मिलता है जहां पर पर्यटक खरीदारी करने के लिए आते हैं। यह स्थान हरे पहाड़ों और गहरी घाटियों के बीच स्थित होने की वजह से बहुत ही खूबसूरत दिखाई पड़ता है। नो-व्हीकल जोन होने के कारण पैदल घूमने वाले लोगों के लिए अनुकूल है। शाम के समय में इस बाजार की खूबसूरती तथा रंगीनियत देखने लायक होती है। बाजार की रौनक शाम होते होते अपने चरम पर होती है जहां पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जाती है।
कसौली का प्रमुख पर्यटक स्थल कृष्ण भवन मंदिर – Krishna Bhavan Places To Visit In Kasauli In Hindi
भारतीय और यूरोपीय वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण यह कृष्ण भगवान मंदिर जिसका निर्माण 1926 ईस्वी में किया गया था। इसकी वास्तुकला बेहद ही अनूठी और अद्भुत है। यह मंदिर कसौली के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है जहां पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जाती हैं। इस मंदिर की विशेषता यह है कि इस मंदिर को चर्च की तरह निर्मित किया गया है जिसे देखने के लिए यहां पर दर्शनार्थियों तथा पर्यटकों की भीड़ होती है।
कसौली का प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर – Baba Balak Nath Temple In Kasauli Tourism In Hindi
बाबा बालक नाथ मंदिर कसौली का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो भगवान शिव के विशेष और प्रमुख भक्त बाबा बालक नाथ को समर्पित है। यह मंदिर कसौली से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मान्यता है कि यदि आप यहां पर अपने दंपत्ति के साथ आते हैं तो यहां पर आने से निःसंतान दंपत्ति को संतान की प्राप्ति होती है।
कसौली का प्रमुख दर्शनीय स्थल श्री गुरु नानक जी गुरुद्वारा – Gurudwara Shri Guru Nanak Ji In Kasauli Tourism In Hindi
श्री गुरु नानक जी गुरुद्वारा कसौली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक प्रमुख स्थान है जो धार्मिक केंद्र होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। इस गुरुद्वारे में आवास की भी सुविधा उपलब्ध है तथा हर रविवार को यहां पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यहां पर आपको रोज ही पर्यटकों की भारी भीड़ दिखाई देती है पर्यटकों के लिए यह एक लोकप्रिय और प्रमुख पर्यटन स्थल है। उर्दू, हिंदी और पंजाबी की बहुत सी पुरातन पुस्तके इस गुरूद्वारे में बनी पुस्तकालय में आज भी रखी है।
कसौली में घूमने की अच्छी जगह गोरखा किला – Gurkha Fort In Kasauli Tourism In Hindi
इस गोरखा किले का निर्माण 1900 ईस्वी में गोरखा सेना के प्रमुख अमर सिंह थापा के द्वारा कराया गया था। इसका निर्माण उन्होंने पाल युद्ध में ब्रिटिश सेना से लड़ने के लिए करवाया था। यह किला गोरखा साहस और वीरता का एक अद्भुत उदाहरण है। किले से दृश्य होने वाली खूबसूरती बेहद ही अद्भुत और मनोरम तथा मंत्रमुग्ध करने वाली खूबसूरती देखकर पर्यटक बहुत ही हर्षित और रोमांचित हो जाते हैं। यह स्थान कसौली के सर्व प्रमुख स्थानों में से एक प्रमुख स्थान है जहां पर पर्यटक काफी मात्रा में पर्यटन के लिए आते हैं।
कसौली में घूमने वाली जगह टिंबर ट्रेल – Timber Trail In Kasauli Tourism In Hindi
शहर की भीड़भाड़ और शोर से दूर यह एक बेहद शांत और मनोरम स्थान है टिंबर ट्रेल। यहां पर स्थित शंकुधारी पेड़ तथा देवदार के खूबसूरत हरे भरे वृक्षों का आकर्षण इस स्थान को और भी आकर्षक और मनोरम बनाता है। यहां की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण पर्यटकों को बहुत ही लुभाती है जिस कारण से यहां पर पर्यटक भारी मात्रा में पर्यटन के लिए आते हैं तथा इस खूबसूरत स्थान के पर्यटन का आनंद लेते हैं।
कसौली का सबसे खुबसूरत आकर्षण सनराइज प्वाइंट – Sunrise Point Kasauli In Himachal Tourism In Hindi
सनराइज प्वाइंट कसौली का एक खूबसूरत स्थान है जहां से सूर्योदय का एक बेहद ही खूबसूरत और मंत्रमुग्ध करने वाला मनोरम दृश्य दिखाई देता है। पहाड़ों के पीछे से खूबसूरत सूर्य का नजारा सुबह के समय दिखता है तो बहुत ही मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। इस स्थान को पहले हवा घर के नाम से भी जाना जाता था। यह स्थान लोअर माल रोड पर स्थित है।
यहाँ से दिखाई देने वाला विहंगम सूर्योदय का दृश्य तथा पहाड़ों के पीछे से खूबसूरत लालिमा और सूर्य की गर्माहट का बेहद ही खूबसूरत नजारा पर्यटकों को यहां पर खींच लाता है। यहाँ सुबह दिखने वाला अद्भुत दृश्य बेहद ही खूबसूरत और मनोरम दिखाई देता है। इस स्थान पर सुबह के समय सैलानी यहां का खूबसूरत नजारा देखने के लिए इकट्ठा होते हैं।
कसौली की सबसे लोकप्रिय जगह आकर्षण बडोंग – Badong Kasauli In Himachal Tourism In Hindi
यह खूबसूरत स्थान बडोंग कसौली से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चीड़ और देवदार की ऊंची पेड़ों की खूबसूरती के बीच स्थित यह स्थान बेहद शानदार और मनोरम स्थल है। यहां पर आप जीवाश्म पार्क, धरमपुर से बड़ोग चलने वाली टॉय ट्रेन जिसकी अद्भुत और शानदार सवारी करने के लिए पर्यटक बेहद ही रोमांचित रहते हैं। चूर चांदनी, पीक बड़ोंग, कैंपिंग ग्राउंड, डोलनजी बॉन मठ जैसे कई खूबसूरत स्थान इस जगह के आकर्षण को और भी अधिक बढ़ाते हैं जिस कारण से यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
कसौली पर्यटन में टॉय ट्रेन की सवारी – Toy Train Ride In Kasauli Tourism In Hindi
कसौली की यह रोमांच से भरी टॉय ट्रेन की सवारी यूनेस्को की सूची में शामिल है जो कसौली से 10 किलोमीटर दूर स्थित स्टेशन से बड़ोंग के लिए पकड़ सकते हैं। इस खूबसूरत यात्रा के दौरान आप यहां कि खूबसूरत पहाड़ियों घने जंगल तथा बेहद ही खूबसूरत घाटियों का नजारा देख सकते हैं। इस टॉय ट्रेन की सवारी के लिए आई.आर.सी.टी के द्वारा भी टिकट को बुक कर सकते हैं। रोमांस से भरे की स्टार्टिंग की सवारी का आनंद आप यहां पर आने के बाद अवश्य लें।
बरोग और शिमला के बीच कई खड़ी चढ़ाईयो पर ट्रेन धीमी हो जाती है और आपको चीड़ से ढकी पहाड़ियों के भव्य दृश्यों का आनन्द देखने को मिलता है। कालका-शिमला रेलवे को विस्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है। यह एक बेहद ही खूबसूरत और लोकप्रिय और रोमांच से भरी यात्रा है जिसका आनंद है यहां पर आने वाले हर पर्यटक अवश्य लेते हैं।
कसौली के स्थानीय व्यंजन – Local Food In Kasauli In Hindi
कसौली की यात्रा के दौरान आप यहां पर हिमांचल के कुछ स्थानीय और खास व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। यहां के कुछ प्रमुख और लोकप्रिय व्यंजनों में खसखस का हलवा, कढ़ी, सिदू, छोले भटूरे, ब्रेड पकोड़ा, समोसा, कचोरी, आलू टिक्की तथा यहां का लोकप्रिय ग्रीन जिंजर टी, जिसे दालचीनी और मसालों से मिलाकर बनाया जाता है। यहां पर आप हिमाचली भोजन के साथ-साथ पंजाबी भोजन का भी स्वाद ले सकते हैं।
कसौली जाने के लिए सबसे अच्छा समय क्या है? – What Is The Best Time To Visit Kasauli In Hindi
हिमाचल प्रदेश के इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल कसौली में वर्ष भर लोग पर्यटन के लिए आते रहते हैं। दिसंबर और जनवरी में यहां पर ठण्ड काफी ज्यादा होती हैं जिस कारण से यहां पर गर्मियों के दौरान यात्रा करना पर्यटकों को काफी पसंद आता है। इस समय यहां पर वातावरण और जलवायु बेहद ही खूबसूरत और सुहावनी रहती है। गर्मियों के दौरान यहां पर पर्यावरण सुंदरता और भी खूबसूरत और मौसम बेहद ही सुखद और सुहावना रहता है। यहां पर एडवेंचर के शौकीन लोग मानसून के समय भी यहां के पर्यटन का भरपूर आनंद लेते हैं।
अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते है और बर्फ में होने वाले सभी साहसिक एक्टिविटी का मजा लेना चाहते है तो आपको कसौली की यात्रा नवंबर महीने से लेकर जनवरी महीने के बीच करनी चाहिए। मानसून के समय यहाँ भूस्खलन और पहाड़ो के टूटने के खतरे अधिक रहते है इसलिय बरसात में शिमला की यात्रा करने से बचना चाहिए।
कसौली में होटल – Hotel In Kasauli In Hindi
हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन करौली में पर्यटक पूरे साल भारी मात्रा में घूमने के लिए आते रहते है। जिस वजह से कसौली में अब अधिक मात्रा में होटलो की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली, जयपुर और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों के पास होने से कसौली में कम बजट से लेकर प्रीमियम होटल तक आसानी से मिल जाते है। गर्मियों के दौरान भारी भीड़ होती है जिस वजह से आपको होटल पहले ही ऑनलाइन बुक कर लेना चाहिए जिससे आपको कोई असुभिधा न हो।
कसौली कैसे पहुंचे? – How to reach Kasauli In Hindi
कसौली हिमाचल प्रदेश का एक बेहद ही लोकप्रिय और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहां पर आप हवाई मार्ग या रेल मार्ग अथवा सड़क मार्ग के द्वारा आसानी से यहां पर पहुंच कर यहां की यात्रा का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं यहां पर पहुंचने के इस मार्गों के बारे में-
हवाई जहाज द्वारा कसौली कैसे पहुंचे? – How to reach Kasauli by air In Hindi
अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कसौली में कोई भी एयरपोर्ट मौजूद नहीं है। कसौली के सबसे पास का हवाई अड्डा चंडीगढ़ हवाई अड्डा है जो यहां से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जहां पर पहुंचकर आप टैक्सी के द्वारा कसौली पहुंच सकते हैं।
रेल मार्ग द्वारा कसौली कैसे पहुंचे? – How to reach Kasauli by Rail In Hindi
यदि आपका कसौली आने के लिए रेल मार्ग का चुनाव करते हैं तो बता दे कि यहां का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित कालका रेलवे स्टेशन है। कलका स्टेशन पर पहुंच कर आप यहां से आसानी से कसौली की यात्रा का आनंद ले सकते हैं। कालका रेलवे स्टेशन भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से ट्रेनों से जुड़ा हुआ है।
सड़क मार्ग द्वारा कसौली कैसे पहुंचे? – How to reach Kasauli by road In Hindi
कसौली भारत का और हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल होने के कारण सड़क मार्ग के द्वारा बेहद ही अच्छे से जुड़ा है। यहां की सड़कें बहुत ही अच्छी और आरामदायक है। आप यहां पर बस के द्वारा अथवा अपने प्राइवेट साधन से भी यहां पर पहुंचकर यहां की यात्रा का आनंद ले सकते हैं। सड़क मार्ग द्वारा कसौली भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है जिसके द्वारा आप आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। दिल्ली, चंडीगढ़, कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के सभी शहरों से कसौली के लिए अच्छी और सस्ती बसे रेड बस के माध्यम से भी उपलभ्ध है।
क्या मानसून में कसौली जाना सुरक्षित है?
मानसून में कसौली जाना सुरक्षित है और मानसून के मौसम में कसौली की प्रकिर्तिक सुंदरता अपने चरम पर होती है। लेकिन कभी कभी बारिश होने के कारण आपको पूरा दिन कमरे में भी बिताना पड़ सकता है।
कसौली में बर्फबारी कब होती है?
कसौली में बर्फबारी शर्दियो में (दिसंबर से जनवरी तक) होती है। बर्फ से ढके पहाड़, एडवेंचर एक्टिविटी और बर्फबारी का आनन्द लेने के लिए आप कसौली के साथ साथ पास में स्थित शिमला ,मनाली, डलहौजी जैसी जगहों पर भी जा सकते है।
निष्कर्ष –
सनसेट पॉइंट, माल रोड, ब्रूअरी, मंकी प्वाइंट, बडोंग, श्री गुरु नानक जी गुरुद्वारा, बाबा बालक नाथ मंदिर, सनराइज प्वाइंट, टिंबर ट्रेल, कृष्ण भवन मंदिर, गोरखा किला और क्राइस्ट चर्च जैसे प्रकिर्तिक सौंदर्य से परिपूर्ण कसौली हिमाचल प्रदेश के साथ पूरे भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। आज हमने जाना कसौली के 12 प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places In Kasauli In Hindi के बारे में जहाँ आप अपने घरवालो और दोस्तो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है। इस पोस्ट की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करे। धन्यवाद
इसे भी देखे –
- उत्तराखण्ड के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल – Uttarakhand Tourism In Hindi
- देवभूमि ऋषिकेश के 10 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Rishikesh Tourism In Hindi
- पालमपुर के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places Palampur In Hindi
- शिमला के 10 पर्यटक स्थल – Top 10 Tourist Place In Shimla
- कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खुबसूरत जगह – Top 10 Tourist Places In Kashmir In Hindi
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.