Famous Tourist Places Kufri In Himachal In Hindi

14+ कुफरी (शिमला) के प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places Kufri In Himachal In Hindi

हैल्लो दोस्तो, आइये जानते हैं भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय कुफरी (शिमला) के प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में जहाँ पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों का आनंद लेने जा सकते है। अपने प्रकिर्तिक सुंदरता, हरी भरी वादियों और हिमालय की अद्भुत खूबसूरती के साथ साथ कुफरी अपने एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी लोकप्रिय है। आपको बता दें की आप कुफरी परिवार के साथ साथ हनीमून में भी यहाँ आकर इस खास ट्रिप को ज़िन्दगी का खूबसूरत यादगार पल बना सकते है।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानते है कुफरी (शिमला) के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल , कुफरी घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है? कुफरी कैसे पहुंचे? कुफरी में कहां रुके? कुफरी घूमने में कितना खर्च आएगा? आदि कुफरी पर्यटन (शिमला) के बारे में जानकारी। तो कृपया पोस्ट को अन्त तक पढ़िएगा।

Table of Contents

कुफरी के 14 प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places Kufri In Himachal In Hindi

Famous Tourist Places Kufri In Himachal In Hindi : कुफरी शिमला में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यह हिमाचल प्रदेश के प्रमुख और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है जो शिमला से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुफरी ट्रेकिंग के लिए बेहद ही लोकप्रिय स्थल है। ट्रेकिंग के साथ साथ यहां पर होने वाली बर्फबारी पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाती है। कुफरी का खूबसूरत और मनोरम दृश्य को देखना तथा ट्रेकिंग के साथ-साथ बर्फबारी का आनंद लेना पर्यटकों को बेहद ही सुखद और यादगार अनुभव प्रदान करता है जिस कारण से वह इस स्थान पर खींचे हुए चले आते हैं।

Famous Tourist Places Kufri In Himachal In Hindi
Famous Tourist Places Kufri In Himachal In Hindi

कुफरी हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है जहां पर प्रकृति प्रेमी तथा सहासिक लोगों के लिए यह स्थान एक वरदान है। इसके साथ-साथ कुफरी के कुछ गतिविधियों के कारण यहां पर पर्यटक पर्यटन के लिए खींचे चले आते हैं। कुफरी में भारत का सबसे बड़ा हिमालयन नेचर पार्क बना हुआ है जिसमें लगभग 180 से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है। ट्रेकिंग के शौकीन लोगों के लिए यह एक बहुत ही शानदार ट्रैकिंग स्थल है। इन चीजों के अलावा यहां पर बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक पर्यटन स्थल भी स्थित है जहां का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।

कुफरी शिमला में घूमने की जगह, खर्चा और जाने का समय- Kufri Shimla Tourism in hindi

हिमाचल प्रदेश के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक स्थान है कुफरी जहां पर सबसे ज्यादा पर्यटक छुट्टी में अपना कीमती समय बिताने के लिए आते हैं। ऊंचाई पर स्थित होने के कारण इस स्थान से दिखाई देने वाले बेहद खूबसूरत नजारे और प्रकिर्तिक दृश्य बेहद ही रोमांचक और अद्भुत लगता है। सर्दियों में बर्फबारी के दौरान यहां से देखने पर हर तरफ बस की सफेद चादर दिखाई देती है। इस स्थान की सुंदरता तथा यहां पर स्थित मंदिर इस स्थान को बेहद ही प्रमुख स्थान बनाते हैं। आइए जानते हैं कुफरी (शिमला) के प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में जो निश्चित ही आपकी यात्रा को सुखद और यादगार यात्रा बना देंगे।

कुफरी का सबसे खुबसूरत आकर्षण हिमालयन नेचर पार्क – Himalayan Nature Park Kufri Shimla Tourism in hindi

हिमालयन नेचर पार्क कुफरी का बेहद ही लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जिसे कुफरी नेचर पार्क के नाम से भी जाना जाता है। यह पार्क लगभग 90 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ एक समृद्ध तथा हिमालयन वनस्पति और जीव जंतु से भरा खूबसूरत नेचर पार्क है। इस हिमालयन नेचर पार्क में लगभग 180 से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है। इस खूबसूरत नेचर पार्क में आपको भौंकने वाले हिरण, तेंदुए, भूरे भालू, कस्तूरी मृग तथा हंगल जैसे जीव देखने को मिलेंगे।

Himalayan Nature Park Kufri Shimla Tourism
Himalayan Nature Park Kufri Shimla Tourism

इसके साथ-साथ यहां पर ट्रेकिंग का भी भरपूर आनंद यहां पर आने वाले पर्यटक लेते हैं। इस पार्क से आप हिमालयन श्रेणी के अद्भुत और मनोरम दृश्य देख सकते हैं। जहां सर्दियों के समय में इस लोकप्रिय स्थल पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यह स्थान कुफरी के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक प्रमुख स्थान है जहां पर सैलानी सबसे ज्यादा आना पसंद करते हैं।

कुफरी का प्रमुख पर्यटक स्थल फागू – Fagu Kufri Ka Pramukh Paryatan Sthal in hindi

कुफरी के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक प्रमुख पर्यटन स्थल फागू जो दो घाटियों के बीच में स्थित है। यहाँ जाने पर आपको देवदार के हरे जंगलो के साथ पहाड़ो पर सफ़ेद कोहरे जैसे बादल का आकर्षक मंत्र्मुघ्द कर देगा। यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां पर पर्यटन के लिए लोग सर्दियों और गर्मियों में भी पर्यटन के लिए आते हैं। स्कीइंग का आनंद लेने सर्दियों के मौसम में जहां पर्यटक आते हैं वहीं पर गर्मियों में पिकनिक मनाने के लिए यह स्थान बेहद लोकप्रिय है।

Fagu Kufri Shimla Tourism
Fagu Kufri Shimla Tourism

यह स्थान कुफरी से लगभग 6 किलोमीटर और शिमला से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यदि आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो कुफरी से चराबड़ा तक जो लगभग 3 किलोमीटर है दूर तक आप ट्रैक करके यहां के आसपास के नजारो और स्थानों का खूबसूरत और भरपूर आनंद लेते हुए पैदल यहां तक का कुछ सुहाना सफर ट्रैक करके पहुंच सकते हैं। कुफरी आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

कुफरी में घूमने की प्रमुख जगह महासू पीक – Mahasu Peak Kufri Shimla Tourism in hindi

महासू पीक बेहद लोकप्रिय और कुफरी का सबसे ऊंचा स्थान है जहां से आप बेहद ही मनोरम और मंत्रमुग्ध करने वाले दृश्य देख सकते हैं। महासू पीक से आप बद्रीनाथ और केदारनाथ पर्वत मालाओं के सुंदर दृश्य को भी निहार सकते हैं। देवदार के घने जंगलों के साथ आसपास की खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हुए इन खूबसूरत हरे-भरे जंगलों के बीच से गुजरते हुए आप इस खूबसूरत चोटी पर पहुंच सकते हैं। निश्चित ही इस चोटी से दिखने वाले मंत्रमुग्ध करने वाले दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

Mahasu Peak Kufri Shimla Tourism
Mahasu Peak Kufri Shimla Tourism

सर्दियों के मौसम में स्कीइंग के लिए स्थान पर पर्यटकों की काफी भीड़ और लोकप्रियता देखी जा सकती है। इस खूबसूरत पीक के पास एक प्राचीन नाग मंदिर भी बना हुआ है जिसमें आप जाकर दर्शन भी कर सकते हैं। यह कुफरी के पास का सबसे बेहतरीन खूबसूरत स्थल है जहां पर पर्यटक काफी मात्रा में पर्यटन के लिए आते हैं।

कुफरी का प्रमुख पर्यटक स्थल इंदिरा टूरिस्ट पार्क – Kufri Me Ghumne Ki Jagah Indira tourist park

इंदिरा टूरिस्ट पार्क को सैर सपाटा के नाम से भी प्रसिद्धि मिली हुई है। यह स्थान पर्यटकों के लिए सैर सपाटे तथा आनंद के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह होगी। इस स्थान की यात्रा करने पर्यटक गर्मियों के मौसम में अधिकांश मात्रा में आते हैं तथा यहां पर आकर याक और टट्टू की सवारी का आनंद लेते हैं। बहुत से सैलानी यहां आकर अपनी शारीरिक थकावट दूर करते हैं। यह स्थान चला से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां पर आप वीडियोगेम, आइसक्रीमपार्लर तथा बार और कैफे जैसी आकर्षक चीजों का भी आनंद ले सकते हैं।

कुफरी का प्रसिद्ध स्थल फन वर्ल्ड – Fun World Kufri Ka Pramukh Paryatan Sthal in hindi

खूबसूरत और लोकप्रिय पार्क फन वर्ल्ड कुफरी आने वाले पर्यटकों के लिए आज भी प्रमुख स्थान है। जहां पर बच्चों के लिए यह पर कई सारी राइड्स मौजूद है। बच्चों और बड़ों के लिए भी यह पार्क एक बेहद ही शानदार स्थान है जहां पर बच्चों के लिए ढेर सारी रोचक एक्टिविटी और जिप-लाइनिंग, बंजी जंपिंग, स्काई स्विंगिंग जैसी एक्टिविटी का आनदं भी ले सकते है। दुनिया का सबसे ऊंचा गो कार्ट ट्रैक भी कुफरी में ही स्थित है।

Fun World Kufri Shimla Tourism
Fun World Kufri Shimla Tourism

यहां पर बच्चों के लिए ढेर सारे झूले भी लगे हुए हैं जहां पर परिवार के साथ आने वाले पर्यटक भरपूर आनंद लेते हैं। इस खूबसूरत पार्क के अंदर कैंटीन की भी व्यवस्था है जिससे आप यहां पर अपना कीमती समय आराम से व्यतीत कर सकते हैं और यहां पर स्थित कैंटीन में नाश्ता भी कर सकते हैं। यदि आप एडवेंचर और सवारी के शौकीन हैं तो यह स्थान आपके लिए बेहद ही खूबसूरत स्थान है जहां से आप अपनी यात्रा का एक यादगार और सुखद अनुभव लेकर जाएंगे।

कुफरी में घूमने की अच्छी जगह ग्रीन वैली – Green Valley Kufri Ka Pramukh Paryatan Sthal in hindi

कुकरी के सबसे अच्छी जगहों में से एक है ग्रीन वैली जो चीड़ और देवदार के घने हरे भरे जंगलों के बीच स्थित यह एक बेहद खूबसूरत स्थान है। ग्रीन वैली आपको प्रकृति के बीच एक अद्भुत एहसास प्रदान करेगा। यहां पर बिताया हुआ आपका कीमती समय आपको प्रकृति में समाभूत सा महसूस कराएगा। यदि आप प्रकृति की अनुपम स्वरूप और शांति का अनुभव लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक औषधि के समान है। कुफरी में कॉटेज में कई घर भी स्थित है जो आपके प्रकृति के ताजगी का अनुभव कराएंगे।

Green Valley Kufri Shimla Tourism
Green Valley Kufri Shimla Tourism

रिट्रीट बिल्डिंग कुफरी हिमाचल प्रदेश – The Retreat Building Kufri Shimla Tourism in hindi

कुफरी के दर्शनीय स्थलों में से एक है यह प्रमुख स्थल रिट्रीट बिल्डिंग जो भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है। इस इमारत का निर्माण 1850 में हुआ था जो स्थापत्य कला का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करती है। इस इमारत की अनूठी वास्तु कला बेहद ही आकर्षक है जिसको बनाने में लकड़ी का प्रयोग किया गया है। इस इमारत को पूरी तरह से लकड़ी के द्वारा बनाया गया है। राष्ट्रपति गर्मियों के दौरान यहां पर आकर अपना अधिकारी समय भी व्यतीत करते हैं। यह स्थान कुफरी का एक दर्शनीय स्थल भी है।

The Retreat Building Kufri Shimla Tourism
The Retreat Building Kufri Shimla Tourism

स्कीइंग पॉइंट कुफरी शिमला – Skiing Hotspot Kufri Shimla Tourism in hindi

स्कीइंग पॉइंट कुफरी का एक बेहद ही लोकप्रिय स्थान है जहां पर लोग स्कीइंग का भरपूर आनंद लेते हैं। यह स्थान स्कीइंग के साथ-साथ अपने आसपास के खूबसूरत नजारे तथा मंदिर और पार्कों के लिए बेहद ही लोकप्रिय स्थान है। स्कीइंग पॉइंट एक ऐसा खूबसूरत स्थान है जहां का वातावरण गर्मियों में भी बेहद सुखद रहता है इस कारण यहां पर सदियों से लेकर गर्मियों तक के लिए यहां पर पर्यटक आते रहते हैं।

Skiing Hotspot Kufri Shimla Tourism
Skiing Hotspot Kufri Shimla Tourism

स्कीइंग पॉइंट के पास में ही चिड़ियाघर भी बना है जहां पर आप जीव जंतुओं को भी देख सकते हैं। इस स्थान की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर आपके यहां की प्रकृति में खोया सा महसूस करेंगे। यह स्थान पर्यटकों में काफी लोकप्रिय स्थान है जहां पर हनीमून कपल आना काफी पसंद करते हैं।

कुफरी का प्रमुख धार्मिक स्थल जाखू मंदिर – Tourist Places In Kufri Jakhu Temple in hindi

यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित एक मंदिर है जो हनुमान जी की दुनिया में सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक होने के लिए विख्यात है। यह मंदिर जाखू हिल के चोटी पर स्थित है जहां पर लोग आत्म शांति के लिए आते हैं। भगवान श्री हनुमान जी को समर्पित 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा वाला जाखू मंदिर यहां का प्राचीन मंदिर बहुत खूबसूरत है। इस मंदिर आस पास का पपरिवेश बेहद शांत और प्रकिर्तिक सुंदरता से परिपूर्ण है।

Jakhu Temple Kufri Shimla Tourism
Jakhu Temple Kufri Shimla Tourism

हिप हिप हुर्रे मनोरंजन पार्क कुफरी शिमला – Hip Hip Hurray Amusement Park Kufri Me Ghumne Ki Jagah

लगभग 5000 वर्ग मीटर से भी अधिक में फैला हुआ यह खूबसूरत पार्क जो साहसिक गतिविधियां करने वालों के लिए बेहद ही खूबसूरत स्थान है। यहां पर आपको कई रोमांचक और साहसिक एक्टिविटी करने के लिए उपलब्ध हैं। यह पार्क शिमला से लगभग 16 की. मी. दूर स्थित है। इस पार्क में प्रवेश के लिए 100 रूपये चार्ज किए जाते है।

Hip Hip Hurray Amusement Park Kufri Tourism
Hip Hip Hurray Amusement Park Kufri Tourism

रुपिन पास कुफरी हिमाचल प्रदेश – Rupin Pass Kufri Me Ghumne ki Jagah

उत्तराखंड के ढोला से शुरू होकर हिमाचल प्रदेश के सांगला में समाप्त होने वाला यह रुपिन दर्रा ट्रैकर्स के लिए एक आकर्षक स्थल है जो ट्रैकर्स के लिए एक आश्रय स्थल भी है। जनवरी और दिसंबर के समय में बर्फ से ढकी हुई यह एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है। इस खूबसूरत स्थान के ट्रैकिंग के दौरान यहां पर झरने, नदिया तथा घास के मैदान की अद्भुत सुंदरता ट्रैकर्स को बेहद ही रोमांचित कर देते हैं। इस यात्रा के दौरान यहां की जैविक विविधता बेहद ही अनूठी छाप छोड़ती है जो आपकी यात्रा को एक ही यादगार यात्रा बनाती है। रुपिन दर्रा की यात्रा पर्यटकों को क्लासिकल ट्रैकिंग अनुभव प्रदान करता है।

Rupin Pass Kufri Tourism
Rupin Pass Kufri Tourism

चीनी बांग्ला कुफरी हिमाचल प्रदेश –  Chini Bangla Kufri Me Ghumne Ki Jagah in hindi

स्थापत्य कला का एक अद्भुत उदाहरण कुफरी में स्थित यह चीनी बांग्ला प्रदर्शित करता है। यह एक बेहद ही खूबसूरत दर्शनीय स्थल जो आपकी यात्रा का एक गंतव्य स्थान अवश्य होना चाहिए। ब्रिटिश शैली में निर्मित चीनी बंगला भारत और विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए एक आकर्षक स्थल है। आश्चर्यजनक रूप से पहाड़ तथा हरे-भरे पृष्ठभूमि तथा मंत्रमुग्ध करने वाले प्रकिर्तिक परिवेश में बना चीनी बांग्ला एक बेहद ही आकर्षक स्थल है। इस चीनी बंगले की स्थापत्य शैली बेहद ही आकर्षक और रमणीक है जो शिमला से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

शिमला वॉटर केचमेंट वाइल्डलाइफ सेंचुरी कुफरी शिमला – Shimla Water Catchment Wildlife Sanctuary Kufri Shimla Tourism in hindi

कुफरी का एक ऐसा खूबसूरत स्थल जो प्रकृति वैभव और ताजी हवाओं से भरपूर एक बेहद ही आकर्षक स्थल है। यहां पर 9 बारहमासी धाराओं के द्वारा जल को आरक्षित किया जाता है। इसके चारों ओर संरक्षित वन का क्षेत्रफल लगभग 940 एकड़ का है जो लगभग 125 वर्षों का एक समृद्ध और वैभवशाली वन क्षेत्र है। यहां पर आप भारतीय लाल लोमड़ी, गोरल, सियार तथा अन्य कई वन्यजीवों को देख सकते हैं।

Shimla Water Catchment Wildlife Sanctuary Kufri Tourism
Shimla Water Catchment Wildlife Sanctuary Kufri Tourism

कुफरी घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है? – Best Time To Visit In Kufri Shimla In Hindi

यदि आप कुफरी की यात्रा का मन बना रहे हैं तो यहां पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय के बारे में भी जानना जरूरी है तो आइए जानते हैं कि यहां पर जाने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा होता है। वैसे तो मानसून को छोड़कर पर्यटक पूरे वर्ष कुफरी घूमने के लिए आते है। लेकिन कुफरी की यात्रा का सबसे अच्छा समय मार्च महीने से जून के महीने तक का माना जाता है जो पिकनिक के लिए बहुत ही आदर्श समय हे।

इस समय मैं यहां पर आप ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, कैंपिंग, हॉट एयर बैलूनिंग और वॉटर स्पोर्ट्स का भरपूर आनंद ले सकते हैं जिस कारण से गर्मियों के दौरान यहां पर यात्रा करना एक अच्छा समय माना जाता है। अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते है और बर्फ में होने वाले सभी साहसिक एक्टिविटी का मजा लेना चाहते है तो आपको कुफरी की यात्रा नवंबर महीने से लेकर जनवरी महीने के बीच करनी चाहिए क्योंकि इस समय यहां भारी बर्फबारी होती है।

मानसून के समय यहाँ भूस्खलन और पहाड़ो के टूटने के खतरे अधिक रहते है इसलिय बरसात में कुफरी की यात्रा करने से बचना चाहिए। बर्फ वाली गतिविधियों के लिए यह स्थान काफी लोकप्रिय है जिस कारण से यहां पर दिसंबर से फरवरी के मध्य सबसे ज्यादा सैलानी यहां पर पर्यटन के लिए आते हैं।

कुफरी में कहां रुके? – Kufri Hotels Price in Hindi

यदि आप हिमाचल प्रदेश के कुफरी की यात्रा पर आ रहे हैं तो यहां पर रुकने के लिए आप इसके पास स्थित शिमला में होटल ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से बुक करा सकते हैं। यहां पर आपको अपने बजट के अनुसार सस्ते से लेकर महंगे होटल उपलब्ध है। कुफरी में रुकने के लिए आपको कुफरी के पास स्थित शिमला में होटल, घर तथा रिजॉर्ट तथा बंगले तथा कई गेस्ट हाउस मिल जाएंगे जो आपके लक्जरियस बजट से लेकर उचित कीमत तक के बजट में उपलब्ध हो जाता है।

कुफरी कैसे पहुंचे? – How to reach Kufri In Hindi

यदि आपको पूरी की यात्रा के लिए जाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं वहां पहुंचने के तीनों मार्गों के बारे में जिसके द्वारा आपको भी पोस्ट कर यहां की यात्रा का आनंद ले सकते हैं। हिमाचल का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के कारण कुफरी जाने के लिए आप वायु मार्ग, सड़क मार्ग या रेल मार्ग में से किसी भी मार्ग का चयन अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं। कुफरी पहुंचने के लिए आपको पूरे देश भर से साधन आसानी से मिल जायँगे।

हवाई मार्ग द्वारा कुफरी कैसे पहुंचे? – How to reach Kufri by air In Hindi

कुफरी के सबसे पास का हवाई अड्डा शिमला के पास स्थित जब्बार भट्टी हवाई अड्डा है लेकिन यहां पर काम उड़ने उपलब्ध है। इस कारण हवाई मार्ग द्वारा कुफरी तक पहुंचने का प्रमुख हवाई अड्डा चंडीगढ़ हवाई अड्डा है जहां से लगभग सभी प्रमुख शहरों से फ्लाइट्स उपलब्ध है। यहाँ पर पहुंच करा आप वहां से बस अथवा टैक्सी के द्वारा आसानी से कुफरी की यात्रा कर सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा कुफरी कैसे पहुंचे? – How to reach Kufri by Rail In Hindi

यदि आप कुफरी जाने के लिए रेल मार्ग का चुनाव करते हैं तो बता दें कि यहां के सबसे पास का रेलवे स्टेशन शिमला में स्थित है जो कुफरी से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पर यहां पर कम ट्रेने उपलब्ध हैं इस कारण से कुफरी आने के लिए अंबाला या चंडीगढ़ स्टेशन अच्छा और सुगम स्टेशन है। जहां पर आप आसानी से ट्रेन के द्वारा पहुंच सकते हैं फिर वहां से आप बस अथवा टैक्सी द्वारा कुफरी की यात्रा कर सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा कुफरी कैसे पहुंचे? – How to reach Kufri by road In Hindi

कुफरी की यात्रा के लिए सड़क मार्ग एक सुगम और अच्छा रास्ता है जिसके द्वारा आप आसानी से कुफरी पहुंच सकते हैं। कुफरी आने के लिए बस अथवा निजी वाहनों की सुविधा भी उपलब्ध है। शिमला और नारकंडा से सड़क मार्ग से आप कुफरी पहुंच सकते है। दिल्ली, चंडीगढ़, कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के सभी शहरों से कुफरी के लिए अच्छी और सस्ती बसे रेड बस के माध्यम से भी उपलभ्ध है।

कुफरी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न – Frequently asked questions about Kufri

कुफरी में बर्फ़बारी कब होती है?

नवंबर महीने से लेकर जनवरी महीने के बीच कुफरी में भारी बर्फबारी होती है।

कुफरी कहां स्थित हैं?

कुफरी हिमाचल की राजधानी शिमला से मात्र 10 किमी दूर स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है।

कुफरी घूमने के लिए कितने दिन काफी हैं?

कुफरी घूमने के लिए 3-4 दिनों का समय काफी है। यदि आप कुफरी के साथ साथ पास ही स्थित शिमला जैसी अद्भुत जगहों को घूमना चाहते है तो आपको अपनी यात्रा के लिए कम से कम 10 दिन लगेंगे

कुफरी घूमने में कितना खर्च आएगा?

कुफरी घूमने का खर्चा आपके एक्टिविटी पर निर्भर करता है की आप किस तरह के होटल में रुकते है और कौन कौन सी एडवेंचर एक्टिविटी करते है। कुफरी यात्रा के दौरान आप 10000 से 15000 तक का बजट बनाकर जाए।

कुफरी में लोकप्रिय पर्यटन स्थल कौन से हैं?

रिट्रीट बिल्डिंग, ग्रीन वैली, फन वर्ल्ड, सैर सपाटा, महासू पीक, फागू, हिमालयन नेचर पार्क, चीनी बांग्ला, रुपिन पास, हिप हिप हुर्रे मनोरंजन पार्क, जाखू मंदिर, स्कीइंग पॉइंट, और शिमला वॉटर केचमेंट वाइल्डलाइफ सेंचुरी जैसे बहुत से खुबसूरत पर्यटन स्थल कुफरी में लोकप्रिय है।

निष्कर्ष –

रिट्रीट बिल्डिंग, ग्रीन वैली, फन वर्ल्ड, सैर सपाटा, महासू पीक, फागू, हिमालयन नेचर पार्क, चीनी बांग्ला, रुपिन पास, हिप हिप हुर्रे मनोरंजन पार्क, जाखू मंदिर, स्कीइंग पॉइंट, और शिमला वॉटर केचमेंट वाइल्डलाइफ सेंचुरी जैसे प्रकिर्तिक सौंदर्य से परिपूर्ण कुफरी हिमाचल प्रदेश और शिमला के साथ पूरे भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। आज हमने जाना कुफरी (शिमला) के प्रमुख पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places Kufri In Himachal In Hindi के बारे में जहाँ आप अपने घरवालो और दोस्तो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है। इस पोस्ट की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करे। धन्यवाद

इसे भी देखे –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *