Fun Castle Water Park Ranchi Jharkhand

फन कैसल वाटर पार्क रांची – Fun Castle Water Park Ranchi – Famous Fun Castle Water Park Information in Hindi

आज हम Fun Castle Water Park Ranchi पोस्ट के माध्यम से प्रकिर्तिक सम्पदा और अनेक दुर्लभ जीव जन्तुओ से परिपूर्ण झारखण्ड राज्य की शान कहे जाने वाले रांची के लोकप्रिय पार्क के बारे में बतायंगे। यदि आप फन कैसल वाटर पार्क रांची घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके मन में फन कैसल वाटर पार्क कहां स्थित है?, फन कैसल वाटर पार्क घूमने कब जाना चाहिए? फन कैसल वाटर पार्क कैसे पहुंचे? फन कैसल वाटर पार्क के खुलने का समय क्या है? आदि जैसे कुछ सवाल जरूर होंगे। तो इस पोस्ट को अन्त तक पढ़िएगा जो आपकी यात्रा को आसान बना देंगे।

तो आइए जानते है फन कैसल वाटर पार्क रांची के बारे में जो Jharkhand Tourism और रांची में घूमने की जगह में एक विशेष स्थान रखता है।

फन कैसल वाटर पार्क रांची झारखण्ड - Fun Castle Water Park Ranchi Jharkhand - Famous Fun Castle Water Park Information in Hindi
फन कैसल वाटर पार्क रांची झारखण्ड – Fun Castle Water Park Ranchi Jharkhand – Famous Fun Castle Water Park Information in Hindi

फन कैसल वाटर पार्क रांची झारखण्ड – Fun Castle Water Park Ranchi Jharkhand – Famous Fun Castle Water Park Information in Hindi

फन कैसल पार्क रांची में घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है। इस पार्क को रातू पार्क के नाम से भी जाना जाता है। शहर के बीचो-बीच स्थित इस पार्क में आप बहुत सी एक्टिविटी कर सकते हैं। अगर आप परिवार के साथ घूमने के लिए कोई बेहतरीन जगह ढूंढ रहे हैं तो रांची का फन कैसल पार्क बहुत ही जबरदस्त जगह है। यह एक जबरदस्त वाटर पार्क है यहां पर आपको बहुत से झूले और फन एक्टिविटी की चीजें मिल जाएंगी जिनको आप परिवार और दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

इस पार्क में घूमने के लिए 150 रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से टिकट लगती है। इस टिकट से आप इस बेहतरीन पार्क के सभी झूलों का आनंद ले सकते हैं। यहां पर रोलर कोस्टर, छुक छुक गाड़ी और इसी प्रकार की बहुत सी चीजें हैं जिनमें आप घूम सकते हैं। यहां पर बहुत सी प्राकृतिक चीजें भी उपलब्ध है। इस फन कैसल पार्क में आपको एक छोटा सा तालाब मिल जाएगा जहां पर आप वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ यहां पर वाटर स्लाइडिंग भी है और स्विमिंग पूल भी है।

फन कैसल पार्क में अधिक टूरिस्ट नहीं आते हैं इसलिए यहां के स्विमिंग पूल और वाटर एक्टिविटी वाले लगभग चीजें बंद ही रहती है। अक्टूबर से मार्च के बीच में जब यहां पर अधिक टूरिस्ट आते हैं तो उस समय पर ज्यादातर झूले चालू रहते हैं। गर्मियों में वाटर एक्टिविटी अधिक होती है इसलिए गर्मियों में पानी वाले झूले चालू रहते हैं। अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी यह जगह बहुत ही बेहतरीन रहेगी। यहां पर आपको बहुत से शांत माहौल वाले इलाके भी मिल जाएंगे जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर शांति महसूस कर सकते हैं, शहर की भीड़भाड़ के बीच में यह स्थान लोगों को बहुत राहत देता है।

Fun Castle Water Park Ranchi Jharkhand - Ranchi me ghumne ki jagah
Fun Castle Water Park Ranchi Jharkhand – Ranchi me ghumne ki jagah

फन कैसल वाटर पार्क रांची के खुलने का समय – Fun Castle Water Park Ranchi opening time

प्रकिर्तिक सुंदरता से ओत प्रोत और राशि चक्रों के आधार पर बनाये गए झारखण्ड के इस प्रसिद्ध पर्यटन नक्षत्र वन में आप सुबह 9:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। यह पार्क हर सोमवार को बन्द रहता है।सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक

फन कैसल वाटर पार्क रांची में प्रवेश शुल्क – Fun Castle Water Park Jharkhand entry fee

स्विमिंग पूल और वाटर एक्टिविटी का आनन्द लेने के लिए फन कैसल वाटर पार्क में आपको 3hr के लिए प्रति वयस्क 200 रु और बच्चो के लिए 100 रु चार्ज देना पड़ता है।

फन कैसल वाटर पार्क रांची के पास अन्य पर्यटन स्थल – Ranchi me ghumne ki jagah Near Fun Castle Water Park In Hindi

फन कैसल वाटर पार्क झारखण्ड घूमने का अच्छा समय – Best Time To Visit Fun Castle Water Park Jharkhand In Hindi

वैसे तो रांची की यात्रा के लिए सबसे आदर्श समय अक्टूबर से मार्च के बीच का माना जाता है लेकिन वाटर पार्क होने के कारण यहाँ गर्मियों में ही जाना अच्छा रहता है। यदि फन कैसल वाटर पार्क में वाटर एक्टिविटी का आनन्द लेने जा रहे है तो आप दिन में कभी भी जा सकते है। हलाकि सफ्ताहिक छुट्टी के दिन यहाँ भारी भीड़ रहती है।

फन कैसल वाटर पार्क कैसे पहुंचे? – How To Reach Fun Castle Water Park In Hindi

फ्लाइट से –

यदि आप फ्लाइट से Fun Castle Water Park जाते है तो रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचकर वहाँ से टैक्सी द्वारा पहुंच सकते है। आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है।

ट्रेन से –

फन कैसल वाटर पार्क ट्रेन से जाने के लिए आपको रांची जंक्सशन पहुंच कर फन कैसल वाटर पार्क के लिए टैक्सी या बस लेनी होगी।

बस से –

बस से फन कैसल वाटर पार्क जाने के लिए आप रांची के खाद गढ़ा बस स्टैंड / रांची बस स्टैंड उतर सकते है।

Fun Castle Water Park Ranchi Jharkhand - Ranchi me ghumne ki jagah
Fun Castle Water Park Ranchi Jharkhand – Ranchi me ghumne ki jagah

रांची का सबसे खूबसूरत झरना कौन सा है?

हुदरू फॉल्स, जोनसील झरना और दशम झरना रांची के सबसे खूबसूरत झरनो में एक माना जाता है जहाँ साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।

क्या सर्दियों में फन कैसल वाटर पार्क जाना अच्छा रहेगा?

वैसे तो यह एक वाटर पार्क है जहाँ गर्मियों में जाना सबसे अच्छा रहता है लेकिन सर्दियों में भी वहाँ को आपको कुछ रोचक एक्टिविटी करने को मिल जायगी।

आशा करता हूँ फन कैसल वाटर पार्क रांची झारखण्ड – Fun Castle Water Park Ranchi Jharkhand के विषय में इस पोस्ट के माध्यम से जो जानकारी दी गई है वो आपको अच्छी लगी होगी। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से इस पोस्ट को साझा करे। फन कैसल वाटर पार्क झारखण्ड या और किसी भी पर्यटन स्थल के बारे में कुछ भी जानकारी चाहिए या मेरी इस पोस्ट में आपको कुछ गलती दिखे तो कृपया कमेंट जरूर करें। – धन्यबाद

इसे भी देखे – 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *