सह्याद्री का गहने कहा जाने वाला यह खूबसूरत हिल स्टेशन लोनावला महाराष्ट्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से है। लोनावला में खूबसूरत हिल स्टेशन के अलावा आपको आकर्षित करने के लिए खूबसूरत झीलें, शानदार किले और मनोरम झरने भी हैं। यहां पर आपके मनोरंजन के लिए खूबसूरत पोर्ट भी हैं तथा ट्रैकिंग के लिए मशहूर स्थल भी। इसलिए यहां पर हर तरह के लोग पर्यटन के लिए आते हैं तथा यहां की खूबसूरती का और आकर्षक स्थलों का पर्यटन करते हैं।
तो यदि आप लोनावला जाना चाहते हैं तो आइए हम बताते हैं लोनावला की खूबसूरती के बारे में और यहां के खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में और यहां पर आपके मनोरंजन के लिए एक्टिविटीज और एडवेंचर के बारे में। लोनावला एक ऐसा खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है, यहां पर आकर आप प्रकृति का बेहद ही अनोखा रूप देखते हैं। यह स्थान प्रकृति की सुंदरता और ऐतिहासिक विरासत को भी संजोए हुए हैं।
लोनावला के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल – Best Tourist Places In Lonavala In Hindi – Lonavala tourist places In Maharashtra in hindi
Best Tourist Places In Lonavala In Hindi : गुफाओं का शहर और ‘सह्याद्री का गहना’ कहा जाने वाला लोनावला हिल स्टेशन अपने शांत झीलें, हरी-भरी घाटियाँ, उल्लेखनीय गुफाएँ और हरी-भरी घाटियों के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा यहाँ घूमने के लिए धार्मिक आकर्षण, ऐतिहासिक स्थल और प्राकृतिक चमत्कार से भरे कई पर्यटन स्थल मौजूद है। सह्याद्रि पर्वतमाला पर 622 मीटर की ऊंचाई पर स्थित और 38 वर्ग किलोमीटर में फैला यह हिल स्टेशन पहाड़ो के ऊपर बादल, उचें उचें पहाड़, पहाड़ी वादियों और झरनों के साथ सुन्दर प्राकृतिक दृश्य के लिए यहाँ आने वाले पर्यटकों को स्वर्ग जैसी अनुभूति कराती है।
यदि पक्षी अभयारण्य और पिकनिक स्पॉट मैं इंटरेस्ट रखते हैं तो कर्नला पक्षी अभयारण्य अवश्य जाएं जहां आपको अनेक दुर्लभ प्रजाति के पंछी देखने को जायेगे। यहाँ की 5वी. शताब्दी में बने नक्काशीदार राक कट कार्ला गुफा जो प्राचीन बौद्ध मंदिर भी है इसकी आकर्षक कारीगरी पर्यटकों को लुभाती है। आप डेला एडवेंचर में बंजी जंपिंग करके लाइफ का सबसे रोमांचक और यादगार पल बना सकते है।
यदि आप रोमांच के शौकीन हैं तो यहां पर आपको भी बहुत कुछ करने के लिए मिलेगा। यहां पर आप एडवेंचर स्पोर्ट, कैंपिंग, बोटिंग, ट्रैकिंग जैसे कई तरह के राइट्स का मजा ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं लोनावला के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल , लोनावला जाने के लिए आदर्श समय , लोनावला के स्थानीय व्यंजन और लोनावला जाने के लिए मार्ग के बारे में।
लोनावला में घूमने की जगह टाइगर पॉइंट – Tiger Point Lonavala Tourist Places in Hindi
लोनावला का यह प्रमुख पर्यटन स्थल टाइगर पॉइंट 650 मीटर ऊंची खूबसूरत पहाड़ी है। जहां से दिखने वाला नजारा बेहद ही आकर्षक और रोमांचक है। खूबसूरत हरी-भरी घाटियां, पहाड़ियों से निकलने वाले बेहद ही सुंदर झरने तथा झील आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। इस स्थान को दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि बाघ छलांग लगा रहा हो इसलिए यहां के स्थानीय लोग इसे बाघदारी भी कहते हैं। इस चोटी से ऐसा प्रतीत होता है मानो हरी-भरी सुंदर खूबसूरत घाटियों को बादलो ने घेरा हुआ है जो बेहद ही आकर्षक प्रतीत होता है।
टाइगर पॉइंट से दिखने वाली प्राकृतिक सुंदरता निश्चित ही पर्यटकों का मन मोह लेती है इसलिए यह लोनावला के प्रमुख आकर्षण स्थलों में से एक है। इस स्थान के पास में ही एक सुंदर सा वाटरफॉल भी है जिसमे मानसून के समय में ही पानी निकलता है। मानसून के समय में इस सुंदर घाटी की सुंदरता स्वर्ग सी प्रतीत होती है।यहां से सूर्यास्त और सूर्योदय का बहुत ही शानदार नजारा दिखाई देता है जिसे देखने के लिए पर्यटक यहां सुबह और शाम को इस शानदार स्थान पर आते हैं।
लोनावला की लोकप्रिय जगह बुशी डैम – Bhushi Dam Lonavala Tourist Places in Hindi
लोनावला की लोकप्रिय जगह बुशी डैम पहाड़ों से घिरा हुआ बेहद ही शांत और खूबसूरत स्थल है जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां पर अधिकतर पर्यटक अपना शांत- सुखद और मौज मस्ती वाला समय बीताने आते हैं। पहाड़ों से गिरते हुए खूबसूरत झरनों को देखने पर एक अलग ही शांति की अनुभूति होती है। यह बुशी डैम इंद्राणी नदी के किनारे बना हुआ है। इस डैम के ऊपर बनी सीढियों से बहता हुआ पानी किसी जलप्रपात की तरह प्रतीत होता है जो बेहद आकर्षक दिखाई देता है।
यह सुंदर डैम किसी प्राकृतिक वाटर पार्क के समान प्रतीत होता है। पहाड़ियों से घिरे हुए इस खूबसूरत स्थल पर कुदरत की सुंदरता और चिड़ियों की चहचआहट को देखकर मन प्रसन्न हो जाता है। इस स्थान पर आकर पर्यटकों को एक नई ताजगी का अनुभव होता है इसलिए पर्यटक में यह खास आकर्षण स्थल है। यह स्थान आई एन एस बाजी तथा लोनावला के बीच स्थित है।
लोनावला की खूबसूरत जगह कार्ला गुफा – karla Caves Beautiful Place Of Lonavala Tourism In Hindi
लोनावला की खूबसूरत जगह कार्ला गुफा पर्यटकों के लिए यह एक प्रमुख और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है। यह एक अद्भुत गुफा है जिसे पत्थरों को काटकर बनाया गया है। सातवाहन राजाओं के द्वारा बनवाया गया हीनयान बौद्ध संप्रदाय का यह सबसे बड़ा चैत्य मंदिर है। इस गुफा में भगवान बुद्ध की उपदेश देती हुई एक मूर्ति है जो एक शेर तथा तीन खूबसूरत नक्काशी की गई हाथियों की मूर्तियों पर टिके हुए सिंहासन के ऊपर बैठी है।
पत्थरों को काटकर बनाई गई गुफाओं में कार्ले गुफा सबसे पुरानी गुफा में से एक है। इस गुफा के स्तंभों पर बहुत ही आकर्षक नक्काशी की गई है। पत्थरों पर उकेरी गई नक्काशी उस समय की उत्कृष्ट शिल्प कला को दर्शाती है। शानदार रॉककट वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण यह गुफा लोनावला में घूमने के लिए एक उत्कृष्ट जगह है। इस गुफा का निर्माण काल पांचवीं शताब्दी का माना जाता है।
लोनावला का सबसे खूबसूरत जगह भाजा गुफाएं – Bhaja Caves Best Places to Visit in Lonavala Tourism In Hindi
लोनावला का सबसे खूबसूरत जगह भाजा गुफाएं आश्चर्यजनक आर्किटेक्चर के द्वारा बनी 22 गुफा का समूह है जिन्हे चट्टानों को काटकर तैयार किया गया है और यह भजा गांव से 400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस गुफा में एक से ज्यादा स्तूप स्थित है जिसके कारण यह गुफा अपने आप में एक अनोखी गुफा है। इस गुफा का प्रवेश द्वार घोड़े की नाल के आकार सा दिखता है जिसमें भगवान बुद्ध के चित्र और मूर्तियां बनी हैं।
भाजा गुफा बहुत बौद्ध धर्म के अनुयायियों के ठहरने के लिए चट्टानों को काटकर बनाई गई थी। इस गुफा में कई बिहार स्तूप और चरित्र का निर्माण किया गया है।इस गुफा की दीवार पर एक महिला की सुंदर नक्काशी की गई है जो तबला वादन कर रही है। जिससे पता चलता है कि भारत में वाद्य यंत्रों का उपयोग कितने पहले से किया जाता था। यह गुफा अपने आप में एक अनोखी गुफा है जिस कारण से यह स्थान लोनावला के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल में एक है।
लोनावला का मशहूर स्थल पावना झील – Pawna Lake Lonavala Me Dekhne Layak Jagah In Hindi
मशहूर स्थल पावना झील लोनावला का सबसे ज्यादा पर्यटन किया जाने वाले स्थानों में से एक है। इस झील के आसपास के प्राकृतिक सुंदरता और वातावरण मन में एक हर्ष उत्पन्न करता है तथा यह कैंपिंग के लिए सैलानियों में विख्यात है। इस स्थान के आसपास स्थित लोहागढ़ किला, तिकोना किला तथा विसापुर किला जैसे किलो का शानदार दृश्य दिखाई देता है। यहां पर आने वाले पर्यटक यहां की वोटिंग तथा कैनोइंग का भरपूर मजा लेते हैं।
पर्यटकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय यहां कैंपिंग करना है। यहां का शानदार वातावरण और यहां से दिखाई देने वाले दृश्य बेहद ही मनमोहक हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता की वजह से ही यह पर्यटन स्थल में एक प्रमुख स्थान है।
लोनावला का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल नारायणी धाम मंदिर – Narayani Mata Temple Lonavala Ka Sabse Aakarshak Paryatan Sthal In Hindi
लोनावला का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल नारायणी धाम मंदिर लोनावला के बीचो-बीच बनाया गया है जो लोनावला आने वाले पर्यटकों के बीच एक प्रसिद्ध स्थल है। इस मंदिर को सफेद संगमरमर से बनाया गया है जिसका निर्माण 2002 में किया गया था। यह भव्य मंदिर मां नारायणी को समर्पित है। यह मंदिर 4.5 एकड़ में फैला हुआ है जिसकी भव्यता देखकर पर्यटक रोमांचित होते हैं। इस स्थान में मां नारायणी के अलावा गणेश भगवान, हनुमान जी तथा अन्य हिंदू देवी देवताओं के मंदिर भी स्थित हैं।
मंदिर में प्रवेश करने वाले रास्ते के दोनों तरफ पानी के फव्वारे लगे हुए हैं। इस मंदिर को लाइट के द्वारा खूबसूरती से सजाया गया है जिससे यह मंदिर रात के समय में और भी भव्य और अद्भुत दिखता है। यहां पर्यटकों के लिए कमरों की भी व्यवस्था है जिसकी बुकिंग आपको पहले से करानी पड़ती है। भोजन के लिए भी यहां पहले से बुकिंग कराई जाती है।
यह भव्य और आकर्षक मंदिर चार मंजिला बनी हुई है जो लोनावला के प्रमुख आकर्षण केंद्रों में से एक है। दर्शन के लिए जाना है तो यहां पर आप रात्रि के समय में जाएं क्योंकि रात्रि के समय में यह मंदिर लाइटों से सजे होने के कारण जगमगाता है जिससे इसकी भव्यता और भी बढ़ जाती है।
लोनावला का लोकप्रिय स्थल डेला एडवेंचर पार्क और कुणेफाल – Della Adventure Park Lonavala Me Dekhne Layak Jagah In Hindi
लोनावला का लोकप्रिय स्थल डेला एडवेंचर पार्क बंजी जंपिंग जैसे साहसिक कार्य के लिए मशहूर है। जहां पर लगभग 150 फीट की ऊंचाई से बंजी जंपिंग कराई जाती है। रोमांचक गतिविधि तथा एडवेंचर्स के शौकीन लोगों के लिए यह प्रमुख स्थान है। यह स्थान लोनावला के पुराने हाईवे के पास कुणे गांव में स्थित है। और इसी कुणे गांव के पास स्थित है कुणे फॉल्स, जोकि लोनावला आने वाले पर्यटकों के बीच एक प्रसिद्ध और विख्यात पर्यटन स्थल है।
यह फॉल्स खंडाला रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर दूर और लोनावला से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित है। 200 मीटर की ऊंचाई से गिरने वाला है यह झरना पर्यटकों के लिए एक मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है। यदि आप स्विमिंग के शौकीन हैं तो यहां पर आप तैराकी जैसी गतिविधियों का पूरा आनंद ले सकते हैं। यहां पर आने वाले पर्यटक यहां झरने में स्नान और तैराकी का पूरा लुत्फ उठाते हैं।
लोनावला का ऐतिहासिक स्थल लोहागढ़ किला – Lohagadh Fort Lonavala Ka Pramukh Paryatan Sthal In Hindi
महाराष्ट्र के लोनावला का ऐतिहासिक स्थल लोहागढ़ किला सह्याद्री पहाड़ियों पर बना हुआ है। यह किला लोनावला से लगभग 11 किलोमीटर दूर स्थित है। 1050 मीटर की ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ यह किला बेहद ही पर्यटन किए जाने वाले स्थलों में से प्रमुख स्थल है। यह किला ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है। ट्रैकिंग करने वाले पर्यटकों के लिए यह एक शानदार स्थान है।
यह किला भारत के गौरवशाली इतिहास को भी दर्शाता है। यहां से दिखने वाली प्राकृतिक सुंदरता अत्यंत मनमोहक है जिस वजह से यह स्थान हर वर्ग के पर्यटकों को अपनी ओर लुभाता है। यह पर आप प्रकृति की सुंदरता, एतिहासिक स्मारक तथा ट्रेकिंग का रोमांच इन सभी का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसी वजह से यह लोनावला के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल में से एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।
लोनावला का खूबसूरत पर्यटन स्थल इमेजिका पार्क – Imagicaa Theme Park Lonavala Lonavala Ka Pramukh Paryatan Sthal In Hindi
2013 में बनाया थीम पार्क लोनावला का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इमैजिका थीम पार्क को तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसे थीम पार्क, स्नो पार्क और वाटर पार्क जैसे मनोरंजन क्षेत्र में बनाया किया गया है। जहां पर आप भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं। यह थीम पार्क महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय थीम पार्क में से एक है। इस थीम पार्क को वन स्टाप मनोरंजन केंद्र भी कहा जाता है। यदि आप अपने परिवार के साथ लोनावला रहे हैं तो इस थीम पार्क का पर्यटन जरूर करें यहां पर आपको भरपूर मनोरंजन मिलेगा। इस मजेदार पार्क में बड़े से लेकर छोटे तक सभी वर्ग के लोग अपना भरपूर मनोरंजन करते हैं।
लोनावला का प्रसिद्ध वैक्स म्यूजियम – Wax Museum Lonavala Maharashtra In Hindi
लोनावला का प्रसिद्ध वैक्स म्यूजियम मोम की मूर्तियों से बना एक संग्रहालय है जहां पर लगभग 150 से ज्यादा वैक्स से बनी मूर्तियां रखी हुई है। इस संग्रहालय में भारत के कई राजनेताओं के साथ-साथ बड़े-बड़े सेलिब्रिटी की भी मूर्तियां रखी गई हैं। यहां पर अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय,करीना कपूर, माइकल जैकसन, ए आर रहमान, कपिल देव राजीव गांधी की मोम की बनी मूर्तियां रखी हुई हैं इनको देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे यह लोग वहां पर स्वयं खड़े हुए हैं।
मूर्तियों की कारीगरी देखकर आप भी अचंभित हो जाएंगे। इन मूर्तियों की कारीगरी का कमाल देख कर ऐसा लगता है जैसे यह मूर्तिया अभी जीवंत हो उठेंगी। इनको देखकर ऐसा विश्मय होता है जैसे कोई जीवित व्यक्ति खड़ा हो।
लोनावला जाने के लिए आदर्श समय – Best Time To Visit Lonavala In Hindi
गर्मियों के समय को छोड़ दें तो लोनावला का मौसम काफी सुहावना रहता है। पहाड़िया होने के कारण गर्मी में यहाँका तापमान थोड़ा बढ़ जाता है इसलिए अक्टूबर से लेकर फरवरी का महीना यहां पर सबसे अच्छा समय पर्यटन के लिए होता है। लेकिन यहां पर यदि आप हरी-भरी वादियां और यहां की वाटरफॉल तथा झरने देखना चाहते हैं तो फिर यहां पर आपको मानसून के मौसम में में जाना पड़ेगा। लेकिन मानसून के समय में यहां पर रास्तों पर चलना थोड़ा कठिन हो जाता है इसीलिए यहां पर सर्दियों के समय में पर्यटक आना ज्यादा पसंद करते हैं।
लोनावला के स्थानीय व्यंजन – Famous Food Of Lonavala In Hindi
लोनावला में आपको स्वादिष्ट चिक्की, महाराष्ट्रीयन थली, मसालेदार वडापाव, महाराष्ट्रीयन उसल पाव, चॉकलेट फज जिसे पट्टी भी कहते हैं चटपटे वडापाव तथा भुने हुए कॉर्न और भी कई लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं। यहां पर आपको चाइनीस फूड के साथ-साथ दक्षिण भारतीय व्यंजन तथा गुजराती व्यंजन भी आसानी से मिल जाते हैं।
लोनावला जाने के लिए मार्ग – How To Reach Lonavala In Hindi
लोनवला महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहां पर पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। यह पर पहुंचने के लिए सभी मार्ग की सुविधाएं अच्छी है इसलिए यहां पर आप अपनी सुविधा के अनुसार तीनों मार्गों में से किसी भी मार्ग के द्वारा पहुंच सकते हैं।
हवाई मार्ग
लोनावला आने के लिए पुणे का हवाई अड्डा यहां का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है जो यहां से 65 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आने के लिए भारत के सभी मुख्य बड़े शहरों से यहां पहुंचने के लिए फ्लाइट्स आसानी से उपलब्ध हैं। आप amazon से किफायती कीमत पर टिकट बुक कर सकते है।
रेल मार्ग
लोनावला रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। लोनावला में लोनावाला रेलवे स्टेशन स्थित है जो मुंबई तथा पुणे से बहुत ही अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जहां से लोनावला के लिए आसानी से ट्रेन उपलब्ध है।
सड़क मार्ग
अब सड़क मार्ग से लोनावला आना चाहते हैं,तो मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे जो के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी से जुड़ा हुआ है। इस मार्ग से आप लोनावला पहुंच सकते हैं। लोनावला मुंबई से लगभग 83 किलोमीटर दूर है। यदि आप सड़क मार्ग का चुनाव करते हैं तो आप आसानी से सड़क मार्ग द्वारा लोनावला पहुंच सकते हैं। महाराष्ट्र के सभी शहरों से लोनावला के लिए अच्छी और सस्ती बसे उपलभ्ध है।
लोनावाला के आसपास घूमने लायक कौन सी जगहें हैं?
लोनावाला के आसपास करनाला पक्षी अभयारण्य, देवगिरी का किला और पैराग्लाइडिंग डेस्टिनेशन के लिए प्रसिद्ध सह्याद्री पहाड़ियों पर स्थित कामशेत हिल स्टेशन भी घूम सकते है।
लोनावाला इतना प्रसिद्ध क्यों है?
गुफाओं का शहर और ‘सह्याद्री का गहना’ कहा जाने वाला लोनावला हिल स्टेशन अपने शांत झीलें, हरी-भरी घाटियाँ, उल्लेखनीय गुफाएँ और हरी-भरी घाटियों के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा यहाँ घूमने के लिए धार्मिक आकर्षण, ऐतिहासिक स्थल और प्राकृतिक चमत्कार से भरे कई पर्यटन स्थल मौजूद है।
लोनावाला का शाब्दिक अर्थ क्या है?
लोनावाला का नाम ‘लेनी’ और ‘अवली’ शब्द से मिलकर बना है जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘गुफाओं की एक श्रंखला । जो लोनावाला में बने बेडसा, कार्ला गुफाओं और भाजा जैसी अद्भुत गुफाओं के प्रभुत्व को दर्शाती है।
लोनावाला घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?
यदि आप हरी-भरी वादियां और यहां की वाटरफॉल तथा झरने देखना चाहते हैं तो फिर यहां पर आपको मानसून के मौसम में में जाना पड़ेगा। लेकिन मानसून के समय में यहां पर रास्तों पर चलना थोड़ा कठिन हो जाता है इसीलिए यहां पर सर्दियों के समय में पर्यटक आना ज्यादा पसंद करते हैं।
लोनावला की फोटो गैलरी – Lonavala Images
टाइगर पॉइंट, कार्ला गुफा, लोहागढ़ किला और नारायणी धाम मंदिर जैसे और बहुत से पर्यटन स्थलो और धार्मिक स्थलों के साथ लोनावला महाराष्ट्र का दूसरा सबसे अधिक पर्यटन वाला शहर है। आज हमने जाना लोनावला के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल (Best Tourist Places In Lonavala In Hindi) के बारे में जहाँ आप अपने घरवालो और दोस्तो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है। इस पोस्ट की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करे। धन्यवाद