मसूरी के खूबसूरत पर्यटन स्थल – Top 10 Place to Visit in Mussoorie in Hindi

हैल्लो दोस्तो, आइये जानते हैं भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल मसूरी मसूरी के खूबसूरत पर्यटन स्थल (Top 10 Place to Visit in Mussoorie in Hindi) के बारे में जहाँ पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों का आनंद लेने जा सकते है। आपको बता दें, की मसूरी परिवार के साथ साथ हनीमून में यहाँ आकर पहाड़ों पर चढंकर बहुत सारी पिक्चर क्लिक करके इस खास ट्रिप को ज़िन्दगी का खूबसूरत यादगार पल बना सकते है।

Top 10 Place to Visit in Mussoorie in Hindi
Top 10 Place to Visit in Mussoorie in Hindi

Table of Contents

मसूरी के खूबसूरत पर्यटन स्थल – Top 10 Place to Visit in Mussoorie in Hindi

मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का पहाड़ों के बीचो बीच स्थित एक पर्वतीय नगर है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहते है। यह पर्वतीय पर्यटन स्थल हिमालय पर्वतमाला के मध्य हिमालय श्रेणी में मसूरी की खूबसूरत वादियों और पहाड़ों की सुंदरता का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है। गंगोत्री का प्रवेश द्वार, मसूरी जिसकी सुंदरता और यहाँ के हरे भरे पहाड़ों को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं और यहाँ की प्रकिर्तिक सुंदरता उनको मंत्रमुग्ध क्र देती है। मसूरी Uttarakhand Tourism में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

लोगो का मानना है कि यहां बहुतायत में उगने वाले एक पौधे ”’मंसूर”’ के कारण इसका नाम मसूरी पड़ा। अगर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ किसी पहाड़ी क्षेत्र में घूमने की योजना बनारहे हे तो यह लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन पर्यटन स्थल आपको बेहद खूबसूरत और आश्चर्यचकित के देगा। मसूरी के आस पास घूमने के लिए पर्यटकों के लिए नैनीतालदेहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, हरिद्वार, रानीखेत, ऋषिकेश जैसे अनेकों खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद है। तो आइये जानते है मसूरी के 10 प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के बारे में

मसूरी में रैनकोट और छाता जरूर साथ रखे क्योकि मसूरी में बारिश कभी भी हो सकती है।

गन हिल मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा शिखर – Gun Hill In Mussoorie Tourism In Hindi

मसूरी की दूसरी सबसे ऊँची चोटी गनहिल समुद्र तट से 2024 मीटर की ऊचाई पर स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। गनहिल में आप बर्फ से ढके हुए पेड़, हिमालय पर्वत श्रृंखला, श्रीकांता, पिठवाड़ा, गंगोत्री समूह और दून-घाटी का विहंगम दृश्य का आनंद 400 मीटर लम्बे रोपवे से ले सकते है। आजादी-पूर्व के वर्षों में गनहिल चोटी पर सूरज की झलक देखकर प्रतिदिन दोपहर गन चलाई जाती थी जिससे यहाँ के लोगो को समय का ज्ञान हो सके। उसी समय से इस हिल को गन हिल कहा जाने लगा।

Gun Hill Mussoorie
Gun Hill Mussoorie

केम्पटी फॉल्स मसूरी दर्शनीय स्थल – Kempty Fall In Mussoorie Tourism In Hindi

यमुनोत्री रोड पर मसूरी से 15 किमी दूर समुद्र तल से 4500 फुट की ऊंचाई पर एक खूबसूरत झरना है। 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता यह झरना चारों ओर से ऊंचे पहाड़ों से घिरे होने के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

पांच अलग-अलग धाराओं में बहता यह झरना अपने मनोरम परिवेश और प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों को तरोताजा और एक सुखद अनुभव प्रदान करती है। केम्पटी फॉल्स का नाम अंग्रेजो द्वारा “कैम्प और चाय” के नाम पर रखा गया है जो इस सुंदर घाटी में स्थित सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत झरना के पास शाम को यहां चाय पिने आते थे।

Kempty Fall Mussoorie
Kempty Fall Mussoorie

इसे पढ़ना ना भूले – दिल्ली में घूमने वाले प्रमुख स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी

लाल टिब्बा मसूरी का सबसे ऊंचा शिखर – Laal Tibba In Mussoorie In Hindi

मसूरी की सबसे ऊंची चोटी लाल टिब्बा का नाम यहाँ के पहाड़ का रंग लाल होने के कारण पड़ा। इसका दूसरा नाम डिपो हिल भी है। समुद्र तल से 2,275 मीटर (7,164 फीट) की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यहाँ दूरबीन की सहायता से हिमालय पर्वत के साथ-साथ केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, नीलकंठ और श्री हेमकुंड साहिब के खूबसूरत और विहंगम दृश्य दिखाई पड़ते है। पहाड़ी के ऊपर भारतीय सैन्‍य सेना का बेस के साथ साथ दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के टावर भी स्थित है। यहां से सूर्योदय और सूर्यास्‍त के अद्भुत दृश्‍यों को देख आप मंत्रमुग्ध हो जायगे।

लेक मिस्ट मसूरी का दर्शनीय स्थल – Lake Mist Mussoorie Tourist Places In Hindi

क्वीन ऑफ हिल्स यानी मसूरी की सबसे पुरानी और खूबसूरत झील लेख मिस्ट के परिदृश्य आपको एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। यहाँ आप हरे भरे जंगलों के बीच शांतिपूर्ण परिवेश में नौका विहार का आनन्द ले सकते हैं। यह कैम्पटी नदी से उत्पन्न कई छोटे और खूबसूरत झरने प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श पिकनिक स्थल बनाती हैं। पर्यटकों के लिए यहां सर्वोत्तम सेवाएं और झील के किनारे पर आवास आसानी से मिल जाते हैं।

Lake Mist Mussoorie In Uttarakhand Tourism
Lake Mist Mussoorie In Uttarakhand Tourism

क्लाउड ऐंड मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थलCloud end In Mussoorie In Hindi

क्लाउड ऐंड के नाम से ही पता चलता है यह मसूरी का आखिरी छोर है। यहां आप हरे भरे पहाड़ों के ऊपर होते हैं जो पूरी तरह से बादलों से ढके होते हैं। धुंध की तरह दिखने वाले पहाड़ों के नीचे होने से आपको ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगेगी। जॉर्ज एवरेस्ट से कुछ दूरी पर स्थित इस जगह पहुंचने के लिए आपको प्रकृति के शानदार नजारों से घिरे घने और सघन जंगलों व बीनाँग वन्यजीव अभयारण्य से होकर गुजरना पड़ता है। हाथी पांव से हम्पी वैली वाली सड़क पर पैदल यात्रा करना आपको एक अलग ही आनंद प्रदान करेगा।

Cloud end Mussoorie
Cloud end Mussoorie

मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कंपनी गार्डन – Mussoorie Famous place company garden in hindi

पहाड़ी शहर मसूरी में उच्च हिमालय के बीच कंपनी गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बनाया गया हरे रंग का एक पैच है।  डॉ. एच. फकनर द्वारा इस जीवंत उद्यान की नींव रखी गई थी। कंपनी गार्डन का मुख्य आकर्षण वसंत के दौरान स्वर्ग के बगीचे जैसा दिखने वाला 800 से अधिक प्रकार के फूलों के पौधों से आच्छादित हरे-भरे कालीनों वाला लॉन है।

बगीचे में मानव निर्मित झरनों के साथ नौका विहार के लिए एक तालाब और बच्चो के लिए मनोरंजन पार्क स्थित है। यहाँ आप झील में पैडल बोटिंग, हिमालय पर्वतों को दूरबीन के जरिए देखना और फूलों के छोटे संस्करण को यात्रा की स्मृति चिन्ह के रूप में खरीद सकते है।

company garden Mussoorie Mussoorie me ghumne ki jagh
company garden Mussoorie Mussoorie me ghumne ki jagh

धनोल्टी मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Dhanaulti In Mussoorie In Hindi

मसूरी से 30 किमी दूर स्थित धनोल्टी मसूरी का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जहां पहुंचकर आप प्राकृतिक के खुशनुमा मौसम और अद्भुत दृश्य को देख सकते हैं। ठंड के दिनों में यहां के पूरे रास्ते में बर्फबारी के कारण हिमालय पर्वत को बर्फ से ढका देख सकते हैं।

शांतिप्रिय लोगों और प्राकृतिक प्रेमियों के लिए देवदार के जंगलों से घिरा धनोल्टी एक आदर्श हिल स्टेशन है। आप यहां जंगली ढलानें ठंडी वसंत हवाएं मनमोहक मौसम बर्फ से ढके पहाड़ का आनन्द लेने के लिए छुट्टियों में जा सकते हैं। यहां आपको कैम्पिंग करने की अच्छी सुविधा मिल जाएगी।

Dhanaulti Mussoorie
Dhanaulti Mussoorie

मसूरी का दर्सनीय स्थल सुरकंडा देवी टेम्पल – Mussoorie me ghumne ki jagh Surkunda Devi Temple In Hindi

मसूरी से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित माता सुरेशरिी को समर्पित यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में प्रसिद्ध सिद्धपीठ है। मसूरी पर्वत मालाओं के सबसे ऊंची चोटी पर स्थित सुरकुंडा मन्दिर धनोल्टी में स्थित है। जहां पहुंचने के लिए आपको हरे भरे पहाड़ों और अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों के बीच ट्रैकिंग और घुड़सवारी करते हुए जाना पड़ता है।

इसकी चड़ाई काफी कठिन है मगर ऊपर पहुँचकर देवी दर्शन और मसूरी का शानदार दृश्य देखकर आपको काफी सुकून भी मिलेगा। यहां कभी भी बादलों की धुंध और बारिश हो सकती है इसीलिए सुबह के समय यहां विजिट करना अच्छा रहेगा।

Surkanda Devi Temple Mussoorie
Surkanda Devi Temple Mussoorie

मसूरी का श्वर्ग ग्रीन विंडो एडवेंचर – Green Window Adventure In Mussoorie In Hindi

धनोल्टी के रास्ते में स्थित यह जगह मसूरी का एक प्रमुख और आकर्षक पर्यटन स्थल है। अगर आप एडवेंचर एक्टिविटी और हरे भरे खूबसूरत पहाड़ों में कैम्पिंग करना पसंद करते हैं तो यकीन मानिए यह जगह आपको किसी स्वर्ग से कम नहीं लगेगी। यहां जिपलाइन, वैलीक्रासिंग, स्काईलाइन, स्काई राउड, मंकीब्रिज, स्काई वाल्किंग जैसे अद्भुत एक्टिविटी और खूबसूरत जगहों का भरपूर आनन्द ले सकते हैं। यहां हर एक्टिविटी के अलग अलग कैंप और चार्जेज होते हैं। सुबह साढ़े 9:30से लेकर शाम 7:30 बजे तक यह जगह सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है।


Green Window Adventure, Mussoorie
Green Window Adventure, Mussoorie

झरीपानी फॉल्स मसूरी दर्शनीय स्थल – Mussoorie me ghumne ki jagh Jharipani Falls In Hindi

मसूरी से 9 किमी दूर स्थित यह जलप्रपात मसूरी का खूबसूरत पर्यटन स्थल है। झरने का स्वच्छ पानी और प्राकृतिक का बेहद खूबसूरत नजारा देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यहाँ आप स्विमिंग वोटिंग जैसी फन एक्टिविटी का आनन्द ले सकते हैं। इस फॉल से नीचे आने के लिए रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है। उत्तराखंड के हरे भरे पहाड़ी इलाकों में गिरते हुए झरने और उनके ठंडे पानी में डुबकी लगाने का आनन्द यहां आने वाले पर्यटकों पर प्राकृतिक की एक खूबसूरत छाप छोड़ते हैं।

Jharipani Falls, Mussoorie
Jharipani Falls, Mussoorie

जॉर्ज एवरेस्ट हाउस/पार्क एस्टेट मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – George Everest’s House/Park Estate In Mussoorie in Hindi

विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की सटीक और सही ऊँचाई बताने वाले महान की भूगोल वक्ता और सर्वेक्षक सर जॉर्ज एवरेस्ट के हाथी पांव में बने मकान के दिसम्बर 2021 में जनता के लिए खोल दिया गया है। माउंट एवरेस्ट का नाम भारत के प्रथम सर्वेयर जनरल सर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर ही रखा गया है।

Mussoorie Tourist Places In Hindi
Mussoorie Tourist Places In Hindi

मसूरी घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Mussoorie In Hindi

सितंबर से जून तक का समय मसूरी घूमने का सबसे आदर्श समय माना जाता है। इस दौरान आप यहाँ सुखद तापमान, प्राकृतिक दृश्यों, कई ट्रेकिंग और लंबी पैदल यात्रा ट्रेल्स का आनंद ले सकते है। बरसात के मौसम में यहां लैंडस्लाइड होने की संभावना बहुत होती है इसलिय मानसून में मसूरी घूमने का प्लान न बनाएं। अक्टूबर और फरवरी के बीच आप मसूरी में लाल टिब्बा, गन हिल, क्लाउड्स एंड जैसे सुविधाजनक स्थान पर बर्फ गिरते देख सकते हैं।

मसूरी में भोजनालय और स्थानीय भोजन – Restaurants And Local Food In Mussoorie In Hindi

भारत का लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के कारण मसूरी में ढेरों तरह के व्यंजन उपलब्ध होते हैं। कुछ प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों को छोड़कर यहां चीनी, तिब्बती, भारतीय, थाई, मोरक्को, इतालवी, गोवा और अन्य दुनिया भर के मशहूर व्यंजन मिलते हैं। यहां आप मफिन के साथ-साथ कई कैफे और कुछ हुक्का बार का भी आनंद भी उठा सकते हैं।

यहाँ आने के बाद कप्पा (एक हरी करी), सिसुनक साग (हरी पत्तेदार सब्जियों और कई स्थानीय सामग्रियों से तैयार ), आलू की सब्जी (एक कुमाउनी आलू की डिश), और मोमोज का स्वाद लेना आप कभी न भूलें।

मसूरी कैसे पहुंचे और कैसे जाए – How To Reach Mussoorie In Hindi

आप मसूरी फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग किसी से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। मसूरी का प्रमुख जॉली ग्रांट हवाई अड्डा मुख्य शहर से 60 किमी दूर स्थित है। यह हवाई अड्डा इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली और भारत के सभी प्रमुख हवाई अड्डो भी जुड़ा हुआ है।

अगर आप ट्रेन का सफर करना पसंद करते हैं तो मसूरी के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देहरादून का रेलवे स्टेशन है जो भारत के  दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता ,हरिद्वार, भोपाल जैसे सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। देहरादून और देश के अन्य हिस्सों से कई राज्य और निजी संचालित बसें मसूरी के लिए उपलब्ध हैं। आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है।

मसूरी में कहां रुके ? – where to stay in Mussoorie In Hindi

माल रोड और गांधी चौक यह दोनों जगह रुकने से मसूरी घूमने के लिए दिक्कत भी नहीं होती। यहां पर खाने पीने की अच्छी व्यवस्था के साथ साथ कार ,बस की सबिधा में भी दिक्कत नहीं होगी। ₹600 से लगभग 10,000 तक आपके बजट के हिसाब से हजारों की संख्या में छोटे बड़े होटल मिल जाएंगे। लेकिन गर्मियों के मौसम में भारी भीड़ के कारण यहां होटल का रेट थोड़ा महंगा हो जाता है।

मसूरी कैसे घूमे ? – how to get around Mussoorie In Hindi

पहाड़ो की रानी मसूरी में पहुंचने के बाद आप अपनी सुविदा अनुसार किराये पर बाइक या कार लेकर आसानी से अपनी यात्रा का आनंद ले सकते है। आपको गाँधी चौक ,माल रोड और बस स्टैंड इन जगहों पर रेंटेड बाइक मिनिमम 500 रूपए और कार 1500 प्रतिदिन के हिसाब से मिल जायेंगे।

मसूरी घूमने के लिय कितने दिन का टूर प्लान बनाये ? – How many days tour plan should be made in Mussoorie In Hindi

कम से कम 3 दिन मसूरी यात्रा का आनंद लेने के लिए आपके पास होने चाहिए। पहले दिन के प्लान में आप केम्पटी फॉल, मसूरी लेक, भट्टा फॉल, गन हिल और मॉल रोड को विजिट करे। दूसरे दिन आप धनौल्टी, सुरकुण्डा देवी मंदिर और ग्रीन एडवेंचर वैली का आनंद ले। और तीसरे दिन आप मसूरी में कंपनी गार्डन, जॉर्ज एवेरस्ट, क्लाउड एन्ड, लाल टिब्बा, पिक्चर पैलेस और झाड़ीपानी वाटरफॉल का एक सुखद और यादगार यात्रा कर सकते है।

FAQ- मसूरी के बारे में पूछे जाने बाले प्रश्न

मसूरी क्यों प्रसिद्ध है?

ऊँचे -ऊँचे बदलो से ढके हुए पहाड़, बर्फबारी , झरने , झील , मंदिरो और प्राकृतिक की सौंदर्यता के कारण मसूरी प्रसिद्ध है।

समुन्द्र तल से मसूरी की उचाई कितनी है?

लगभग 2277 मीटर ( सबसे ऊँची चोटी लाल टिब्बा )

मसूरी से नैनीताल की दूरी कितनी है ?

मसूरी से नैनीताल की दूरी महज 309 किलोमीटर है।

मसूरी में बर्फ कब पड़ती है ?

दिसंबर लास्ट और नए साल की शुरुआत से लेकर पूरी जनवरी में मसूरी में बर्फ पड़ती है।

मसूरी की फोटो गैलरी – Mussoorie Images

निष्कर्ष –

खूबसूरत प्रकिर्तिक झरनो, हरी भरी वादियों, एडवेंचर एक्टिविटी और प्रकिर्तिक सौंदर्य से परिपूर्ण मसूरी उत्तराखण्ड के साथ पूरे भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। आज हमने जाना मसूरी में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह – Top 10 Place to Visit in Mussoorie in Hindi के बारे में जहाँ आप अपने घरवालो और दोस्तो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है। इस पोस्ट की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करे। धन्यवाद

इसे भी देखे –

7 thoughts on “मसूरी के खूबसूरत पर्यटन स्थल – Top 10 Place to Visit in Mussoorie in Hindi”

  1. PRAKASH BEHRA

    नैनीताल मसूरी और देहरादून कितने दिन में घूम सकते है और लगभग की खर्चा आ सकता है एक व्यक्ति का

    1. नैनीताल मसूरी और देहरादून आप लगभग एक हफ्ते में घूम सकते है। यहाँ का खर्चा आपके एक्टिविटी पर ज्यादा डिपेंड करता है। अगर आप रोपवे, बोटिंग आदि भी करते है तो आपका खर्चा 10000 रु तक आ सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप नैनीताल मसूरी और देहरादून तीनो पोस्ट पर एक नजर डाल सकते है। धन्यबाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *