हैल्लो दोस्तो आज हम बात करते है अमृतसर के 10 प्रसिद्ध पर्यटक स्थल Top 10 Tourist place In Amritsar के बारे मे, जहां आप भव्य गुरुद्वारे, अनोखे मंदिर और सिक्खो के गौरवशाली इतिहास का अनुभव ले सकते है। यहाँ जाने के बाद जो सुखद अनुभव आपको प्राप्त होगा वो आपके जीवन का सबसे यादगार पल होगा। तो आइये जानते है भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल अमृतसर के सबसे ज्यादा लोकप्रिय जगहों के बारे में
अमृतसर के 10 प्रमुख पर्यटक स्थलो की जानकारी – Top 10 Tourist Places In Amritsar In Hindi – Best Places To Visit In India
अमृतसर पानी के बीचो बीच बसा हुआ वह शहर है जिसे अमृत का सरोवर भी कहते हैं। यह शहर बहुत ही खूबसूरत और पवित्र है। सबसे पवित्र शहरों में से एक यह शहर भारत के पंजाब राज्य पंजाब राज्य में स्थित है। यहीं पर सिखों का सबसे बड़ा गुरुद्वारा स्वर्ण मंदिर जिसे “हरमंदिर साहिब, और गोल्डन टेंपल के नाम से भी जाना जाता है” स्थित है।
अमृतसर भारत के सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है। पूरे भारत में ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा पर्यटक यहां पर आते हैं | बहुत सारे फिल्मी सितारे नेता और सेलिब्रिटी स्वर्ण मंदिर को देखने के लिए आते रहते हैं। स्वर्ण मंदिर को अमृतसर का दिल भी कहा जाता है। अमृतसर अपनी सभ्यता, संस्कृति, संस्कारों तथा अनेक ऐतिहासिक लड़ाईयों के लिए पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है।
भारत में सबसे बड़ा और दुखद घटनास्थल भी यही मौजूद है जिसे लोग जलियांवाला बाग हत्याकांड के नाम से जानते हैं यहां पर अफ़गानों मुगलो अंग्रेजों द्वारा बहुत ही नरसंहार हुआ ,लूटा गया, फिर भी इस पवित्र स्थान से जुड़े हमारे सिख भाइयों की आस्था पर कोई आंच नहीं आई और इस मंदिर का कई बार पुनर्निर्माण किया गया। आज भी लोग इस खूबसूरती और प्राकृतिक सुंदरता और कलाकृतियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रतिदिन यहां पहुंचते हैं।
अमृतसर का इतिहास – Amritsar History In Hindi
अमृतसर का इतिहास लगभग 400 सालों पुराना है। यह शहर सिखों के चौथे गुरु रामदास जी द्वारा बसाया गया है। गुरु रामदास जी 500 बीघे में यहाँ पर भारतवर्ष के सबसे बडे़ गुरुद्वारे की नींव 1576 में रखी। यह चारों तरफ पानी से घिरा हुआ है। इसीलिए इसको अमृत सरोवर नाम दिया गया। जो बाद में बदल कर अमृतसर के नाम से इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ।
यहां पर आपको सिखों के दसों गुरुओं की सुंदर तस्वीरें ,आम का अचार, पापड़ और सुंदर कृपाण जैसी अन्य चीजें भी देखने को मिलेंगी। अमृतसर में उसके गौरवमई इतिहास का चित्रण आपको वहां जाने पर मिल जाएगा।
स्वर्ण मंदिर अमृतसर का प्रमुख दर्शनीय स्थल – Golden Temple Best Places to Visit in Amritsar In Hindi
यह मंदिर सिखों का सबसे बड़ा, पावन और धार्मिक गुरुद्वारा है। इसका पूरा नाम हरमंदिर साहिब है। अमृतसर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने के साथ यह दरबार साहिब, स्वर्ण मंदिर और गोल्डन टेंपल के नाम से पूरे भारतवर्ष में प्रचलित है। इसका निर्माण सिक्खों के गुरु रामदास जी ने कराया था। यह गुरुद्वारा पांच तखत में से सबसे ऊपर है जिसे श्री अकाल तखत कहा जाता है।
संपूर्ण स्वर्ण मंदिर को सफेद पत्थर से बनाया गया है तथा कुशल कारीगरों और शिपकारो द्वारा मंदिर की दीवारों का सोने की पत्तियों से सजाया गया है जिस पर आपको बहुत ही आकर्षक कारीगरी देखने को मिलेगी। स्वर्ण मंदिर की सुंदरता और नक्काशी यहां का मुख्य आकर्षण केंद्र है। शाम के समय यह स्थान बिल्कुल देवलोक जैसा अलौकिक और दिव्य दिखता है जिससे आपका मन यहां की शीतलता से भाव विभोर हो जाता है और आत्म शांति मिलती है।
इसकी दिव्यता कोई भी शब्दों में बयां नहीं कर सकता है। स्वर्ण मंदिर को अंग्रेजों, अफगानों और मुगलों द्वारा कई बार लूटा गया और इसका अस्तित्व मिटाने की कोशिश की गई परंतु हमारे सिख भाइयों का भक्ति भाव और संकल्प इतना मजबूत था कि जितनी बार उसे लूटा गया उसे उतनी बार उसके अस्तित्व को बचाए रखा।
ऐसी श्रद्धा भक्ति और संस्कृति देश के किसी भी कोने में आपको देखने को नहीं मिलेगी। यहां पर सबसे बड़ा लंगर अथवा भोजनालय भी है जहां लोग पहुंच कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। यहां पर छोटा- बड़ा, ऊंच-नीच जात -पात,अमीर -गरीब का भेद मिटाकर ” सर्वे भवंतु सुखिनः ” के आधार पर लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं।
स्वर्ण मंदिर में यदि आप शाम को जाते हैं तो वहां का नजारा देखते ही बनता है। शाम को पूरा मंदिर परिसर रोशनी की जगमगाहट में बहुत ही भव्य और आकर्षण लगता है। पानी में बनता हुआ प्रकाश और मंदिर का प्रतिबिंब मन में बहुत ही सुखद अनुभूति प्रदान करता है। मन में एक नया जोश और उमंग भर जाता है। प्रकृति और कारीगरों की कलाकृतियों का समागम देखते बनता है। आपको यहाँ पर जाने पर कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है।
जैसे – आप वहां पर कम कपड़ों में अथवा अर्धनग्न कपड़ों में नहीं जा सकते, आपको अपनी संस्कृति का ध्यान रखते हुए पूरा शरीर ढक कर ही जाना होता है। सर को भी रुमाल से या महिलाएं अपनी चुनरी से ढक कर रखना पड़ता है। कोई भी व्यक्ति मंदिर प्रांगण में नशा करके नहीं जा सकता और ना ही वहां पर कोई शोर शराबा या फोटोग्राफी कर सकता है।
जलियांवाला बाग अमृतसर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Jallianwala Bagh Amritsar Tourist Places In Hindi
मन को विचलित कर देने वाला वह नरसंहार, जिसमें निहत्थे हमारे हिंदुस्तानी भाइयों को अंग्रेजों ने गोलियों से भून दिया था और लोगों को जिंदा जला दिया गया था। ऐसा दिल दहला देने वाला मंजर शायद ही किसी ने देखा होगा। स्वतंत्रता संग्राम के वक्त 13 अप्रैल 1919 को जलिया वाले बाग में एक सभा का आयोजन किया गया था। जो अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध था।
अपनी आजादी की लड़ाई के लिए सभी भारतीय एकजुट हो रहे थे। इसे रोकने के लिए जनरल डायर ने मासूम बच्चों महिलाओं और निहत्थे नागरिकों पर अंधाधुन गोलियां चलवा दी। यह अंग्रेजी हुकूमत का सबसे शर्मनाक कार्य साबित हुआ। इसी घटना के कारण लोग उसे स्थान को जलियांवाला बाग हत्याकांड के नाम से जानने लगे। अब इसे एक सुंदर स्मारक और पार्क में परिवर्तित कर दिया गया है, परंतु यहां पर उस समय की स्मृतियां अभी भी जीवित दिखेंगी।
यहां की दीवारों पर आपको गोलियों के निशान आज भी मिलेंगे और बहुत सारे सबूत आपको आसपास दिख जाएंगे। जलियांवाला बाग स्वर्ण मंदिर से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अमृतसर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और ऐतिहासिक स्थान पर पहुंचकर आप सभी लोग यहां इस दर्दनाक घटना का एहसास कर सकते हैं। यहीं पर एक संग्रहालय बनवाया गया है, जिसकी देखभाल जलियांवाला बाग ट्रस्ट करता है।
इसे भी पढ़े – भारत के 10 प्रसिद्ध पर्यटक स्थलो की जानकारी
वाघा बॉर्डर अमृतसर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Wagah Border Amritsar Me Ghumne Ki Jagah
यह अमृतसर और लाहौर के बीच में स्थित एक गांव है जिसका नाम बाघा है। यह गांव भारत और पाकिस्तान के बीच में सीमा निर्धारित करता है जिसकी वजह से यह पूरे भारत में बाघा बॉर्डर के नाम से प्रसिद्ध है। बहुत से पर्यटक और देश प्रेमी लोग यहां पर जाकर सैनिकों के जोश और देश भक्ति का प्रदर्शन देखते हैं और अपने जीवन में देश भक्ति का पाठ सीखते हैं। यहां पर 14 अगस्त की रात से भारत की स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रात्रि जागरण का भव्य आयोजन होता है। जिसमें देश के कोने कोने से लोग जाते हैं और उत्साह से भाग लेते हैं।
दुर्गियाना मंदिर अमृतसर का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल – Durgiana Temple Amritsar ka Pramukh Dharmik Sthal
यह मंदिर स्वर्ण मंदिर से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस मंदिर की बाहरी बनावट स्वर्ण मंदिर जैसा ही है। यह मंदिर दुर्गा माता को समर्पित होने के कारण इसका नाम दुर्गियाना मंदिर है या मंदिर बहुत ही सुंदर और दिव्य है। यहां पर लोग अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ माता रानी का दर्शन करने जाते हैं। इस मंदिर में और भी देवी देवताओं का निवास है।
गोविंदगढ़ किला अमृतसर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Gobindgarh Fort Amritsar tourist places In Hindi
इस किले का निर्माण गुरु गोविंद सिंह के नाम पर किया गया है। इसी कारण इस किले को गोविंदगढ़ किला कहा जाता है। जो पूरे भारतवर्ष में इसी नाम से मशहूर है। यह किला ईट और चूने के प्रयोग से बना है। 17 वीं शताब्दी में राजा रणजीत सिंह ने इस किले का निर्माण कार्य कराया था। गोविंदगढ़ का किला तुम्भ झील के किनारे बना है। जनरल डायर इसी किले से जलियांवाला बाग हत्याकांड का षड्यंत्र रचा था। कहा जाता है, यहीं पर खूनी दरवाजे के पास से ही एक भूमिगत सुरंग है ,जो लाहौर तक जाता है।
श्री तरनतारन साहिब गुरुद्वारा अमृतसर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Sri Tarn Taran Sahib Gurdwara Places To Visit In Amritsar In Hindi
अमृतसर का यह स्थान अमृतसर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है। यह एक सरोवर है, जिसकी मान्यता है कि, जो लोग इस पानी में स्नान करते हैं उसकी सभी बीमारियां दूर हो जाती हैं। यहां पर बहुत दूर-दूर से लोग आ कर मान्यता अनुसार अपने पापों को धोते हैं। इसीलिए इस सरोवर को तरन तारन कहा जाता है। इसके बारे में आप कई कहानियां वहां के स्थानीय लोगों से सुन सकते हैं। जो आपको बहुत ही रोचक और आश्चर्यजनक लगेगा।
महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय अमृतसर में घूमने की जगह – Maharaja Ranjit Singh Museum Amritsar me ghumne ki jagah
समर पैलेस का बदला हुआ रूप महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय अमृतसर के बीचोंबीच स्थित विख्यात रामबाग गार्डन में स्थित है। महाराजा रणजीत सिंह के ग्रीष्मकालीन महल को वर्ष 1977 में सिखों के इतिहास, संस्कृति एवं वास्तुशिल्प की संपूर्ण जानकारी के लिए संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया था।
इस संग्रहालय मे शाही विरासत वस्तुओं जैसे – हथियार और कवच, शताब्दी पुराने सिक्के, उत्कृष्ट पेंटिंग और पांडुलिपियों जैसे अनेक अवशेष विद्यमान हैं। संग्रहालय के निकट स्थित दो मंज़िला गोलाकार इमारत पैनोरामा मे महाराजा रणजीत सिंह द्वारा लड़े गए छः प्रमुख युद्धों को दर्शाती शानदार चित्रकारी मौजूद है। अमृतसर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने के साथ साथ यह भारत का सबसे प्रचीन संग्रहालय है।
बिबेकसर साहिब गुरुद्वारा अमृतसर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Vibeksar Sahib Gurudwara Amritsar Ka Pramukh Paryatan Sthal
बिबेकसर साहिब 1628 में छठे सिक्ख गुरू, गुरू हरगोविंद जी द्वारा बनवाये बिबेकसर सरोवर के किनारे पर स्थित है। वह शाम के समय बैठकर ज्ञानी लोगों के साथ धार्मिक विचारों पर चर्चा करते थे। इस सुरम्य परिवेश में एक खूबसूरत गार्डन और तालाब के किनारे पर करीर वृक्ष है जहाँ गुरू हरगोविंद जी अपने घोड़े के साथ शिकार के बाद आराम किया करते थे। महाराजा रनजीत सिंह ने इस गुरुद्वारे का निर्माण गुरू हरगोविंद जी की याद मे बनवाया था।
भटिंडा किला अमृतसर का प्रमुख ऐतिहासिक स्थल – Bathinda Fort Amritsar Me Ghumne Ki Jagah
ग्लास के आकार में बना भटिंडा किला या किला मुबारक बठिंडा बहुत ही पुराना और ऐतिहासिक किला हैं। दूर से देखने में समुद्री जहाज जैसा प्रतीत होते इस किले के चारों ओर रेगिस्तानी क्षेत्र के बालू बिछे हुए हैं। राजा डब और राजा कुषाण द्वारा निर्मित इस किले का भ्रमण 10वें सिख गुरू, गुरू गोविंद सिंह जी गुरु नानक देव, गुरु तेग बहादुर और गुरु नानक देव बहादुर ने सदियों पहले किया था। किले के पास में ही एक गुरुद्वारे का निर्माण उनकी इस यात्रा को श्रद्धांजली देने के लिए किया गया है।
खैर उद्दीन मस्जिद अमृतसर में देखने लायक जगह – Khairuddin Masjid Amritsar Me Dekhne Layak Jagah
अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध खैर उद्दीन मस्जिद अमृतसर में देखने वाली जगह में शामिल है। 1876 में मोहम्मद खैरुद्दीन द्वारा बनवाए मुस्लिमों का यह प्रमुख धार्मिक केन्द्र भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। खैर उद्दीन मस्जिद हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई भाईचारे का जीता-जागता सबूत भी है। यह मस्जिद अमृतसर के हॉल बाजार में गांधी गेट के पास बना है।
अमृतसर के अन्य पर्यटक स्थल – More Amritsar Tourist Places in Hindi
अमृतसर में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां पर घूम कर आप अपनी संस्कृति और भारत के ऐतिहासिक गौरव के बारे में जान सकते हैं। जैसे – थोड़ा साहिब, बाबा गुरदीप सिंह, गुरुद्वारा लाची बार, गुरुद्वारा शहीद बंगा, बेर बाबा बुड्ढा जी, समर पैलेस, 12 दरवाजा, खरउद्दीन मस्जिद, अकाल तख्त, इस्कॉन मंदिर, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, पुल कंजरी, लाल माता मंदिर, श्री राम तीर्थ मंदिर, अटल राय साहिब जी गुरुद्वारा, वाटर पार्क, इंद्रधनुष रिसॉर्ट्स वाटर पार्क सन सिटी आदि।
अमृतसर घूमने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit In Amritsar In Hindi
नवंबर से मार्च महीने अमृतसर शहर जाने के लिए सबसे आदर्श माना जाता हैं। क्योंकि इस समय अमृतसर का मौसम खुशनुमा होता हैं। बारिश में भीगने, कड़ाके की धूप और गर्मी की कोई चिंता नही होती है।
अमृतसर कैसे पहुंचे – How To Reach Amritsar In Hindi
यहां पर आप फ्लाइट, ट्रेन, बस और निजी वाहनों से आसानी से पहुंच सकते हैं। अगर आप फ्लाइट जाना यहां से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के अन्य प्रमुख शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैं। आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है।
यदि आप ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हे तो अमृतसर का शानदार रेलवे स्टेशन देश के अन्य प्रमुख नगरो जैसे- दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, आगरा, अहमदाबाद, कोलकाता और चंडीगढ़ से भारतीय रेलवे द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुवा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 1 पर स्थित अमृतसर दैनिक रूप से चलने वाली बसों के माध्यम से देश के अन्य प्रमुख नगरो से सडक मार्ग से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
अमृतसर में कहा रुके – Where To Stay In Amritsar In Hindi
अमृतसर के पर्यटन स्थल घूमने के बाद यदि आप यहां कुछ दिन और रुकना चाहते हैं यहां लो-बजट से लेकर हाई-बजट के होटल उपलब्ध है। तो आप यहाँ होटल सवेरा ग्रैंड, रामदा अमृतसर, रेडिसन ब्लू होटल अमृतसर, गोल्डन ट्यूलिप अमृतसर, होटल पुरी पैलेस अपनी सुविधानुसार होटल सकते हैं।
अमृतसर का मशहूर स्थानीय भोजन – Amritsar Food In Hindi
अमृतसर के लोग खाने-पीने के बहुत ही शौकीन हैं। यहां पर मक्के की रोटी ,लस्सी ,छोले -भटूरे, इमली की चटनी, कीमा कुल्चा, शम्मी कबाब, मटन टिक्का, तंदूरी चिकन, खारोद का शोरबा और लच्छे पराठे बहुत ही मशहूर है। जिसका स्वाद आपको विश्व के किसी कोने में नहीं मिलेगा। आप जब भी अमृतसर जाइए तो यहां के व्यंजनों का स्वाद जरूर चखिए।
अमृतसर का प्रसिद्ध मंदिर कौन सा है?
अमृतसर का सबसे प्रसिद्ध मन्दिर हरमंदिर साहिब है जो दरबार साहिब, स्वर्ण मंदिर और गोल्डन टेंपल के नाम से पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है।
अमृतसर घूमने के लिए कितने दिन पर्याप्त हैं?
अमृतसर में घूमने के लिए 3 से 5 दिन पर्याप्त हैं जिसमे आपका लगभग 5000 रु से 8000 रु खर्चा होने वाला है।
इसे पढ़ना ना भूले – शिमला की कुछ खूबसूरत और ठंडी जगह की जानकारी और फोटो
अमृतसर की फोटो गैलरी – Amritsar Images
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा “अमृतसर के 10 प्रमुख पर्यटक स्थलो की जानकारी (Top 10 Tourist Places In Amritsar In Hindi)” के विषय में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इसके साथ ही Best Places To Visit In India के किसी भी पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी जानना चाहते है तो कृपया कमेंट करे। आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में आप बताना ना भूलें। धन्यवाद
इसे भी देखे –
- उत्तराखण्ड के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल – Uttarakhand Tourism In Hindi
- देवभूमि ऋषिकेश के 10 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Rishikesh Tourism In Hindi
- देहरादून के 10 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Dehradun Tourism In Hindi
- शिमला के 10 पर्यटक स्थल – Top 10 Tourist Place In Shimla
- कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खुबसूरत जगह – Top 10 Tourist Places In Kashmir In Hindi
Great post,
धन्यवाद
Aapki is post se bahut acchi jankari mili ,,isse kahi jane ke pahle waha ki best jagah ke bare me jankari mili ,,
nice blog