Kedargiripind Kedarnath Uttarakhand

केदारगिरीपिंड केदारनाथ उत्तराखण्ड – Kedargiripind Kedarnath Uttarakhand – Famous Kedargiripind Information in Hindi

हैल्लो दोस्तो, आइये जानते हैं उत्तराखण्ड के केदारनाथ मंदिर के पास स्थित केदारगिरीपिंड केदारनाथ उत्तराखण्ड (Kedargiripind Kedarnath Uttarakhand) के बारे में जहाँ पर आप चार धाम प्रमुख केदारनाथ मंदिर के साथ साथ बर्फ से ढकी पहाड़ी और हिमालय की अद्भुत सुंदरता का आनंद उठा सकते है। केदारगिरीपिंड के पास अद्यात्म और प्रकिर्तिक सुंदरता का अनोखा मिश्रण आपके इस यात्रा को ज़िन्दगी का खूबसूरत यादगार पल बना सकते है।

अगर आप केदारगिरीपिंड की यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में केदारगिरीपिंड कहां स्थित है?, केदारगिरीपिंड घूमने कब जाना चाहिए?  केदारगिरीपिंड कैसे पहुंचे? केदारगिरीपिंड के खुलने का समय क्या है? आदि जैसे कुछ सवाल जरूर होंगे। तो इस पोस्ट को अन्त तक पढ़िएगा जो आपकी यात्रा को आसान बना देंगे। इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें ताकि केदार गिरी पिंड के बारे में आपको जानकारी हो सके जो Uttarakhand Tourism In Hindi में एक विशेष स्थान रखता है।

केदारगिरीपिंड केदारनाथ उत्तराखण्ड - Kedargiripind Kedarnath Uttarakhand - Famous Kedargiripind Information in Hindi
केदारगिरीपिंड केदारनाथ उत्तराखण्ड – Kedargiripind Kedarnath Uttarakhand – Famous Kedargiripind Information in Hindi

केदारगिरीपिंड केदारनाथ उत्तराखण्ड – Kedargiripind Kedarnath Uttarakhand – Famous Kedargiripind Information in Hindi

अगर आप केदारनाथे यात्रा के साथ केदारगिरीपिंड केदारनाथ उत्तराखण्ड (Kedargiripind Kedarnath Uttarakhand) पर आ रहे हैं तो यंहा आने के बाद आपको काफी सारे ऐसे स्थल मिल जाएंगे जो कि घूमने लायक हैं। केदारनाथ पहुंचने के बाद आपको काफी सारी ऐसी भी जगह मिल जाएंगी जहां पर जाना आपके लिए जरूरी होता है जैसे कि अगर आप केदारनाथ जाते हैं तो आपको भैरव जी के मंदिर में जाना जरूरी है। उसी प्रकार से केदारनाथ में केदारगिरीपिंड के दर्शन करना भी आपके लिए अवश्य हो जाता है क्योंकि केदारगिरीपिंड को शिव के रूप में पूजा जाता है।

केदारगिरीपिंड में कई बार मरम्मत का कार्य करवाया जा चुका है ताकि मंदिर को संजो कर रखा जा सके। मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर के चारों तरफ कुछ इलाके में जमीन पर पत्थर लगाये गए हैं जिससे कि श्रद्धालुओं को घूमने में और बैठने में आसानी हो। पहले यहां पर उबड़ खाबड़ जमीन हुआ करती थी जिसके कारण श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था।

केदारगिरीपिंड का इतिहास – History of Kedargiripind Kedarnath In Hindi

केदारगिरीपिंड का इतिहास काफी प्राचीन है। केदारगिरीपिंड को महाभारत काल में स्थापित किया गया क्योंकि महाभारत समाप्त होने के बाद पांडवों द्वारा भगवान शिव से माफी की याचना की गई। तत्पश्चात भगवान शिव ने पांडवों को इस स्थान पर आकर माफी दी और आशीर्वाद दिया जिस कारण से कि पांडवों द्वारा केदारनाथ मंदिर और केदारगिरीपिंड का निर्माण किया गया।

केदारगिरीपिंड की वास्तुकला और विशेषता – Architecture and features of Kedargiripind Kedarnath In Hindi

केदारगिरीपिंड को जब आप देखते हैं तो आपको एक मनमोहक नजारा वहां पर मिलता है क्योंकि केदारगिरीपिंड पर बर्फ काफी मात्रा में है तो एसा लगता है मानो केदारगिरीपिंड ने बर्फ की चादर ओड़ राखी हो। केदारगिरीपिंड के चारों तरफ आपको बड़ी-बड़ी पहाड़ियां दिखाई देती है और यहां पर आपको हरियाली भी भरपूर मात्रा में मिलती है। केदारगिरीपिंड का मौसम काफी सुहावना रहता है तो अगर आप केदारगिरीपिंड घूमने आते हैं तो आपका सफर काफी आराम दे रहेगा।

केदारगिरीपिंड एक ऐसी जगह है जहां से कुछ नदियां बहती है जैसे कि मंदाकिनी आदि नदियां केदारगिरीपिंड से बहती है। केदारगिरीपिंड केदारनाथ, केदारनाथ गुंबद से मिलकर बना हुआ है।

इसे भी पढ़े – केदारनाथ के 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल – Best Tourist Places In Kedarnath In Hindi

केदारगिरीपिंड की यात्रा के लिए कुछ जरूरी जानकारी – Take Precautions Before Go For Kedarnath Yatra In Hindi

  • यदि आप केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे हैं तो छोटे बच्चों को अपने साथ न ले जाएं क्योंकि यहां पर बर्फबारी तथा तूफान की आशंकाए रहती हैं।
  • ठण्ड के समय यहाँ का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो जाता है इस समय अपने साथी रेनकोट ठंडी के लिए रजाइया, जैकेट तथा विंड सीटर, दवाइयां अवश्य रख ले।
  • केदारनाथ की यात्रा में खासकर रात के समय यात्रा करने से आपको जरूर बचना चाहिए क्योंकि यहां केदारनाथ की घाटियों में काले भालू अक्सर दिखाई दे जाते हैं उनसे बचने के लिए रात की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
  • यहां की यात्रा करते समय आपको धैर्य पूर्वक और सावधानी से यहां के रास्तों पर चलना चाहिए क्योंकि पहाड़ी पर बर्फबारी होती है जिससे रास्तों पर बर्फ फ़ैल जाती है जिससे यहां के रास्तों पर आराम से चले तथा बिल्कुल भी भागने की कोशिश ना करें।
  • यदि आपको सांस से जुड़ी कोई समस्याएं हैं तो आप उसके लिए दवा अपने साथ अवश्य रख ले।
  • अपना यात्रा कार्ड केदारनाथ की यात्रा करते समय हमेसा साथ रखे।
Best Tourist Places In Kedarnath Uttarakhand - Kedargiripind Kedarnath
Best Tourist Places In Kedarnath Uttarakhand – Kedargiripind Kedarnath

केदारगिरीपिंड केदारनाथ के पास अन्य पर्यटन स्थल – Best Tourist Places In Kedargiripind Near Kedarnath In Hindi

  • वासुकी ताल
  • केदारनाथ मन्दिर
  • सोनप्रयाग
  • त्रियुगी नारायण मंदिर
  • भैरवनाथ मंदिर
  • आदिगुरु शंकराचार्य समाधि
  • चोराबाडी झील
  • चंद्रशिला
  • गौरीकुंड
  • रूद्र गुफा

केदारगिरीपिंड कैसे जाएं? – How To Reach Kedargiripind Kedarnath In Hindi

केदारगिरीपिंड पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले हरिद्वार की यात्रा करनी होगी आप अपने क्षेत्र से हरिद्वार तक का सफर तय कर सकते हैं। अगर आप हरिद्वार से कहीं दूर दराज इलाकों में रहते हैं तो आप हवाई सफर या ट्रेन सफर को चुन सकते हैं। अगर आप हरिद्वार के नजदीकी क्षेत्र में रहते हैं तो आप बस के द्वारा हरिद्वार तक पहुंच सकते हैं।

जब आप हरिद्वार पहुंच जाएं तो हरिद्वार पहुंचने के बाद आपको रुद्रप्रयाग के लिए सफर करना होगा। हरिद्वार से रुद्रप्रयाग तक का सफर 165 किलोमीटर तक का रहेगा। इस सफर को आप बस के द्वारा तय कर सकते हैं या फिर टैक्सी के द्वारा भी आप इस सफर को तय कर सकते हैं। जब आप हरिद्वार से रुद्रप्रयाग में पहुंच जाएं तो रुद्रप्रयाग पहुंचने के बाद आपको गौरीकुंड का सफर तय करना होगा। रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

जब आप गौरीकुंड पहुंच जाएं तो गौरीकुंड पहुंचने के बाद आपको गौरीकुंड मंदिर के दर्शन करने हैं। गौरीकुंड मंदिर के अंदर स्नान करने के बाद आप अपनी पैदल यात्रा शुरू कर सकते हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर की दूरी लगभग 14 किलोमीटर की रहेगी जो कि आपको पैदल ही तय करनी पड़ेगी। इसके अलावा वहां पर आपको घोड़ों की भी सुविधा देखने को मिल जाएंगी जिनके द्वारा आप इस सफर को तय कर सकते हैं। केदारनाथ मंदिर के पास ही केदारगिरीपिंड स्थित है। आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट और ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है।

इसे भी पढ़े – केदारनाथ मंदिर इतिहास वास्तुकला और विशेषता – Kedarnath Temple Uttarakhand In Hindi

केदारगिरीपिंड में कहाँ रुके? – Where to stay in Kedargiripind Kedarnath In Hindi

केदारनाथ में केदारगिरीपिंड के आसपास किफायती होटल और गेस्ट हाउस मौजूद है। जिनमे बाबा केदार कैंप हाउस (किराया लगभग 300 से 400), पंजाब सिंध आवास (किराया लगभग 500-1000), GMVN (गढ़वाल मंडल विकास निगम) कॉटेज (किराया लगभग 300-500) और केदार वैली रिजॉर्ट (किराया लगभग 800-1500) जैसे फेमस और एक साफ-सुथरे स्थान है।

Kedarnath Uttarakhand
Kedarnath Uttarakhand –

केदारगिरीपिंड यात्रा का सबसे सही समय? – Best time to visit Kedargiripind Kedarnath In Hindi

अगर आप केदारगिरीपिंड की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको तो आपको केदारनाथ की यात्रा अवश्य ही करनी होगी क्योंकि केदारनाथ और केदारगिरीपिंडे एक ही जगह पर स्थित है। आपको यह जानना लेना जरूरी है कि केदारनाथ मंदिर के कपाट 6 महीने खुले रहते हैं और 6 महीने बंद रहते हैं। केदारनाथ मंदिर के कपाट मई के पहले सप्ताह में खुलते हैं और नवंबर के पहले सप्ताह में कपाट बंद कर दिए जाते हैं तो इस दौरान ही आपको केदारनाथ की यात्रा करनी पड़ेगी।

अगर आप कहीं भी पहाड़ी क्षेत्र में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको मई और जून के महीने में ही यात्रा करनी चाहिए क्योंकि यह मौसम पहाड़ी इलाकों में काफी अच्छा मौसम होता है, और यात्रा के लिए एक सुखद समय है। इस समय पर पहाड़ी इलाकों में नजारा देखने लायक होता है। खासकर आपको केदारनाथ में इस समय पर काफी सुंदर नजारा मिलेगा। लगभग श्रद्धालु इसी समय पर केदारनाथ यात्रा पर आते हैं। तो अगर आप केदारगिरीपिंड की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको मई और जून का समय चुनना चाहिए।

ऋषिकेश से केदारनाथ कैसे पहुंचे?

ऋषिकेश से केदारनाथ पहुंचने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हेलीकाप्टर सेवा है। लेकिन यदि आप सड़क मार्ग से जाना चाहते है तो आपको केदारनाथ के लिए ऋषिकेश से बस, टैक्सी आदि आसानी से उपलभ्ध हो जाती है।

केदारनाथ इतना प्रसिद्ध क्यों है?

भगवान शंकर को समर्पित और चार धाम में प्रमुख केदारनाथ मंदिर के साथ साथ बर्फ से ढकी पहाड़ी और हिमालय की अद्भुत सुंदरता के लिए केदारनाथ इतना प्रसिद्ध है।

आखरी शब्द:

आज के केदारगिरीपिंड केदारनाथ उत्तराखण्ड (Kedargiripind Kedarnath Uttarakhand) आर्टिकल में हमने केदारगिरीपिंड के बारे में डिटेल से चर्चा की इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको केदारगिरीपिंड का इतिहास वास्तुकला और विशेषता की पूरी जानकारी दी है, अगर आपको केदारगिरीपिंड के बारे में दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो केदारनाथे जाना चाहते हैं, तो चलिए दोस्तों मिलते हैं आपसे अगले किसी ऐसे ही इंटरेस्टिंग टॉपिक के साथ

इसे भी देखे –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *