Kempty Fall Mussoorie In Hindi

केम्पटी फॉल्स मसूरी – Kempty Fall Mussoorie In Hindi – Famous Places In Uttarakhand Tourism

केम्पटी फॉल्स मसूरी – Kempty Fall Mussoorie In Hindi में स्थित उत्तराखंड राज्य का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो चारो तरफ से हरे भरे जंगलो और पहाड़ो से घिरा होने के कारण एक अद्भुत प्रकिर्तिक नजारा प्रस्तुत करता है। मसूरी का नाम सुनते ही लोगो के मन में हिमालय की बर्फीली चोटियां, खूबसूरत झरनो, नदी, पहाड़, प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थल और बहुत से पर्यटक आकर्षक स्थानों की याद आ जाती है। मसूरी में कई खूबसूरत पहाड़ और झरने होने के कारण मसूरी को “पहाड़ो की रानी” भी बुलाया जाता है। केम्पटी फॉल्स Uttarakhand Tourism के साथ साथ Mussoorie Famous Places In Hindi में एक विशेष स्थान रखता है।

केम्पटी फॉल्स में पर्यटक भारी संख्या में पिकनिक मानाने और बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनन्द लेने आते है। अगर आप भी यहाँ घूमने का प्लान बना रहे है तो आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है केम्पटी फॉल्स कहां स्थित है?, केम्पटी फॉल्स घूमने कब जाना चाहिए? केम्पटी फॉल्स में क्या सावधानी बरतनी चाहिए? केम्पटी फॉल्स कैसे पहुंचे? के साथ साथ केम्पटी फॉल्स के बारे में अन्य जानकारी –

Kempty Fall Mussoorie In Hindi
Kempty Fall Mussoorie In Hindi

केम्पटी फॉल्स मसूरी – Kempty Fall Mussoorie In Hindi

Kempty Fall Mussoorie In Hindi : उत्तराखंड राज्य के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल मसूरी में स्थित केम्पटी फॉल्स पर्वत श्रंखलाओं से घिरा एक खूबसूरत झरना है। यमुनोत्री रोड पर मसूरी से 15 किमी दूर समुद्र तल से 4500 फुट की ऊंचाई पर एक खूबसूरत झरना है। 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता यह झरना चारों ओर से ऊंचे पहाड़ों से घिरे होने के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस फॉल की जलधारा दूधिया सफ़ेद दिखता है। झरने के चारो तरफ हरे भरे पहाड़, खूबसूरत वादियों और प्राकृतिक का बेहद खूबसूरत नजारा देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यहाँ आप स्विमिंग वोटिंग जैसी फन एक्टिविटी का आनन्द ले सकते हैं।

केम्पटी फॉल्स पहाड़ो के बीच से गुजरने के बाद एक मैदानी छेत्र में पहुँचता है। मसूरी में बहने वाले झरनो में यह सबसे बड़ा झरना है। पांच अलग-अलग धाराओं में बहता यह झरना अपने मनोरम परिवेश और प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों को तरोताजा और एक सुखद अनुभव प्रदान करती है। केम्पटी फॉल्स का नाम अंग्रेजो द्वारा “कैम्प और चाय” के नाम पर रखा गया है जो इस सुंदर घाटी में स्थित सबसे बड़े और सबसे खूबसूरत झरना के पास शाम को यहां चाय पिने आते थे। इस झरने से लगभग 12 किलोमीटर दूर यमुना नदी बहती है आप ट्रैकिंग का आनंद लेते हुए वहाँ पहुंच सकते है।

केम्पटी फॉल्स मसूरी
केम्पटी फॉल्स मसूरी

केम्पटी फॉल्स मेन रोड से लगभग 10 मिनट की दूरी पर प्राकृतिक सुन्दरता और खूबसूरत परिवेश के बीच पैदल चल कर पंहुचा जा सकता है। इस झरने के आस पास लगभग 4500 फिट के ऊँचे ऊँचे हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुवा है। केम्पटी फॉल्स की दो मुख्य जलधारा जहा गिरती है वहाँ एक खूबसूरत झील का निर्माण हो गया है जो पर्यटकों को अपनी ओर अकृषित करती है। क्रिस्टल साफ और ठन्डे पानी में नहाने के साथ साथ नौका विहार जैसी आप वाटर एक्टिविटी का आनंद भी ले सकते है। यह फॉल पर्यटकों के लिए सुबह 10बजे से शाम 7बजे तक खुला रहता है।

केम्पटी फॉल में रोपवे – Kempty Falls Ropeway In Hindi

केम्पटी फॉल में खूबसूरत वादियों और हरे भरे पहाड़ो के ऊपर से होता हुवा एक रोपवे भी बनाया गया है जिसका आनंद आपको मंत्र्मुघ्द कर देगा। इस रोपवे में यात्रा करने के लिए आपको 100रु से 150रु तक का किराया देना पड़ेगा।

केम्पटी फॉल्स मसूरी का प्रवेश शुल्क – Kempty Falls Entry Fee In Hindi

केम्पटी फॉल्स में घूमने के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है। लेकिन यदि आप सारी सुभिधाओ जैसे पेडल बोटिंग, स्विमिंग पुल, पार्किंग, वाश रूम, चेंजिंग रूम आदि चाहते है तो आप केम्पटी फॉल्स में स्थित Kempty Lake Adventure Resort के माध्यम से यहाँ घूम सकते है। जिसमे आपको Kempty Lake Adventure Resort से 100रु का टिकट लेना होगा और फिर आप उनके द्वारा बनवाई यहाँ सारी सुभीधा का लाभ ले सकते है।

केम्पटी फॉल्स मसूरी में क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

अगर आप केम्पटी फॉल्स घूमने जा रहे हैं तो आपको यहां जाने से पहले वहां की कुछ सावधानियों को विशेष रूप से जान लेना चाहिए जो आपकी यात्रा को सुरछित बना देंगे। केम्पटी फॉल्स बहुत ऊंचाई से गिरता है इसलिए झरने के आसपास काफी खतरनाक गड्ढे बने होते हैं जो चट्टानों के कटने से बनते हैं। पानी से ढके होने के कारण यह गड्ढे दिखाई नहीं पड़ता जो कई बार दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। साथ ही में आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप जलप्रपात के तेज बहाव में न नहाए

Mussoorie Famous Places In Hindi
Kempty Fall Famous Places In Uttarakhand Tourism

केम्पटी फॉल्स मसूरी घूमने का अच्छा समय – Best Time To Visit Kempty Falls Mussoorie In Hindi

मार्च से जून तक का समय केम्पटी फॉल्स के साथ साथ मसूरी घूमने का सबसे आदर्श समय माना जाता है। इस दौरान आप यहाँ सुखद तापमान, प्राकृतिक दृश्यों, कई ट्रेकिंग और लंबी पैदल यात्रा ट्रेल्स का आनंद ले सकते है। अक्टूबर और फरवरी के बीच आप केम्पटी फॉल्स के आस पास मसूरी में लाल टिब्बा, गन हिल, क्लाउड्स एंड जैसे खूबसूरत स्थान पर बर्फ गिरते देख सकते हैं।

केम्पटी फॉल्स के पास मसूरी में घूमने की जगह – Tourist Places Near Kempty Fall Mussoorie In Hindi

  • गन हिल
  • लाल टिब्बा
  • लेक मिस्ट
  • क्लाउड ऐंड
  • कंपनी गार्डन
  • धनोल्टी
  • सुरकंडा देवी टेम्पल
  • ग्रीन विंडो एडवेंचर
  • झरीपानी फॉल्स
  • जॉर्ज एवरेस्ट हाउस/पार्क एस्टेट

केम्पटी फॉल्स कैसे घूमे ? – how to get around Kempty Fall In Hindi

पहाड़ो की रानी मसूरी में पहुंचने के बाद आप अपनी सुविदा अनुसार किराये पर बाइक या कार लेकर आसानी से केम्पटी फॉल्स तक अपनी यात्रा का आनंद ले सकते है। आपको गाँधी चौक ,माल रोड और बस स्टैंड इन जगहों पर रेंटेड बाइक मिनिमम 500 रूपए और कार 1500 प्रतिदिन के हिसाब से मिल जायेंगे।

मसूरी में भोजनालय और स्थानीय भोजन – Restaurants And Local Food In Mussoorie In Hindi

भारत का लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के कारण मसूरी में ढेरों तरह के व्यंजन उपलब्ध होते हैं। कुछ प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों को छोड़कर यहां चीनी, तिब्बती, भारतीय, थाई, मोरक्को, इतालवी, गोवा और अन्य दुनिया भर के मशहूर व्यंजन मिलते हैं। यहां आप मफिन के साथ-साथ कई कैफे और कुछ हुक्का बार का भी आनंद भी उठा सकते हैं। यहाँ आने के बाद कप्पा (एक हरी करी), सिसुनक साग (हरी पत्तेदार सब्जियों और कई स्थानीय सामग्रियों से तैयार ), आलू की सब्जी (एक कुमाउनी आलू की डिश), और मोमोज का स्वाद लेना आप कभी न भूलें।

केम्पटी फॉल्स कैसे पहुंचे? – How To Reach Kempty Fall In Hindi

फ्लाइट से –

यदि आप फ्लाइट से Kempty Fall जाते है तो देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डा पहुंचकर वहाँ से टैक्सी द्वारा पहुंच सकते है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से मसूरी लगभग 60 किलोमीटर दूर है और मसूरी से Kempty Fall 15 किलोमीटर दूर स्तिथ है। आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है।

ट्रेन से –

केम्पटी फॉल्स ट्रेन से जाने के लिए आपको देहरादून जंक्सशन पहुंच कर केम्पटी फॉल्स के लिए टैक्सी या बस लेनी होगी। देहरादून जंक्सशन से केम्पटी फॉल्स लगभग 62 किलोमीटर दूर स्थित है।

बस से –

यदि आप बस से मसूरी और केम्पटी फॉल्स जाना चाहते है तो आपको बता दे कि नैनीतालदेहरादूनऋषिकेश, हरिद्वार, रानीखेत, दिल्ली, और देश के अन्य हिस्सों से कई राज्य और निजी संचालित बसें मसूरी के लिए उपलब्ध हैं। उत्तराखंड के सभी शहरो से यहाँ पहुंचने के लिए अच्छी सुभीधा है।

मसूरी से नैनीताल की दूरी कितनी है ?

मसूरी से नैनीताल की दूरी महज 309 किलोमीटर है।


केम्पटी फॉल्स की ऊंचाई कितनी है?

केम्पटी फॉल्स की ऊंचाई 40 फीट है।

इसे भी देखे –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *