Majkhali Ranikhet In Hindi

मजखाली रानीखेत उत्तराखण्ड | Majkhali Ranikhet In Hindi | Uttarakhand Famous Tourist Places In Hindi

Majkhali Ranikhet In Hindi : मजखाली उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रानीखेत के पास में स्थित एक अद्वितीय पर्यटन स्थल है जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य, शांति, और आत्मा की शांति के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य और मनोहारी पर्यावरण ने इसे एक छुपे हुए गहने की तरह बना दिया है जिसे आपको खोजने का अद्वितीय अनुभव होगा।

मजखाली रानीखेत उत्तराखण्ड | Majkhali Ranikhet in hindi | Uttarakhand Famous Tourist Places In Hindi

मजखाली रानीखेत के इलाके में घूमने के लिए जबरदस्त जगह है यह रानीखेत से केवल 12 किलोमीटर दूर स्थित एक खूबसूरत गांव है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। इस गांव से हिमालय की पहाड़ियां खूबसूरत नजारा प्रदर्शित करती है। हिमालय के खूबसूरत बर्फ़ से ढके हुए सफेद पहाड़ दोपहर के समय बेहद ही आनंदमय प्रतीत होते हैं। यहां पर चारों तरफ का नजारा काफी खूबसूरत है, प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर यह गांव पर्यटन की दृष्टि से काफी फला-फूला है।

यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं, और कई प्रकार की एक्टिविटी कर सकते हैं, यहां पर आकर आप उत्तराखंड का ग्रामीण जीवन देख सकते हैं, तथा ग्रामीणों के साथ रहन-सहन कर सकते हैं, आप लोगों की परंपरा तथा रीति-रिवाज से रूबरू हो सकते हैं, अगर आप त्योहारों के समय में आ रहे हैं तो आप देखेंगे कि किस प्रकार से उत्तराखंड के ग्रामीण लोग खूबसूरत तरीके से नाच-नृत्य करते हैं।

यहां पर आप खेतों में घूम सकते हैं, तथा प्रकृति के अधिक करीब महसूस कर सकते हैं, अगर आपको प्राकृतिक सौंदर्य देखना अच्छा लगता है तो आपको मजखाली नामक खूबसूरत गांव में जरूर आना चाहिए, दोस्तों रानीखेत से अल्मोड़ा रोड पर यह गांव स्थित है, इस गांव में खूबसूरत मां काली का मंदिर भी है, जिसके लिए यह गांव दूर-दूर तक जाना जाता है, इसकी वजह से प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ यहां की धार्मिक खुबसूरती भी बढ़ चढ़कर सामने आती है, आसपास के गांव के लोग त्योहार के समय में मां काली के दर्शन के लिए मजखाली में जरूर आते हैं।

इस गांव के आसपास हरियाली में कई खूबसूरत पिकनिक स्पॉट भी है, जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं, तथा पिकनिक जैसी एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं, इसी के साथ-साथ मजखाली में एक नर्सरी भी है, जिसमें आपको कई प्रकार के पेड़ पौधों को देखने का आनंद ले सकते हैं, यहां पर आपको कई खूबसूरत नस्ल के फूल भी मिलेंगे, जहां पर आप फोटोग्राफी कर सकते हैं, यह गांव फोटोग्राफी के लिए खासा पसंद किया जाता है।

Majkhali Ranikhet In Hindi - मजखाली रानीखेत उत्तराखण्ड
Majkhali Ranikhet In Hindi – मजखाली रानीखेत उत्तराखण्ड

मजखाली के पास में गोल्फ कोर्स नाम की एक जगह है, जो कि मजखाली से केवल 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह जगह प्रसिद्ध गोल्फ के लिए जानी जाती है, विदेशी टूरिस्ट यहां पर अत्यधिक मात्रा में जाते हैं, यह जगह अंग्रेजों के जमाने से ही प्रसिद्ध है तथा अंग्रेज यहां पर खुले मैदान में गोल्फ खेला करते थे, यहां पर घास के खुले मैदान है, जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

दोस्तों अगर आप रानीखेत में आए हुए हैं और यहां से मजखाली मैं जाना चाहते हैं तो यहां तक जाने के लिए आप टैक्सी रिक्शा आसानी से बुक करवा सकते हैं, आपको आसानी से टैक्सी मिल जाएगी, आपको अल्मोड़ा रोड से होते हुए मजखाली में जाना है, यह बीच रास्ते में स्थित एक गांव है, वैसे इस गांव में अधिक लोग नहीं रहते, लेकिन यह एक परिपक्व गांव है, जिसमें आपको हर प्रकार की सुविधा देखने को मिल जाती है।

मजखाली के पास रानीखेत में घूमने की जगह – Ranikhet Tourist Places Near Majkhali In Hindi

मजखाली रानीखेत में घूमने के लिए आदर्श समय – Best Time To Visit Majkhali Ranikhet In Hindi?

पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां वर्ष भर पर्यटक आते रहते हैं। गर्मियों के मौसम में यहाँ का मौसम बहुत ही सुखद होता है और आप अपनी पसंदीदा प्राकृतिक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। गर्मियों में मजखाली का मौसम सुखद होता है जिससे यह आदर्श स्थल बन जाता है।गर्मियों के मौसम में जब देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है तब यहाँ का मौसम काफी खुशनुमा रहता है और यहाँ का तापमान गर्मियों में भी अधिकतम 23 डिग्री ही रहती है।

यहां पर हर चीजों का आप आंनद उठाना चाहते हैं तो आपके लिए, मार्च से जुलाई का समय सबसे अच्छा समय होता है। लेकिन यदि आप बर्फ से ढकी पहाड़िया देखने और बर्फबारी देखने जाना चाहते हैं तो आपको दिसंबर से लेकर फरवरी तक का मौसम सबसे अच्छा होता है। इसके अलावा रानीखेत के आस पास घूमने के लिए पर्यटकों के लिए नैनीतालमसूरीदेहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे अनेकों स्थल मौजूद है जहाँ आप घूमने जा सकते है।

Majkhali - Ranikhet Tourist Places
Majkhali – Ranikhet Tourist Places

मजखाली रानीखेत कैसे पहुंचे? – How To Reach Majkhali Ranikhet In Hindi

उत्तराखंड के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल रानीखेत के पास होने के कारण Majkhali पहुंचने के लिए आपको सभी साधन आसानी से मिल जायँगे। आप यहाँ के प्रमुख आकर्षणों तक टैक्सी या बस से आसानी से पहुंच सकते हैं। अगर आप हवाई यात्रा से यहां पर आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यहां का सबसे करीबी एयरपोर्ट पन्तनगर एयरपोर्ट है जो कि रानीखेत से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ से आप बस द्वारा Bhalu Dam आसानी से पहुंच सकते है।

इसके अलावा अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो यहां का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है जो कि रानीखेत से लगभग 87 किलोमीटर की दूरी पर है, ट्रेन स्टेशन या हवाई अड्डे पर आने के बाद रानीखेत में जाने के लिए आप लोकल बस की सहायता ले सकते हैं, इसके अलावा आप ऑनलाइन टैक्सी बुक करवा सकते हैं। आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है।

उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल से मजखाली की दूरी –

  • नैनीताल से मजखाली (nainital to Majkhali distance) – 69 किलोमीटर
  • हल्द्वानी से मजखाली (Haldwani to Majkhali distance) – 94 किलोमीटर
  • काठगोदाम से मजखाली (Distance between Kathgodam and Majkhali)- 75 किलोमीटर
  • मजखाली से रानीखेत (Ranikhet to Majkhali distance) – 12 किलोमीटर
  • दिल्ली से मजखाली (Delhi to Majkhali distance)- 392 किलोमीटर
  • देहरादून से मजखाली (Dehradun to Majkhali distance)- 355 किलोमीटर
Majkhali Ranikhet
Majkhali Ranikhet

मजखाली क्यू प्रसिद्ध है?

मजखाली अपने हिमालय की शानदार प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने और खूबसूरत परिवेश के लिए उत्तराखंड पर्यटन में पसिद्ध है। इसके अलावा आप यहाँ पर प्राकृतिक खूबसूरती के साथ साथ ट्रेकिंग, हाइकिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं।

मजखाली के चारों ओर उत्तराखंड में घूमने की जगह कौन कौन सी है?

मजखाली के चारों ओर कई खूबसूरत गाँव और प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर पर्यटन स्थल हैं जैसे कि कालाधुंड, बैजनाथ, रानीखेत, और बीना। ये स्थल हरे भरे मैदानी इलाको, वन्यजीव और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध हैं।

मजखाली में ठहरने के लिए अच्छे होटल कहाँ है?

मजखाली में ही आपको कई होटल और धर्मशालाएँ मिलेंगी जो भिन्न भिन्न बजटों में (पीक सीजन अनुसार) हो सकती हैं। आपको आपके बजट और प्राथमिकताओं के आधार पर ठहरने का विचार करना चाहिए।

निष्कर्ष –

मजखाली एक ऐसा स्थल है जो आपको प्राकृतिक सौंदर्य, शांति, और आत्मा की शांति का अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। उत्तराखण्ड पर्यटन के दौरान आप मजखाली के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं और अपने आप को ध्यान और योग का आनंद दे सकते हैं और स्थानीय खाद्य का आनंद ले सकते हैं। ये एक ऐसा स्थल है जहाँ आप अपनी यात्रा की सबसे अद्वितीय अनुभवों में से कुछ का आनंद ले सकते हैं।

आशा करता हूँ मजखाली रानीखेत उत्तराखण्ड (Majkhali Ranikhet in hindi) के विषय में इस पोस्ट के माध्यम से जो जानकारी दी गई है वो आपको अच्छी लगी होगी। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से इस पोस्ट को साझा करे। मजखाली रानीखेत या उत्तराखण्ड (Uttarakhand Tourism In Hindi) के और किसी भी पर्यटन स्थल के बारे में कुछ भी जानकारी चाहिए या मेरी इस पोस्ट में आपको कुछ गलती दिखे तो कृपया कमेंट जरूर करें। – धन्यबाद

इसे भी देखे –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *