Neergarh Waterfall Rishikesh Uttarakhand

नीरगढ़ झरना ऋषिकेश – Neergarh Waterfall Rishikesh Uttarakhand – Famous Neergarh Waterfall In Hindi

Neergarh Waterfall Rishikesh Uttarakhand : उत्तराखण्ड का नाम सुनते ही लोगो के मन में खूबसूरत झरनो, डैम, नदी, पहाड़, प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थल और बहुत से पर्यटक आकर्षक स्थानों की याद आ जाती है। उत्तराखण्ड में कई खूबसूरत झरने कई खूबसूरत झरने स्थित है। इन्ही झरनो में नीरगढ़ झरना Uttarakhand Tourism साथ Rishikesh me ghumne ki jagah में एक विशेष स्थान रखता है। तो आज हम जानते है उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में स्थित सबसे प्रसिद्ध नीरगढ़ झरना ऋषिकेश (Neergarh Waterfall Rishikesh Uttarakhand) के बारे में जो चारो तरफ से हरे भरे जंगलो और पहाड़ो से घिरा होने के कारण एक अद्भुत प्रकिर्तिक नजारा प्रस्तुत करता है।

नीरगढ़ झरना में पर्यटक भारी संख्या में पिकनिक मानाने और बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनन्द लेने आते है। अगर आप भी यहाँ घूमने का प्लान बना रहे है तो आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है नीरगढ़ झरना कहां स्थित है?, नीरगढ़ झरना घूमने कब जाना चाहिए? नीरगढ़ झरना में प्रवेश शुल्क क्या है?नीरगढ़ झरना में क्या सावधानी बरतनी चाहिए? नीरगढ़ झरना कैसे पहुंचे? के साथ साथ Neergarh Waterfall के बारे में अन्य जानकारी –

नीरगढ़ झरना ऋषिकेश - Neergarh Waterfall Rishikesh Uttarakhand - Famous Neergarh Waterfall In Hindi
नीरगढ़ झरना ऋषिकेश – Neergarh Waterfall Rishikesh Uttarakhand – Famous Neergarh Waterfall In Hindi

नीरगढ़ झरना ऋषिकेश – Neergarh Waterfall Rishikesh Uttarakhand – Neergarh Waterfall In Hindi

भारत के देवभूमि कहे जाने वाले राज्य उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में स्थित नीरगढ़ झरना एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। ऋषिकेश का सबसे बड़ा झरना नीरगढ़ झरना को निर्झर ने के नाम से भी जाना जाता है। यह ऋषिकेश का बहुत ही महत्वपूर्ण झरना है यहां पर लगभग 3 झरने स्थित है और एक ऊंची पहाड़ी के ऊपर ही दिनों स्थित है। सबसे नीचे वाले झरने पर आपको बहुत सारे टूरिस्ट देखने को मिलेंगे यहां पर सालाना हजारों टूरिस्ट और लोकल लोग आते हैं और झरने पर बहुत सी वाटर एक्टिविटी करते हैं। सबसे नीचे वाले झरने पर आपको अधिक लोग इसलिए देखने को मिलेंगे क्योंकि यह सबसे सेफ झरना माना जाता है।

इस वाटरफॉल से ऊपर की तरफ ट्रैकिंग करने पर आपको लगभग आधा किलो मीटर ऊपर एक दूसरा वाटरफॉल दिखाई देगा जहां पर जाकर भी आप आनंद ले सकते हैं।यहां पर झरने तक जाने के लिए पक्की सड़क बनाई गई है इसलिए आपको अधिक समस्या का सामना नहीं करना होता। यह सड़क केवल सबसे नीचे वाले झरने तक ही जाती है अगर आप ऊपर ऊपर वाले जनों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैदल ही जाना होगा।

झरने के पास आपको कपड़े बदलने के लिए स्थान भी दिया जाता है क्योंकि यहां पर ज्यादातर लोग वाटर एक्टिविटी करने के लिए आते हैं और आप झरने में नहा कर मौज मस्ती कर सकते हैं। आसपास आपको कई दुकानें भी मिलती है जहां से आप जरूरी सामान को खरीद सकते हैं। यहां पर आप खाने पीने की चीजें भी खरीद सकते हैं।

झरने की खूबसूरती को निखारने के लिए यहां पर खड़े रहने के लिए स्थान भी दिया गया है। यह स्थान झरने से थोड़ा ऊपर की तरफ है और एक पुल कि आकृति में बनाया गया है जहां पर खड़े रहकर आप झरने को निहार सकते हैं। झरना बहुत ही खूबसूरत है और यहां का पानी बहुत ही साफ सुथरा है। पहाड़ियों के बीच से प्रकृति का नजारा बेहद ही मनोरम प्रतीत होता है। यह जगह बहुत ऊंचाई पर स्थित है इसलिए आसपास से छोटी पहाड़ियां ऊपर से बहुत ही खूबसूरत दिखाई देती है।

इस पहाड़ी पर दूसरे नंबर का वाटरफॉल सबसे खूबसूरत है। वैसे तो यहां पर कई वाटरफॉल है लेकिन नीचे से आते वक्त पहले दो वाटरफॉल ही सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं। दूसरा वॉटरफॉल सबसे बड़ा है। यहां पर पानी लगभग 3 पत्थरों के ऊपर से नीचे गिरता है इसलिए तीन झरने एक कतार में दिखाई देते हैं। यहां पर कई गानों की शूटिंग भी हुई हैकमजोर, और फोटोग्राफी के लिए यह बेहतरीन माना जाता है। अगर आप नीरगढ़ या ऋषिकेश में घूमने जा रहे हैं तो आपको इस झरने पर जरूर आना चाहिए।

नीरगढ़ झरना में प्रवेश शुल्क क्या है? – neer garh waterfall ticket price

नीर झरने की टिकट प्राइस कुछ इस तरह है कि बच्चों के लिए यहां पर ₹20 एडल्ट के लिए ₹30 और विदेशियों के लिए लगभग ₹50 टिकट प्राइस है। आपको नीचे फारेस्ट डिपार्टमेंट के ऑफिस से टिकट कलेक्ट करना होगा और इसके बाद पहाड़ी के ऊपर चढ़ाई के लिए जाना होता है। बिना टिकट अगर आप चढ़ाई करते हैं तो ऊपर जाने के बाद आपको नीचे से टिकट लेकर लाने को बोल दिया जाता है तो आपको वापस नीचे जाकर टिकट लेकर आना होगा।

नीरगढ़ वाटरफॉल में क्या सावधानी बरतनी चाहिए? – What are the precautions to be taken while visiting Neergarh Waterfall In Hindi

अगर आप नीरगढ़ वाटरफॉल घूमने जा रहे हैं तो आपको यहां जाने से पहले वहां की कुछ सावधानियों को विशेष रूप से जान लेना चाहिए जो आपकी यात्रा को सुरछित बना देंगे। झरने के आसपास काफी खतरनाक गड्ढे बने होते हैं जो चट्टानों के कटने से बनते हैं। पानी से ढके होने के कारण यह गड्ढे दिखाई नहीं पड़ता जो कई बार दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। सम्भव हो तो झरने के नीचे शान्त जलधारा में ही नहाये। पहाडो के किनारे पर खड़े होने से बचे और नीचे उतरने के लिए सुरछित ट्रैक का ही उपयोग करे।

Neergarh Waterfall - Rishikesh me ghumne ki jagah - uttarakhand tourist places in hindi
Neergarh Waterfall – Rishikesh me ghumne ki jagah – uttarakhand tourist places in hindi

नीरगढ़ वाटरफॉल के पास अन्य पर्यटन स्थल – Rishikesh me ghumne ki jagah Near Neergarh Waterfall In Hindi

  • राम झूला
  • लक्ष्मण झूला
  • त्रिवेणी घाट
  • वशिष्ठ गुफा
  • स्वर्ग आश्रम
  • नीलकंठ महादेव मंदिर
  • भरत मंदिर
  • कैलाश निकेतन मंदिर

नीरगढ़ वाटरफॉल घूमने का अच्छा समय – Best Time To Visit Neergarh Waterfall In Hindi

यदि आप नीरगढ़ वाटरफॉल ऋषिकेश की यात्रा करना चाहते हैं तो नीरगढ़ वाटरफॉल साथ साथ ऋषिकेश घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च और अप्रैल का होता है। लेकिन आप अगर राफ्टिंग और जंपिंग जैसा एडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं तब आपके लिए अक्टूबर से फरवरी तक का समय सबसे अच्छा समय रहता है । क्योंकि इस समय तापमान 19 डिग्री से 27 डिग्री के बीच रहता है। मार्च और अप्रैल में गर्मी के वजह से लोग शाम के समय पर्यटन का आनंद उठाते हैं। तो यदि आप गर्मी से बचना चाहते हैं तो आपके लिए अक्टूबर से फरवरी तक का समय सबसे अच्छा समय है।

नीरगढ़ वाटरफॉल कैसे पहुंचे? – How To Reach Neergarh Waterfall In Hindi

फ्लाइट से –

यदि आप फ्लाइट से Neergarh Waterfall जाते है तो देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा पहुंचकर वहाँ से टैक्सी द्वारा पहुंच सकते है। वहाँ से नीरगढ़ वाटरफॉल की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है।

ट्रेन से –

नीरगढ़ वाटरफॉल ट्रेन से जाने के लिए आपको ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंच कर नीरगढ़ वाटरफॉल के लिए टैक्सी या बस लेनी होगी।

बस से –

नीरगढ़ वाटरफॉल जाने के लिए आप ऋषिकेश बस स्टैंड उतर सकते है। ऋषिकेश बस स्टैंड के लिए आपको उत्तराखंड के साथ साथ  नैनीतालमसूरीदेहरादून, हरिद्वार, रानीखेत और हल्द्वानी जाने के लिए दिल्ली लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों से सीधा बस आपको मिल जाएगी।

Neergarh Waterfall - Rishikesh me ghumne ki jagah - uttarakhand Tourist places
Neergarh Waterfall – Rishikesh me ghumne ki jagah – uttarakhand Tourist places

हरिद्वार से ऋषिकेश कितनी दूर है?

हरिद्वार से ऋषिकेश की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। आप हरिद्वार से बस या ऑटो लेकर आप ऋषिकेश आसानी से पहुंच सकते है।

ऋषिकेश क्यू प्रसिद्ध क्या है?

ऋषिकेश को दुनिया की योग राजधानी ‘के नाम से जाना जाता है। ध्यान और योग सीखने दुनियाभर से पर्यटक यहाँ आते हैं। इसके अलावा भारत का सबसे पवित्र तीर्थस्थल ऋषिकेश अपने विख्यात आश्रमों और शान्त वातावरण के लिए भी विश्वप्रसिद्ध है।

आशा करता हूँ नीरगढ़ झरना ऋषिकेश (Neergarh Waterfall Rishikesh Uttarakhand) के विषय में इस पोस्ट के माध्यम से जो जानकारी दी गई है वो आपको अच्छी लगी होगी। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से इस पोस्ट को साझा करे। नीरगढ़ झरना ऋषिकेश या उत्तराखण्ड के और किसी भी पर्यटन स्थल के बारे में कुछ भी जानकारी चाहिए या मेरी इस पोस्ट में आपको कुछ गलती दिखे तो कृपया कमेंट जरूर करें। – धन्यबाद

इसे भी देखे –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *