Panchghagh Fall Jharkhand

पंच घाघ वाटरफॉल झारखण्ड – Panchghagh Fall Jharkhand In Hindi – Panchghagh Fall information in Hindi

Panchghagh Fall Jharkhand In Hindi : झारखण्ड का नाम सुनते ही लोगो के मन में खूबसूरत झरनो, डैम, नदी, पहाड़, प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक स्थल और बहुत से पर्यटक आकर्षक स्थानों की याद आ जाती है। झारखण्ड में कई खूबसूरत झरने होने के कारण रांची को “झरनों का शहर” भी बुलाया जाता है। इन्ही झरनो में लोध जलप्रपात Jharkhand Tourism  साथ Ranchi Best Tourist Places में एक विशेष स्थान रखता है। तो आज हम जानते है झारखण्ड के सबसे प्रसिद्ध पंच घाघ वाटरफॉल – Panchghagh Fall Jharkhand In Hindi के बारे में जो चारो तरफ से हरे भरे जंगलो और पहाड़ो से घिरा होने के कारण एक अद्भुत प्रकिर्तिक नजारा प्रस्तुत करता है।

पंच घाघ वाटरफॉल में पर्यटक भारी संख्या में पिकनिक मानाने और बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनन्द लेने आते है। अगर आप भी यहाँ घूमने का प्लान बना रहे है तो आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है पंच घाघ वाटरफॉल कहां स्थित है?, पंच घाघ वाटरफॉल घूमने कब जाना चाहिए? पंच घाघ वाटरफॉल में क्या सावधानी बरतनी चाहिए? पंच घाघ वाटरफॉल कैसे पहुंचे? के साथ साथ Panchghagh Fall के बारे में अन्य जानकारी –

पंच घाघ वाटरफॉल झारखण्ड - Panchghagh Fall Jharkhand In Hindi
पंच घाघ वाटरफॉल झारखण्ड – Panchghagh Fall Jharkhand In Hindi

पंच घाघ वाटरफॉल – Panchghagh Fall Jharkhand In Hindi – Panchghagh Fall information in Hindi

पंच घाघ एक खूबसूरत और प्राकृतिक पानी का झरना है। यह झरना रांची शहर से 50 किलोमीटर दूर चाईबासा रोड पर खूंटी जिले में स्थित है। जब आप रांची से सिमडेगा की तरफ जाते हैं तो यह खूबसूरत झरना आपको रास्ते में मिलता है। यहां पर पांच खूबसूरत झरने हैं जो कि एक कतार में लगे हुए हैं जिससे कि इलाके की खूबसूरती बहुत मनोरम प्रतीत होती है। यह पिकनिक के लिए बहुत ही जबरदस्त जगह है और ट्रैकिंग जैसी आउटडोर एक्टिविटी भी आसपास के इलाकों में हो सकती है। इस झरने को पंच घाघ झरना इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां पर 5 झरने एक साथ हैं।

यहां पर बहुत शानदार हरियाली है जिसको देखते मन नहीं भरता। मुख्य झरने से आ रही पानी की रेखा को स्वर्ण रेखा के नाम से जाना जाता है। यह पहाड़ियों में से प्राकृतिक तरीके से बहता हुआ एक झरना है। यह हिरनी जलप्रपात के पास में ही स्थित है अगर आप हिरनी जलप्रपात घूमने जा रहे हैं तो आपको पंच घाघ झरने पर जरूर आना चाहिए। पंच घाघ झरने के आसपास भूरे रंग के खूबसूरत पत्थर है और यह एक पथरीला इलाका है। पानी में अधिक मिट्टी ना होने के कारण झरने का पानी हमेशा साफ सुथरा रहता है और तालाब में पानी बिल्कुल क्रिस्टल क्लियर प्रतीत होता है।

यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आकर पिकनिक मना सकते हैं। इस झरने के पास ही एक पॉइंट व्यू का निर्माण किया गया है। यह रांची शहर के कुछ खूबसूरत इलाकों में से एक है। पंच घाघ झरने के बिल्कुल सामने एक खूबसूरत तालाब भी स्थित है जो कि झरने की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देता है। आपको इस तालाब में नहाते हुए बहुत से लोग मिल जाएंगे आप आसपास भारतीय आर्मी के जवानों से भी मिल सकते हैं जो कि इस इलाके में हमेशा तैनात रहते हैं। यहाँ बच्चो के खेलने के लिए एक मनोरंजन पार्क भी बना हुवा है।

Panchghagh Fall in Jharkhand Tourism
Panchghagh Fall in Jharkhand Tourism

पंच घाघ वाटरफॉल में क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

अगर आप पंच घाघ वाटरफॉल घूमने जा रहे हैं तो आपको यहां जाने से पहले वहां की कुछ सावधानियों को विशेष रूप से जान लेना चाहिए जो आपकी यात्रा को सुरछित बना देंगे। झरने के आसपास काफी खतरनाक गड्ढे बने होते हैं जो चट्टानों के कटने से बनते हैं। पानी से ढके होने के कारण यह गड्ढे दिखाई नहीं पड़ता जो कई बार दुर्घटना का कारण बन जाते हैं।

झरने के नीचे बने Swimming Pool में ही नहाये। पहाडो के किनारे पर खड़े होने से बचे और नीचे उतरने के लिए वहाँ बनी सीढ़ियों का प्रयोग करे। घने जंगल और पहाड़ी छेत्र होने के कारण वहाँ जंगली जानवर भी बहुत होते है इसलिय वहाँ सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही घूमना सुरछित होगा।

पंच घाघ वाटरफॉल में प्रवेश शुल्क क्या है?

पंच घाघ वाटरफॉल में घूमने के लिए झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा एक व्यक्ति का 8 रु प्रवेश शुल्क और बाइक के लिए पर्किंग शुल्क 10रु और कार के लिए 25रु लिया जाता है। इस शुल्क के द्वारा झारखंड पर्यटन विभाग यहाँ का विकास कार्य कराती है।

पंच घाघ वाटरफॉल घूमने का अच्छा समय – Best Time To Visit Panchghagh Fall In Hindi

यदि आप रांची के पास स्थित खूबसूरत पंच घाघ वाटरफॉल घूमने के लिए जाना चाहते है तो हम आपको बता दे की यहाँ घूमने के लिए सर्दियों का समय आदर्श माना जाता है। गर्मियों के समय में भी यहाँ का वातावरण खुशनुमा ही रहता है। जनवरी से अप्रेल के बीच यहाँ पानी का स्तर सामान्य रहता है जो देखने में काफी खुबसूरत लगता है। मानसून के समय में भी आप यहाँ पर बने View Point से पंच घाघ वाटरफॉल के अद्भुत नज़ारे को देख सकते है।

पंच घाघ वाटरफॉल के पास अन्य पर्यटन स्थल – Tourist Places Near Panchghagh Fall In Hindi

पंच घाघ वाटरफॉल झारखण्ड
पंच घाघ वाटरफॉल झारखण्ड

पंच घाघ वाटरफॉल कैसे पहुंचे? – How To Reach Panchghagh Fall In Hindi

फ्लाइट से –

यदि आप फ्लाइट से Panchghagh Fall जाते है तो रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचकर वहाँ से टैक्सी द्वारा आसानी से पहुंच सकते है। बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से Panchghagh Fall लगभग 50 किलोमीटर दूर है। आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है।

ट्रेन से –

पंच घाघ वाटरफॉल ट्रेन से जाने के लिए आपको रांची जंक्सशन पहुंच कर पंच घाघ वाटरफॉल के लिए टैक्सी या बस लेनी होगी। रांची जंक्सशन से Panchghagh Fall लगभग 57 किलोमीटर दूर स्थित है। आप Amazon से किफायती कीमत पर ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है।

बस से –

बस से पंच घाघ वाटरफॉल जाने के लिए आप रांची के बिरसा मुंडा बस टर्मिनल उतर सकते है वहाँ से आप नेतरहाट होते हुए लोध जलप्रपात पहुंच सकते है। पंच घाघ वाटरफॉल से रांची की दूरी लगभग 54 किलोमीटर दूर है।

पंच घाघ वाटरफॉल कहाँ है?

पंच घाघ वाटरफॉल झारखण्ड राज्य के रांची शहर से 50 किलोमीटर दूर चाईबासा रोड पर खूंटी जिले में स्थित है।

क्या पंच घाघ वाटरफॉल जाना सुरक्षित है?

पंच घाघ वाटरफॉल जाना पूरी तरह सुरक्षित है। झरने के नीचे बने Swimming Pool में ही नहाये। पहाडो के किनारे पर खड़े होने से बचे और नीचे उतरने के लिए वहाँ बनी सीढ़ियों का प्रयोग करे। घने जंगल और पहाड़ी छेत्र होने के कारण वहाँ जंगली जानवर भी बहुत होते है इसलिय वहाँ सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही घूमना सुरछित होगा।

पंच घाघ वाटरफॉल किस नदी पर बना है?

पर्किर्त की गोद बसा पंच घाघ वाटरफॉल बनई नदी से निकलने वाले पांच झरनो से मिलकर बना है।

आशा करता हूँ पंच घाघ वाटरफॉल झारखण्ड – Panchghagh Fall Jharkhand In Hindi के विषय में इस पोस्ट के माध्यम से जो जानकारी दी गई है वो आपको अच्छी लगी होगी। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से इस पोस्ट को साझा करे। पंच घाघ वाटरफॉल या और किसी भी पर्यटन स्थल के बारे में कुछ भी जानकारी चाहिए या मेरी इस पोस्ट में आपको कुछ गलती दिखे तो कृपया कमेंट जरूर करें। – धन्यबाद

इसे भी देखे –  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *