पतरातू घाटी झारखण्ड – Patratu Valley Jharkhand In Hindi
Patratu Valley Jharkhand In Hindi : “झारखण्ड की शान” कहा जाने वाला पतरातू घाटी अपने हरे भरे वातावरण, पहाड़ी सुंदरता, और बांध के लिए प्रसिद्ध है। यह घाटी चरो तरफ से पहाड़ो घिरे पतरातू नामक गांव में स्थित है। घने जंगलो और खनिजों के लिए झारखण्ड भारत का बेहद महत्वपूर्ण राज्य है जो अपने प्रकिर्तिक सुंदरता के लिए पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है। पतरातू घाटी झारखंड के पूर्व में स्थित है जहाँ आप शांति और सुकून के साथ प्रकिर्तिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं। आपको यहाँ कई दुर्लभ प्रजाति के प्रवासी पंछी भी देखने को आसानी से मिल जायँगे।
पतरातू घाटी समुन्द्र तल से लगभग 1300 फीट की ऊंचाई पर रामगढ़ जिले के पतरातू नामक गांव में स्थित है जिसे घाटी नगर भी कहते है। इस गांव के चारो तरफ हरे भरे पहाड़ और घने जंगल है। इस खूबसूरत और घुमावदार वैली का निर्माण इन पहाड़ो को काटकर किया गया है। यहाँ के हरे-भरे जंगलों से घिरे घुमावदार सड़को का आकर्षण पर्यटकों को और भी लुभाता है। शहर की भीड़ भाड़ से दूर शांत प्रकिर्तिक वातावरण में भारी संख्या में लोग पिकनिक के लिए आते है। प्रकृति प्रेमियो के लिए यह जगह एक आदर्श पर्यटन स्थल है।
यदि आप साहसिक गतिविधियों (Adventure) के शौक़ीन है तो बता दे आप यहाँ ट्रैकिंग, हैकिंग जैसी एक्टिविटी का आनन्द भी ले सकते है। शर्दियो में लोग यहाँ आकर कैंपिंग करके पिकनिक मनाना जयदा पसंद करते है। साहसिक गतिविधियों के अलावा आप यहाँ पास में स्थित पतरातू झील और नलकार्नी नदी के खूबसूरत नजरो का आनंद लेने भी ट्रैकिंग करके जा सकते है। घने वन, नदी, झील और शांत वातावरण वाले इस घाटी में घूमकर आप निश्चित ही एक अलग मन की शांति का अनुभव करेंगे।
पतरातू डैम – Patratu Dam Jharkhand
पतरातू घाटी के पास पतरातू थर्मल पावर प्लांट की जल आपूर्ति के लिए एक पतरातू बांध भी बना हुवा है। 81 वर्ग मील भंडारण छमता वाले इस बांध में नलकार्नी नदी और आस पास के की पहाड़ियों के झरने से जल इक्कठा किया जाता है। सर्दियों के मौसम में इस बांध के पास भारी संख्या में लोग पिकनिक के लिए आते है। इस बांध के पास बने झील में आप बोटिंग का आनंद भी ले सकते है। इस बांध के पास ही एक प्राचीन मंदिर पंचवाहिनी भी है जिसका एक धार्मिक महत्व है। नलकार्नी नदी के जल से भरने के कारण इस बांध को “नलकार्नी बांध” भी कहा जाता है।
और पढ़े – रांची में घूमने के 15 खूबसूरत पर्यटन स्थल और उनकी जानकारी
पतरातू घाटी में घूमने का अच्छा समय – Best Time To Visit Patratu Valley In Hindi
यदि आप रांची के पास स्थित खूबसूरत पतरातू घाटी घूमने के लिए जाना चाहते है तो हम आपको बता दे की यह घूमने के लिए सर्दियों का समय (अक्टूबर से फरवरी) आदर्श माना जाता है। हलाकि पहाड़ी छेत्र होने के कारण यहाँ ठण्ड अधिक होती है लेकिन फिर भी यह समय पर्यटन के अनुकूल रहता है। मानसून के मौसम में भी आप यहाँ की यात्रा कर सकते है क्यू कि इस समय यहाँ की हरियाली अपने चरम पर होती है। लेकिन पहाड़ी घुमावदार रास्ता होने की वजह से आपको अत्यधिक सावधानी अपनानी होगी।
गर्मियों में यहाँ के भूभाग काफी गर्म हो जाते है जिस कारण गर्मियों में यह सुबह और शाम के समय जाना ही अच्छा रहता है। इस समय पहाड़ी के पीछे से निकलते और छिपते सूरज के अलौकिक दृश्य को देखना एक अद्भुत अनुभव होता है।
पतरातू घाटी के पास अन्य पर्यटन स्थल – Tourist Places Near Patratu Valley In Hindi
- टैगोर हिल
- दशम जलप्रपात
- लोध जलप्रपात (Burha Ghagh Waterfall)
- हुंडरू जलप्रपात
- पंच घाघ वॉटरफॉल
- नक्षत्र वन
- फन कैसल वाटर पार्क
- रॉक गार्डन
- तोपचांची झील
- रांची लेक
- बिरसा जूलॉजिकल पार्क
- जगन्नाथ मन्दिर
- अंगराबादी मंदिर
- नेतरहाट
- निचला घाघरी जलप्रपात
पतरातू घाटी कैसे पहुंचे? – How To Reach Patratu Valley In Hindi
फ्लाइट से –
यदि आप फ्लाइट से जाते है तो रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचकर वहाँ से टैक्सी द्वारा Tagore Hill पहुंच सकते है। बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से Patratu Valley लगभग 40 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा आप गया हवाई अड्डे से भी जा सकते है वहाँ से इस घाटी की दूरी लगभग 130 किलोमीटर दूर है। आप amazon से किफायती कीमत पर टिकट बुक कर सकते है।
ट्रेन से –
पतरातू घाटी ट्रेन से जाने के लिए आपको रांची जंक्सशन पहुंच कर पतरातू घाटी के लिए टैक्सी या बस लेनी होगी। रांची जंक्सशन से पतरातू घाटी लगभग 35 किलोमीटर दूर पतरातू गांव के पास स्थित है। इसके अलावा आप यहाँ से 30 किलोमीटर दूर रामगढ़ रेलवे स्टेशन और लगभग 40 किलोमीटर दूर हजारीबाग रेलवे स्टेशन से टैक्सी द्वारा Patratu Valley पहुंच सकते है।
बस से –
बस से टैगोर हिल जाने के लिए आप रांची बस स्टैंड उतर सकते है जो पतरातू घाटी से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा आप रामगढ़ बस स्टैंड और हजारीबाग बस स्टैंड पहुंचकर आसानी से Patratu Valley पहुंच सकते है।
पतरातू घाटी क्यों जाएं ?
चरो तरफ से पहाड़ो से घिरे हरे भरे वातावरण, पहाड़ी सुंदरता वाले पतरातू घाटी में आप शांति और सुकून के साथ प्रकिर्तिक सौंदर्य का आनंद लेने जा सकते है।
पतरातू घाटी और पतरातू डैम किस राज्य में स्थित है?
पतरातू घाटी और पतरातू डैम झारखण्ड राज्य में स्थित है।
पतरातू थर्मल पावर प्लांट की स्थापना कब हुई?
पतरातू थर्मल पावर प्लांट की स्थापना लगभग 1960 में हुई।
आशा करता हूँ पतरातू घाटी झारखण्ड – Patratu Valley Jharkhand In Hindi के विषय में इस पोस्ट के माध्यम से जो जानकारी दी गई है वो आपको अच्छी लगी होगी। आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से इस पोस्ट को साझा करे। पतरातू घाटी झारखण्ड या और किसी भी पर्यटन स्थल के बारे में कुछ भी जानकारी चाहिए या मेरी इस पोस्ट में आपको कुछ गलती दिखे तो कृपया कमेंट जरूर करें। – धन्यबाद
इसे भी देखे –
- झारखंड के 10 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Best 10 Tourist Places In Jharkhand In Hindi
- रांची के 15 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Ranchi Best Tourist Places In Hindi
- टैगोर हिल घूमने की पूरी जानकारी – Tagore Hill Ranchi Jharkhand
- तमिलनाडु में घूमने के शीर्ष 10 पर्यटन और दर्शनीय स्थल
- पश्चिम बंगाल के सबसे ज्यादा लोकप्रिय जगह की जानकारी
- देवभूमि उत्तराखण्ड में घूमने की अद्भुत सुंदरता वाली जगह
- उड़ीसा के 10 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Famous Tourist Places In Odisha