Top 10 Places To Visit In Lucknow In Hindi : हमारे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार , हमारे इस नए लेख में हम लखनऊ के दर्शनीय स्थल और प्रसिद्ध जगह घूमने की संपूर्ण जानकारी देंगे। इसलिय आपसे अनुरोध है कि हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें तथा अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे।
नवाबों का शहर लखनऊ – City of Nawabs Lucknow In Hindi
Tourist Places In Lucknow In Hindi : भारत के राज्य उत्तर प्रदेश जिसकी राजधानी लखनऊ गोमती नदी के किनारे बसा हुआ है जिसे कबाब और नवाबों का शहर भी कहते है। लखनऊ अपने अद्भुत साहित्य, संस्कृति, वास्तुकला और नबाबी ठाठ बाट के लिए लोगो में आकर्सक का केंद्र बना हुवा है। इसके कई भव्य स्मारकों से पता चलता है कि नवाबों की पूर्व राजधानी लखनऊ कभी एक कलात्मक केंद्र था।
लखनऊ’कुछ रिसर्च और कहने के अनुसार भारत के सबसे खुश रहने वाले शहर में ये हमारा लखनऊ दूसरे नंबर पर आता है। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है और देश का 11 वां सबसे बड़ा शहर भी है। लखनऊ को नवाबों का शहर और वर्तमान में “बागों का शहर”भी कहा जाता है। यह अपने शाही भोजन और नवाबों के इतिहास के लिए भी प्रसिद्ध है। आइए जानते हैं लखनऊ के कुछ मशहूर जगह के बारे में जहां वर्ष भर लाखों लोग पर्यटन करने आते हैं।
लखनऊ का इतिहास – History Of Lucknow In Hindi
कहते हैं इसकी कहानी रामायण काल से लक्ष्मण जी से जुड़ी है। लक्ष्मण जी ने गोमती नदी के किनारे लक्ष्मणपुर नाम से नगर बनाया था जिससे इसे लखनपुर नाम पड़ा था। प्राचीन काल में कौशल राज्य का भाग था। मुगल शासन के दौरान 18 वीं शताब्दी में अवध के नबाब ने लखनऊ को अपनी राजधानी बनाया।
राजधानी बनने के बाद इसे संगीत, कला, नृत्य, हस्तशिल्प आदि सहित सभी क्षेत्रों में विकसित किया गया। बाद में 1850 में अवध के अंतिम नवाब वाजिद अली शाह से ब्रिटिश सरकार ने बिना युद्ध किए ही अवध को अधिग्रहण कर लिया।
लखनऊ के मुख्य पर्यटक स्थल – Best Tourist Places in Lucknow
Top 10 Places To Visit In Lucknow In Hindi
लखनऊ का ऐतिहासिक स्मारक बारा इमामबाड़ा – Imambara Lucknow history in hindi
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बना बारा इमामबाड़ा एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा हाल माना जाता है। यह ऐतिहासिक धरोहर जो संपूर्ण भारत में प्रसिद्ध है और इस खूबसूरत इमारत को आसफुद्दौला ने मरहूम हुसैन अली की शहादत की याद में निर्माण कराया था। जिसमें 1754 मज़दूर ने काम शुरू किया और 14 वर्षों में ईरानी निर्माण शैली की बनी यह सुंदर इमारत बन कर तैयार हुई।
यहां पर आपको घूमने में लगभग 2 घंटे तो जरुर लग सकते हैं क्योंकि यहां आपको घूमने के लिए घंटाघर ,भूल भुलैया ,पिक्चर गैलरी , गार्डन बावली और रूमी गेट जैसी शानदार चीजें देखने को मिलेगी। जिसमें प्रवेश करने के लिए आपको मात्र 50₹ शुल्क देना होगा। तो यह धरोहर आप अपने लखनऊ के घूमने वाले स्थलों में शामिल करें।
इसे पढ़ना ना भूले – शिमला की कुछ खूबसूरत और ठंडी जगह की जानकारी और फोटो
लखनऊ का प्रसिद्ध लखनऊ चिड़ियाघर – Lucknow Me Paryatan Sthal Lucknow Zoo In Hindi
लखनऊ स्टेशन से 3.8 किलोमीटर बनारसी बाग पर स्थित यह चिड़ियाघर जहां अनेको पशु और पक्षियों और विलुप्त प्राय पक्षियों को भी को आप आसानी से देख सकते हैं। लखनऊ चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल टाइगर, व्हाइट टाइगर, लायन, वुल्फ, ग्रेट पाइड हॉर्नबिल, गोल्डन तीतर और सिल्वर तीतर जैसे अनेक प्रकार के जीव जंतु जैसे सरीसृप वर्ग ,पक्षी वर्ग, स्तनधारीयो का प्राकृतिक आवास में देखा जा सकता है।
नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन के नाम से प्रसिद्ध यह चिड़ियाघर 29 हेक्टेयर में फैला है। जिसको 1921 में वेल्स के राजकुमार हिज रॉयल हाइनेस की यात्रा की यादगारके रूप में स्थापित किया गया था। इसमें स्थित है खूबसूरत झील जिसमें पर्यटक पैडल बोट का पूरा आनन्द लेते हैं। यहां पर आप रेलगाड़ी और हाथी की सवारी का मजा ले सकते हैं। तो यदि आपको पशु पक्षियों में रुचि है तो लखनऊ की आपकी लिस्ट में ये चिड़ियाघर शामिल करना ना भूलें ।
लखनऊ का अंबेडकर मेमोरियल पार्क – Ambedkar Memorial Park In Lucknow In Hindi
भारतीय संविधान के पिता बीआर अंबेडकर को समर्पित यह पार्क एक सार्वजनिक पार्क है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी द्वारा वर्ष 2008 में यह पार्क बनवाया गया जिसके अन्दर सैंकड़ों हाथियों की बहुत सुंदर मूर्तियां मौजूद हैं। यह पार्क गोमती नदी के किनारे लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बना है।
यह खूबसूरत पार्क जिसके पूरे स्मारको का निर्माण गुलाबी पत्थरों से किया गया है। इसकी बहुत ही शानदार कारीगिरी और वास्तुकला जो रात में पार्क में लगी लाइट्स में और भी मनमोहक और सुंदर दिखाई पड़ती है। यहाँ बॉलीवुड के अनेक फिल्मों और अनेक संगीत की वीडियो का रिकॉर्डिंग अक्सर होती रहती है। इस पार्क में हर वर्ष बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती भी बहुत धूमधाम से मनाई जाती है।
सआदत अली खान का मकबरा लखनऊ – Saadat Ali Khan Maqbara In Lucknow In Hindi
अवध के छठवें सम्राट शहादत अली खान और उनकी बेगम का यह मकबरा लखनऊ के केंद्र कैसरबाग में स्थित है। इंडो-इस्लामिक वास्तुकला शैली में बने इस मकबरे का निर्माण एक विशाल गुंबद के साथ किया गया था। बादामी चूना ईटों से बने इस इमारत में अत्यंत खूबसूरत और प्रभावशाली चित्रकारी वास्तुकला को देखकर अचंभित हो जाएंगे।
शतरंज की तरह प्रतीत होता मुख्य मकबरा काले व सफेद संगमरमर से निर्मित है। नवाब स्थापत्य कला के अत्यंत प्रेमी सहादत अली खान के शासनकाल में केसर बाग इलाके से लेकर दिलकुशा कोठी तक अनेक इमारतों का निर्माण हुवा।
लखनऊ की मरीन ड्राइव – Marine Drive In Lucknow In Hindi
मुंबई के प्रसिद्ध मरीन ड्राइव के नाम पर लखनऊ में गोमती नदी से सटी एक सड़क ( शानदार पट्टी ) है जो लखनऊ आने वालों की सबसे पसंदीदा जगहों में से प्रमुख है। मरीन ड्राइव पर संध्या काल के समय चाँद की रौशनी में यहां की खूबसूरती देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहती है।
युवाओं के बीच यह प्रातः काल भ्रमण करने, साइकिल चलाने, जोगिंग करने, के लिए प्रमुख रूप से प्रसिद्ध है। पिकनिक और फैमिली गैदरिंग के लिए सायंकाल के समय लोग यहां आते हैं और लुफ्त उठाते हैं।
लखनऊ का प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्रा पार्क – Janeshwar Mishra Park In Lucknow In Hindi
लखनऊ के गोमती नगर में स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा और सुन्दर पार्क है। जनेश्वर मिश्रा पार्क को बहुआयामी पर्यावरण और मनोरंजक हरे रंग के रूप में बनाया गया है जो की पक्षियों, छोटे जानवरों, मछलियों, उभयचरों और यहां तक कि कीड़ों और पक्षियों की कई प्रजातियों स्थायी निवास स्थान के रूप में सियोजित रहेगा। यह पार्क जो लगभग 375 एकड़ में फैला है यह अगस्त 2012 में बनना शुरू हुआ जो अगस्त 2014 में कार्य पूरा हुआ।
यहां पर 40 एकड़ में बनी कृत्रिम झील है जो यहां आने वालों को बहुत लुभाती है। यहां इस खूबसूरत झील में आप बोटिंग का पूरा आनन्द ले सकते हैं। यहां पर भारतीय सेना का विमान मिग 21 भी आने वाले दर्शकों के लिए रखा गया है। मानवता और प्रकृति के बीच प्रेम को बढ़ावा देने वाला यह स्थल पर्यटकों की लिस्ट में जरूर शामिल होता है।
लखनऊ में देखने लायक जगह साइंस सिटी – Saince City In Lucknow In Hindi
साइंस सिटी के अंदर देश विदेश की अनेकों प्रकार की टेक्नोलॉजी को बहुत सुन्दर तरह से प्रस्तुत किया गया है। लखनऊ के अलीगंज इलाके में बने इस पार्क में ब्रह्मड और मेडिकल साइंस से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं।
यहां बने 1 संग्रहालय में मानव के जीवन का विकास तथा और भी साइंस से जुड़ी जानकारी यहां आसानी से आपको मिल सकती है। तो यदि आप को विज्ञान और तकनीकी साइंस में रुचि है तो आप अपनी लिस्ट में ये जगह अवश्य शामिल करें जो आपको बहुत सी जानकारी और मनोरंजन प्रदान करेगी।
लखनऊ में घूमने की जगह आनंदी वॉटर पार्क – Aanandi Watar Park In Lucknow In Hindi
इंद्रा नहर के पास बने इस वाटर पार्क में आप कई वॉटर एक्टिविटी और फन राइट्स का आनंद ले सकते हैं। यदि आपको वाटर एक्टिविटी यानी स्विमिंग जैसी चीज़ों में रुचि है तो ऐतिहासिक स्थलों और मन्दिर को घूमने के बाद यह जगह आपको बहुत ही आकर्षण और खूबसूरत लगेगी।
जहां पर आपको टिकट लेने पर स्विमिंग के लिए कॉस्टयूम, लाकर, नाश्ता आदि उपलब्ध होगी। और यह कि फन राइट्स और समुद्री लहरें प्रमुख रूप से आकर्षण का केन्द्र है। तो आप लखनऊ घूमने के बाद यहां शांति से स्विमिंग का मजा ले सकते हैं और राइडस कर सकते हैं।
लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थल भूल भुलैया – Bhul Bhulaya In Lucknow In Hindi
यह पर्यटकों को आकर्षित करने वाली प्रमुख जगहों में से है जो इमामबाड़े में स्थित है इस भूल भुलैया में अन्दर जाने के हजारों दरवाजे हैं पर बाहर आने का एक ही रास्ता है। कमाल की कल्पना और कारीगरी से बनी यह इमारत अन्जान व्यक्ति को भ्रम में डाल देंती है जिससे वो भटक जाते है और बाहर नही निकल पाते।
याद रखें कि अन्दर जाए तो किसी गाइड को साथ ले जाएं जिससे इस स्थान का पूरा आनंद ले सकें आप। तो बिना इस जगह की यात्रा के शायद आपकी लखनऊ यात्रा अधूरी है।
लखनऊ घूमने की जगह ब्रिटिश रेजीडेंसी – British Residency In Lucknow In Hindi
लखनऊ के इस शानदार जगह पर भारत के स्वतंत्रता सेनानियों ने आज़ादी के लिए जो सहर्ष किया तो उनकी शहादत और अमर गाथा इस रेसीडेंसी के हर कोने में गूंजती है। आसफुद्दौला ने वर्ष 1780 में यह शानदार इमारत बनवाई थी जिस पर 1857 में पहली स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजो ने अपना कब्जा कर लिया और तब से यह ऐतिहासिक इमारत रेसीडेंसी के नाम से जानी जाने लगी। अब एक खंडहर में तब्दील इस इमारत के पास में 1857 के विद्रोह के समय मारे गए कई अंग्रेजो की कब्रे है।
लखनऊ में घूमने की शानदार जगह रूमी दरवाजा – Rumi Darvaja In Lucknow In Hindi
बेहतरीन कलाकारी और सुन्दर नक्काशी का जीता जागता उदाहरण ये है रूमी दरवाजा जिसे आशिफ उद्धोला ने बनवाया था। यह 60 फीट ऊंचा दरवाजा है जिससे इमामबाड़ा में प्रवेश किया जाता है। इस विशालकाय दरवाजे की खासियत यह है कि इसका निर्माण बिना लकड़ी और लोहे के किया गया है। इस दरवाजे की शिल्पकला बहुत ही आकर्षक और शानदार है यह लखनऊ की एक ऐतिहासिक धरोहर है।
लखनऊ में घूमने की अच्छी जगह गोमती नदी नौका विहार – Nouka Vihar In Gomti Nadi Lucknow In Hindi
अगर आप नौकाविहार यानी वोटिंग के शौकीन हैं तो लखनऊ के पवित्र यह गोमती नदी में नाव की सवारी का भरपूर आनन्द ले सकते हैं। बोट के मजे लेने के साथ यहां तट पर 15 अगस्त 1957 में बने शहीद स्मारक को भी देख सकते हैं जो स्वतन्त्रता सेनानियों की याद में बनाया गया है।
लखनऊ में घूमने की अन्य जगह –
- सिकंदर बाग़
- ड्रीम वर्ल्ड वाटर एम्यूजमेंट पार्क
- कठौता झील
- शाही बावली
- सफदर बारादरी
- हाथी पार्क
- चंद्रिका देवी मंदिर
- नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
- 1857 मेमोरियल म्यूजियम रेजीडेंसी
- फन रिपब्लिक मॉल
- कैसरबाग पैलेस
- छतर मंजिल
लखनऊ के प्रसिद्ध बाजार – Best Bazar In Lucknow In Hindi
ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के साथ साथ लखनऊ अपने शॉपिंग बाजारों के लिए भी प्रसिद्ध है। लखनऊ के बाजारों में खरीददारी करने भारी संख्या में लोग हर साल आते है। अमीनाबाद मार्केट, आलमबाग मार्केट, लवलेन बाजार, जनपथ बाजार और हजरतगंज मार्केट आदि से आप लखनऊ यात्रा के दौरान खरीददारी कर सकते हैं।
लखनऊ कैसे पहुंचें – How To Reach Lucknow In Hindi
तो यदि आप लखनऊ आना चाहते हैं तो आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग से भी आ सकते हैं। लखनऊ का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल अमौसी हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, चंडीगढ़, बैंगलोर आदि से कई एयरलाइनों की मदद सेअच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
यदि आप ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते है तो लखनऊ का सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन चारबाग भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से भारतीय रेलवे द्वारा कई मेल और सुपरफास्ट ट्रेनें प्रदान की गई है। अगर आप बस से यात्रा करना चाहते है तो आप भारत के सभी प्रमुख बड़े शहरों से लखनऊ के लिए अच्छी और सस्ती बसे रेड बस के माध्यम से उपलभ्ध है।
यहां आकर आप घूमने का आनन्द लेने के लिए आसान और सस्ते 2 विकल्प हैं जिससे आप अपने ट्रिप का मजा ले सकते हैं। पहला लखनऊ टूरिस्ट बस जो शहर के भीतर के प्रमुख 8 पर्यटन स्थलों का दर्शन कराती है और दूसरा है रेंटल बाइक।
लखनऊ स्थानीय भोजन – Famous Food Of Lucknow In Hindi
हर तरह के भारतीय भोजन लखनऊ में आप को आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन यहाँ का गलौटी कबाब और बिरयानी सबसे प्रसिद्ध है। इनके अलावा स्वादिष्ट व्यंजन में आप शरमल, नाहरी और कुलचा, खीर, जलेबियाँ, चाट, कोफ्ता, समोसा, कुल्फी, पेठा, कचौरी आदि अनगिनत चीजों के स्वाद का लुप्त लेना न भूलें।
लखनऊ जाने का सबसे अच्छा समय क्या है – Best Time To Visit Lucknow In Hindi
सर्दियों का मौसम लखनऊ में घूमने के लिए सबसे आदर्श माना जाता है। नवंबर से मार्च तक का मौसम सुखद और दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने के लिए सबसे उपुक्त रहेगा। गर्मियों के मौसम में यात्रा करने से बचना चाहिए क्योकि लखनऊ में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है जिसकी वजह से आपको बहुत साडी परेशानी का सामना करना पड सकता है।
लखनऊ की फोटो गैलरी – Lucknow Images
लखनऊ क्यू प्रसिद्ध है ?
कई शताब्दियों तक उत्तर भारतीय संस्कृति का केंद्र रहा लखनऊ ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है। शहर अपने शिष्टाचार, आतिथ्य, जटिल कढ़ाई, सुंदर उद्यान, कथक और संगीत घरानो लिए भी प्रसिद्ध है।
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी कब बनी ?
तत्कालीन गवर्नर नरसंहार कोर्ट बटलर ने 1935 ईस्वी में प्रदेश की राजधानी इलाहाबाद से बदलकर लखनऊ में स्थापित की।
अवध का अंतिम शासक कौन था ?
नवाब वाजिद अली शाह 1850 तक
इसे पढ़ना ना भूले – दिल्ली में घूमने वाले प्रमुख स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी
आपको ये जानकारी अच्छी लगीं तो प्लीज शेयर करें और कमेन्ट करें। आपकी यात्रा शुभ और मंगलमय हो।
Nice One