टैगोर हिल रांची झारखण्ड – Tagore Hill Ranchi Jharkhand – Tagore Hill In Hindi – Ranchi Famous Places 01

Tagore Hill Ranchi Jharkhand
Tagore Hill Ranchi Jharkhand

टैगोर हिल रांची झारखण्ड – Tagore Hill Ranchi Jharkhand

Tagore Hill Ranchi Jharkhand : झारखंड के रांची जिले में स्थित टैगोर हिल चारो तरफ से प्राकृतिक खूबसूरती से घिरी एक पहाड़ी है। यह पहाड़ी अल्बर्ट एक्का चौक से 3 और शहर से लगभग 5 कीमी दूर स्थित है। ‘मोहराबादी हिल’ के नाम से भी प्रसिद्ध यह पहाड़ी समुन्द्र तल से लगभग 320 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस पहाड़ी के ऊपर एक मंदिर भी बना हुवा है जो अपनी शानदार वास्तुकला के कारण लोगो में कौतुहल पैदा करता है। इस मन्दिर से रांची शहर के खूबसूरत नजारो को आसानी से देखा जा सकता है।

टैगोर हिल से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देखने में बहुत ही अद्भुत और मनमोहक लगता है जिसे देखने के लिए यहाँ पर्यटक भारी संख्या में यहाँ आते है। इस पहाड़ी का वातावरण बेहद शांत, नैसर्गिक और खुशनुमा रहता है जहाँ जाकर मन को एक अलग ही शांति का अनुभव होता है। खुशबूदार फूल और घने वनो के बीच में आप यहाँ ट्रैकिंग भी कर सकते है। टैगोर हिल पर बने मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको लगभग 200 सीढिया चढ़कर जाना होगा। लेकिन वहाँ पहुंचने के बाद खूबसूरत प्रकिर्तिक वातावरण को देखकर निश्चित ही आपकी सारी थकान दूर हो जायगी।

Tagore Hill Ranchi Famous Places

टैगोर हिल का अपना ऐतिहासिक महत्तव भी है जो टैगोर परिवार से संबंधित है। टैगोर हिल पहले भारत के राष्ट्रवादी कवि रवीन्द्र नाथ टैगोर के बड़े भाई ज्योतिंद्र नाथ का विश्रामालय था फिर बाद में ये उनका आश्रम रहा। अपनी पत्नी की आत्महत्या के बाद ज्योतिंद्रनाथ टैगोर ने वैरागी जीवन जीना शुरू कर दिया। उन्होने इस पहाड़ी पर एक मंदिर बनवाया और यही रहने लगे। 4 मार्च सन 1925 को यही पर उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी याद में आज भी 4 मार्च को श्रद्धांजलि कार्यक्रम होता है जिसे स्प्रिंग उत्सव कहा जाता है।

हलाकि नोबल पुरुस्कार विजेता कवि रवीन्द्र नाथ टैगोर के नाम पर इस पहाड़ी का नाम टैगोर हिल रखा गया। इस पहाड़ी का शान्त और खुशनुमा वातावरण रवीन्द्र नाथ जी को बहुत प्रिय था उन्होंने यहाँ बैठकर ही अनेक कविताए लिखी। टैगोर हिल के पास ही रामकृष्ण मिशन आश्रम और दिव्य ज्ञान सेंटर भी स्थित है। Tagore Hill को झारखण्ड का ऐतिहासिक धरोहर माना जाता है।

और पढ़े – रांची में घूमने के 15 खूबसूरत पर्यटन स्थल और उनकी जानकारी

टैगोर हिल के पास अन्य पर्यटन स्थल – Tourist Places Near Tagore Hill In Hindi

टैगोर हिल कैसे पहुंचे? – How To Reach Tagore Hill Ranchi In Hindi

फ्लाइट से –

यदि आप फ्लाइट से जाते है तो रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पहुंचकर वहाँ से टैक्सी द्वारा Tagore Hill पहुंच सकते है। बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से टैगोर हिल लगभग 15 किलोमीटर दूर है। आप amazon से किफायती कीमत पर टिकट बुक कर सकते है।

ट्रेन से –

टैगोर हिल ट्रेन से जाने के लिए आपको रांची जंक्सशन पहुंच कर टैगोर हिल के लिए टैक्सी या बस लेनी होगी। रांची जंक्सशन से टैगोर हिल लगभग 9 किलोमीटर दूर मोहराबादी नामक जगह पर स्थित है।

बस से –

बस से टैगोर हिल जाने के लिए आपको रांची के खाद्घारा बस स्टैंड उतरना होगा। यह बस अड्डा टैगोर हिल से लगभग 7 5 किलोमीटर दूर स्थित है।

Tagore Hill In Hindi

टैगोर हिल क्यों प्रसिद्ध है?

Tagore Hill Ranchi Jharkhand

टैगोर हिल रांची के मोराबादी इलाके में स्थित एक लोकप्रिय स्थल होने के साथ साथ भारत के राष्ट्रवादी कवि और नोबल पुरस्कार विजेता रवीन्द्र नाथ टैगोर से जुड़े होने के कारण प्रसिद्ध है।

टैगोर हिल में कितनी सीढ़ियां हैं?

समुन्द्र तल से लगभग 300 मीटर ऊँचे टैगोर हिल के शीर्ष तक पहुंचने के लिए 253 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। मोराबादी

टैगोर हिल का दूसरा नाम क्या है?

Tagore Hill Ranchi Jharkhand

टैगोर हिल का दूसरा नाम मोहराबादी हिल या मोराबादी हिल है जो रांची के मोराबादी नामक जगह पर स्थित होने की वजह से पड़ा।

टैगोर हिल का पिनकोड क्या है?

टैगोर हिल मोराबादी का पिनकोड 834008 है।

इसे भी देखे –  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *