हैल्लो दोस्तो, आइये जानते हैं भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल कश्मीर में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह के बारे में जहाँ पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों का आनंद लेने जा सकते है। आपको बता दें, की कश्मीर परिवार के साथ साथ हनीमून में यहाँ आकर पहाड़ों पर चढंकर, सुन्दर घाटियों को घूमकर और बर्फ़बारी में बहुत सारी पिक्चर क्लिक करके इस खास ट्रिप को ज़िन्दगी का खूबसूरत यादगार पल बना सकते है।
कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खुबसूरत जगह Top 10 Tourist Places In Kashmir In Hindi
Kashmir In Hindi – हिमालय की गोद में बसा और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए कश्मीर भारत के पर्यटक स्थलों की सूचि में सबसे प्रसिद्ध है। धरती का स्वर्ग कही जाने वाली यह जगह हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा है। देवदार और ऊंचे पेड़ों के हरे भरे जंगल, बर्फ की सफेद चादर यहां आने वाले पर्यटकों को नई दुनिया का अहसास दिलाते हैं।
बुलर झील जोकि एशिया की साफ़ पानी की सबसे बड़ी झील है यह कश्मीर में ही स्थित है। कश्मीर में कुछ प्रमुख धार्मिक स्थल जैसे अमरनाथ, वैष्णो देवी मन्दिर और मुस्लिमों का पवित्र हजरत बल देखने लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। यहां बर्फबारी के साथ कई एक्टिविटीज जैसे स्कीइंग ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग का आनन्द भी ले सकते हैं।
कश्मीर का सबसे खुबसूरत जगह श्रीनगर – Beautiful Place Of Kashmir Shrinagar In Hindi
कश्मीर घाटी के मध्य में 1700 मीटर ऊंचाई पर बसा श्रीनगर कश्मीर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। श्रीनगर अपनी डल झील की सुन्दरता और विभिन्न मन्दिरों के लिए भी प्रसिद्ध है यहां आपको कश्मीरी हस्तशिल्प ,सूखे मेवे और परंपरागत हाउसबोट का लुत्फ उठा सकते है। अगर आप श्रीनगर घूमने जा रहे हैं तो शिकारा की सवारी का आनंद आप को मंत्रमुग्ध कर देती है।
आप यहां शंकराचार्य मन्दिर, डाजिकम राष्ट्रीय उद्यान, मुगल गार्डन , खीर भवानी मंदिर , निशात बाग और सिक्खों का प्रमुख गुरुद्वारा चटटी पदशाही घूम सकते हैं। संगमरमर से बनी सफ़ेद मस्जिद हजरतबल मुस्लिम समुदाय का पवित्र स्थान है। जहाँ हजरत मुहम्मद का बाल संग्रहीत हुआ था यहां का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।
कश्मीर में घूमने की जगह पहलगाम – Kashmir Tourism in Hindi Pahalgam
पहलगाम का शाब्दिक अर्थ है चरवाहों का गांव कश्मीर के अनंतनाग जिले से 45 किमी दूर लीटर नदी पर स्थित पहलगाम एक लोकप्रिय पर्वतीय स्थल है। खूबसूरत प्राकृतिक झीलें, घने जंगलों, फूलो और घास के हरे भरे मैदानों से घिरा यह स्थान अमरनाथ यात्रा के दौरान का सबसे खूबसूरत पड़ाव है।
आप यहां बेताब और अरु घाटियों की यात्रा के साथ घुड़सवारी कैनोइंग और कैंपिंग का आनन्द ले सकते हैं। पूरे साल यहां का मौसम खुशनुमा बना रहता है लेकिन यदि आप बर्फबारी देखने का आनंद लेना चाहते हैं तो नवंबर से जनवरी के बीच यहां की यात्रा करें। पहलगाम देवदार चीड़ जैसे शंकुधारी वनों के लिए भी प्रसिद्ध है ।
इसे पढ़ना ना भूले – शिमला की कुछ खूबसूरत और ठंडी जगह की जानकारी और फोटो
कश्मीर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग – Kashmir Tourist Places Gulmarg In Hindi
फूलो के प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध गुलमर्ग कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित एक आकर्षण और अद्भुत हिल स्टेशन है। समुद्र तल से 2730 मीटर ऊंचा यह हिल स्टेशन अपने हरे भरे ढलानो, एशिया का सबसे ऊंचा रोपवे गोंडोला लिफ्ट, पीर पंजाल पर्वत श्रेणी का स्की एरिया, दुनिया का सबसे ऊंचा गोल्फ कोर्स, बर्फ से ढके पहाड़, विलुप्त होते जानवर का आवासऔर वेरीनाग जल प्रवाह के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं।
हनीमून के शीर्ष स्थानों में शुमार और प्रमुख एडवेंचर हब के लिए यह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। गुलमर्ग में स्थित अल्पाथार झील जो की चीड़ और देवदार जैसे पेड़ों से घिरी है और इसका पानी जून तक बर्फ ही बना रहता है।
कश्मीर का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लेह लद्दाख – Tourist Places In Kashmir Leh Ladakh In Hindi
लद्दाख काराकोरम और हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा होने के कारण पृथ्वी पर स्वर्ग की तरह प्रतीत होता है। जांस्कर, श्योक और सिंधु नदियों का क्रिस्टल से भी साफ जल बहुत ही आकर्षण और मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है। ठंड का मौसम आते ही यह जगह बर्फ की चादर ओढ़ लेती है जिसे देखने पर्यटक भारी मात्रा में आते रहते हैं।
प्राकृतिक का अजूबा कही जाने वाली चुम्बकीय पहाड़ी जो गुरुत्वाकर्षण को नहीं मानती और वाहनों को नीचे से ऊपर की ओर खींचती है लोगो को आस्चर्यचकित कर देती है। यहाँ आप पहाड़ों के बीच नदियों में रिवर राफ्टिंग ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर ट्रेकिंग, पहाड़ों के बीच कैम्पिंग और ऊबड़ खाबड़ पहाड़ों पर बाइक चलाने का आनन्द भी ले सकते हैं। पर्यटक यहां बने सुन्दर और प्राकृतिक झीलों के किनारे और बर्फ से बनी गुफाओं में रुकने का यादगार अनुभव लेना नहीं भूलते।
कश्मीर में घूमने लायक खूबसूरत जगह सोनमर्ग – Best Places to Visit in Kashmir Sonmarg In Hindi
सोनमर्ग बर्फ से भरे मैदानों, शांत झीलों और राजसी ग्लेशियरों से घिरा कश्मीर का एक खूबसूरत शहर है। समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर और श्रीनगर से लगभग 70 किमी दूर स्थित यह शहर अपने अद्भुत और एक प्राकृतिक सुंदरता के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बसंत ऋतु आने पर यह शहर सुंदर फूलों से ढका होने के कारण सुनहरा दिखाई पड़ता है और इसी कारण इसे सोनमर्ग( सोने के मैदान) नाम दिया गया।
यहां की दूधिया सफेद रंग की चोटियों पर सूर्योदय के समय जब प्रकाश पड़ता है तो एक अद्भुत और प्रभावशाली दृश्य दिखाई पड़ता है। यहां पहुंचने पर आप खूबसूरत झीलों, दरों, बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों, अल्पाइन पेड़ो से घिरे जंगलों और देवदार के हरे भरे जंगलों को देख कर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
इसे भी देखे – ऊटी में घूमने वाली ठंडी और खूबसूरत स्थान
कश्मीर में घूमने की खूबसूरत जगह पटनीटॉप – Tourist Places in Kashmir Patnitop In Hindi
पटनीटाप मनोरम दृश्यों, हिमालय की बर्फीली चोटियों और अंतहीन मैदानों के साथ प्राकृत के अद्भुत नजारों का अनुभव करने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थान है। ‘पाटन द तालाब’ जिसे बाद में पटनीटाप कहा जाने लगा इसका शाब्दिक अर्थ है ‘राजकुमारी का तालाब’। समुद्र तल से 2024 मीटर ऊंचा यह स्थान अपने औषधीय गुण वाले खूबसूरत झरनों के लिए विख्यात है।
यहां बर्फीले पहाड़ से गिरते झरनों का साफ और बर्फीला पानी, भारत की सबसे लंबी सुरंग, सफ़ेद संगमरमर के पत्थरों से बना बुध अमरनाथ मन्दिर, खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा सनसार झील और नत्थाटाप पहाड़ी से हिमालय और शिवालिक जैसी पर्वत श्रृंखला का अद्भुत दृश्य देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यहां बर्फबारी के साथ कई एक्टिविटीज जैसे स्कीइंग ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग का आनन्द भी ले सकते हैं।
कश्मीर में देखने योग्य जगह पुलवामा – Famous tourist places in Kashmir Pulwama In Hindi
श्रीनगर जिले का एक खूबसूरत शहर पुलवामा अपने प्राकृतिक झरनों,सेब के मनमोहक बगीचों और हरी भरी घाटियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। कश्मीर का दूधा- कुल कहा जाने वाला यह शहर अपने प्राकृतिक दृश्यों के साथ विभिन्न मन्दिरों और अपने समृद्ध संस्कृति के लिए पर्यटकों में लोकप्रिय है।
गर्मियों के मौसम में पर्यटक यहां ट्रैकिंग और पर्वतारोहण का आनन्द लेने भारी संख्या में आते हैं इस समय यहां भारत के सभी हिस्सों की अपेक्षा गर्मी बहुत ही कम रहती है। जो घूमने के लिए खुशनुमा होता है।सर्दियों में यहां स्नोबोर्डिंग और आइस स्केटिंग का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। कश्मीर का चावल का कटोरा कहा जाने वाला पुलवामा अपने सेव,बादाम,अखरोट,चेरी और केसर के लिए भी जाना जाता है।
कश्मीर का प्रसिद्ध धार्मिक जगह कुपवाड़ा – Kashmir Ka Prasidh Paryatan Sthal Kupwara In Hindi
कश्मीर की सुन्दरता का प्रतीक कुपवाड़ा श्रीनगर से लगभग 90 किमी दूर स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। अल्पाइन पहाड़, हरी भरी घास से भरे मैदान और बहता साफ पानी कुपवाड़ा की प्राकृतिक खूबसूरती में 4 चांद लगाते हैं। अप्रैल से अक्टूबर तक यहां जाकर आप लोलाब घाटी, कमर रेशी और साधु गंगा के अद्भुत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। पीर पंजाल और शम्सबरी पर्वतों से घिरा और 5300 मीटर ऊंचाई पर स्थित कुपवाड़ा का अपना ऐतिहासिक महत्व है। इसे कश्मीर का ताज भी कहा जाता है ।
कश्मीर का प्रमुख पर्यटन स्थल बालटाल घाटी – Beautiful Place Of Kashmir Baltal Valley In Hindi
कश्मीर में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बालटाल घाटी सोनमर्ग से 15 किमी दूर सिंधी नदी के तट पर स्थित है। समुद्र तल से 2743 मीटर ऊंचाई पर स्थित यह स्थान यहां आने वाले पर्यटकों के साथ साथ ट्रैकर्स और एडवेंचर के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए पर्यटक ज्यादातर गर्मियों के समय यहां आकर बर्फ और सुखद मौसम का आनंद उठाते हैं। बर्फ से ढके पहाड़ों और उनके आस पास फैले हरे भरे मैदान यहां का प्रमुख आकर्षण है। भगवान शंकर के भक्तों के लिए सबसे पवित्र अमरनाथ यात्रा का प्रारम्भ करने के लिए बालटाल घाटी प्रथम शिविर के रूप में भी जानी जाती है।
कश्मीर का प्रमुख धार्मिक स्थल अमरनाथ – Famous Pilgrimage Site of Kashmir Amarnath In Hindi
भगवान शिव के भक्तों के लिए अमरनाथ गुफा सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है तीर्थों का तीर्थ कहे जाने वाले इस स्थान पर माता पार्वती को भगवान शंकर के अमृरतवके रहस्य को बताया था इस गुफा में बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्माण स्वयं होता है इसीलिए इसे स्वयंभू हिमानी शिवलिंग कहा जाता है। आषाढ़ पूर्णिमा से लेकर सावन के पूरे महीने तक एक लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं डेढ़ 100 फुट परिधि वाले इस गुफा में पर्व की बूंदे गिरती रहती है जैसे ही 10 फीट लंबा शिवलिंग का निर्माण होता है।
कश्मीर का प्रसिद्ध निशात बाग – Nishat Garden In Kashmir In Hindi
श्रीनगर शहर में डल झील के किनारे स्थित निशात बाग मुग़ल बाग़ों में सबसे बड़ा बाग है। सरू के पौधे, चिनार वृछ और अनेक विलुप्त प्रजातियों के फूलो को यहाँ संरचित किया गया है। बड़े से लॉन, सुंदर फव्वारों, सीढ़ीदार उद्यान और खूबसूरत फूलों के लिए यह बगीचा बहुत लोकप्रिय है।खुशियों का बगीचा कहे जाने वाले इस बगीचे के पीछे गोपी तीर्थ एक खूबसूरत झरना है। गार्डन ऑफ ब्लिस के नाम से प्रसिद्ध इस बगीचे के आस पास मुग़लकाल के बहुत से खंडहर देखने को मिलते है।
इसे भी देखे – गोवा के 10 बेहतरीन पर्यटक स्थल TOP 10 TOURIST PLACE IN GOA
कश्मीर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Kashmir In Hindi
धरती की खुबसूरत जगहों में से एक कश्मीर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाने का सबसे आदर्श समय अप्रैल से जून तक का होता है। गर्मियों के मौसम में जब देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है तब यहाँ का मौसम काफी खुशनुमा और ठंढा रहता है। गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर पर्यटक कश्मीर गर्मियों में आना पसंद करते है।
सर्दियों के दौरान कश्मीर में भारी बर्फबारी होती है जिसके कारण यहां का तापमान बहुत ही कम हो जाता है। और यहां के रास्ते बर्फ से ढक जाते हैं इसलिए सर्दियों में कश्मीर जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा आप बरसात में भी कश्मीर का दौरा कर सकते हैं।
कश्मीर का प्रसिद्ध भोजन – Food Available In Kashmir Tourism In Hindi
कश्मीर सुन्दर वादियों और प्रकिर्तिक सुंदरता के अलावा अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी उतना ही प्रसिद्ध है। बिना प्याज या लहसुन के बनाया कश्मीरी पंडितों का शाकाहारी भोजन और तिब्बत और विदेशी प्रभाव वाला मुस्लिम घरों में लोकप्रिय मांसाहारी भोजन दोनों मिलते है। मीठे पुलाव, घेवर की स्वादिष्ट मिठाईयां, कश्मीरी चाय, कश्मीरी ग्रेवी, मोमोज और मटन, चिकन और कश्मीरी पुलाव यहाँ के प्रमुख व्यंजन है। कश्मीरी लोग मिठाइयाो और कहवा (एक चाय ) के बहुत शौकीन होते है।
कश्मीर की यात्रा में कहा रुके – Where To Stay In Kashmir In Hindi
वैसे तो धरती का शवर्ग कश्मीर में घूमने पूरे साल भर देश और विदेशी से पर्यटक भारी संख्या में आते रहते हैं। वैसे तो कश्मीर में रुकने के लिए भरी संख्या मे होटल हैं लेकिन आप श्रीनगर के आसपास रुक सकते हैं जिससे आपको यहां घूमने में आसानी होगी। यहां आपको 800 से लेकर हाई प्रोफइल वाले महगे होटल मिल जाते हैं।
कश्मीर कैसे पहुंचे – How To Reach Kashmir In Hindi
आप कश्मीर फ्लाइट, ट्रेन या सड़क मार्ग किसी से भी आसानी से पहुंच सकते हैं। यदि आप हवाई जहाज से जाना चाहते है तो लगभग 15 किमी दूर यहाँ का सबसे निकटम हवाई अड्डा श्रीनगर में है। यह हवाई हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, चंडीगढ़, बैंगलोर आदि से कई एयरलाइनों की मदद सेअच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
यदि आप ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते है तो कश्मीर का सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन जम्मू तवी भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से भारतीय रेलवे द्वारा कई मेल और सुपरफास्ट ट्रेनें प्रदान की गई है। अगर आप बस से यात्रा करना चाहते है तो आप भारत के सभी प्रमुख बड़े शहरों से कश्मीर के लिए अच्छी और सस्ती बसे रेड बस के माध्यम से उपलभ्ध है।
कश्मीर की फोटो गैलरी – Kashmir Image
हैल्लो दोस्तो आज हमने जाना कश्मीर के 10 प्रसिद्ध पर्यटक स्थल Top 10 Famous Tourist Place In Kashmir के बारे में जहाँ आप अपने घरवालो और दोस्तो के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते है। इस पोस्ट के बारे में कुछ और जानकारी चाहते है तो कृपया कमेंट करे। धन्यवाद
Super 👍
Super
Nyc
Nice place
Nice
My wish
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.